Screen Recording Black Screen Problem Fix Karne ki Jankari

Hindi Tech Guru
0

Welcome to My Latest How to fix Screen Recording Black Screen Problem in Hindi Article. अगर आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड करते हो और रिकॉर्डिंग के बाद आपकी वीडियो में Black Screen आती है तो मेरा आज का यह वीडियो आप लोगो के लिए है. अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को Screen Recording Black Screen Problem Fix Karne ki Jankari देने वाला हु.

Screen Recording Black Screen Problem Fix Karne ki Jankari
Screen Recording Black Screen Problem Fix Karne ki Jankari

Screen Recording Black Screen Kya Hai?

आजकल हर कोई मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करता है।  और अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा ही हम लोग बहुत साड़ी ऐसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है. जिसका इस्तेमाल करके हमे बहुत कुछ सिखने को मिलता है. बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन भी है जिसमे वीडियो के द्वारा हम लोग कुछ सीखते है. और उन वीडियो को हम रिकॉर्ड करके अपने पास रखना चाहते है. ताकि जरूरत के टाइम हम उन वीडियो को दुबारा देख सके. लेकिन जब हम उनकी रिकॉर्डिंग करते है तो वो ब्लैक स्क्रीन की होती है.

Screen Recording Black Screen Problem Fix Karne ki Jankari

हम में से बहुत से लोग अपने मोबाइल फ़ोन पर मौजूद किसी एप्लीकेशन की एक्टिविटी को रिकॉर्ड करते होंगे। जैसे की Paytm एप्लीकेशन हो गयी या Google Pay एप्लीकेशन हो गयी. लेकिन जब भी हम इन एप्लीकेशन की एक्टिविटी को रिकॉर्ड करते है तो उसमे भी ब्लैक स्क्रीन आ जाती है.

आजकल बहुत सारी एप्लीकेशन ऐसी है जिनका हम स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते और ना ही उनकी रिकॉडिंग कर सकते है. क्युकी यह कम्पनिया अपनी एप्लीकेशन के अंदर इस फीचर्स को डिसेबल करके रखती है. अब कैसे हम उन एप्लीकेशन को रिकॉर्ड करके जिन्हे रिकॉर्ड करने पर ब्लैक स्क्रीन आती है. या फिर स्क्रीनशॉट लेने पर ब्लैक स्क्रीन हो जाता है. तो आप बहुत ही आराम से किसी भी एप्लीकेशन की रिकॉडिंग कर सकते है और स्क्रीनशॉट भी ले सकते है.          

चलिए अब देखते है कि आखिर हम किस तरह मोबाइल के अंदर होने वाली रिकॉडिंग के Black Screen Recording error को फिक्स करेंगे। अगर आप Screen Recording Black Screen Problem Fix करना चाहते है तो आपको यहाँ क्लिक करके App Cloner नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा। जिसका इस्तेमाल करके आप ब्लैक स्क्रीन एरर को फिक्स कर सकते है.

  • Application डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करिये। और ओपन करिये 
  • एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपके सामने आपके मोबाइल की सभी एप्लीकेशन आपको दिखने लगती है. 
  • अब आप उस एप्लीकेशन को सलेक्ट करिये जिसमे आपको रिकॉडिंग करने पर समस्या आ रही है.
  • एप्लीकेशन सलेक्ट करने के बाद आपके सामने बहुत सारे फीचर्स खुल जाते है. सबसे पहले आप Name वाले विकल्प पर क्लिक करके एप्लीकेशन का कुछ भी नाम रख दीजिये।
  • इसमें बाद Change icon color को सलेक्ट करके आइकॉन का कलर सेट कर दीजिये। ताकि आपको पता रहे जिस एप्लीकेशन का क्लोन आप बना रहे हो वो कौन सी एप्लीकेशन है.
  • इसके बाद निचे आपको Display options पर क्लिक करना है अब आपको बिच में एक Allow screenshots का एक बटन दिखाई देगा उसे आपको ऑन करना है. Allow screenshots on करने के बाद back आईये।
  • अब आपको Media options वाले बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद इसमें आपको Hide screen mirroring वाले बटन को on कर देना है. बस आपको इतना ही करना है अब आप बैक आएंगे।
  • अब आपको सबसे निचे Cloning options दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है. और इसके अंदर आपको Hide from Cloned apps वाले ओप्संस को On करना है, इसके बाद इसी के निचे Local broadcasts & services वाले विकल्प को भी on करना और ठीक इसके निचे  Local activities वाले बटन को भी on करना है. बस आपको इतना ही करना है. अब आप back का बटन दबा कर बैक आ जाइये।     
  • अब सबसे ऊपर आपको right ✔️ का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करिये। अब आपकी उस एप्लीकेशन का क्लोन बनाना शुरू हो जायेगा जिसमे आपको रिकॉडिंग करने में समस्या आ रही है.
  • एप्लीकेशन का क्लोन बन जाने के बाद उसे अपने मोबाइल में इस्टॉल करिये। और अब उस एप्लीकेशन के अंदर आप कुछ भी रिकॉडिंग करिये उसमे कोई भी Black स्क्रीन नहीं आएगी।

तो आप इस तरह बहुत ही आराम से उन एप्लीकेशन की एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकते हो जिनके अंदर ब्लैक स्क्रीन का एरर आता है. सेटिंग करने के बाद भी अगर आपकी समस्या का हल नहीं होगा तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके इंस्टाग्राम पर कॉन्टेक्ट कर सकते है. 

Best Software Lock Software ki Jankari Hindi Me

Windows 11 me Android App Kaise Run Kare

Post a Comment

0Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!