Google Passkeys ki Jankari | अपनी जीमेल आईडी पर लगाइए ताला

Hindi Tech Guru
0

Google Passkeys ki Jankari. अपनी जीमेल आईडी पर लगाइए ताला. ये ताला शब्द आपको कुछ अचीब सा लग रहा होगा। लेकिन अब जमाना ऐसा ही आ गया है. कि आपको अपनी जीमेल आईडी पर भी ताला लगाना होगा। ताकि कोई हैकर आपका पासवर्ड ना देख सके. गूगल की नयी सर्विस से अब आप अपनी जीमेल आईडी में ताला बहुत ही आराम से लगा सकते हो.

Google Passkeys ki Jankari
Google Passkeys ki Jankari

Google Passkeys ki Jankari 

हमारा जीमेल अकाउंट हमारा एक ऐसा अकाउंट है. जो हमारी ज़िंदगी का वो हिस्सा बन गया है. जिस हिस्से के बिना हम अधूरे है. हमारा सभी ऑनलाइन डाटा, हमारी कमाई सब जीमेल के द्वारा ही होती है. अगर आपका जीमेल कोई हैक कर लेगा तो फिर आपकी ज़िंदगी 0 हो जाती है. मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हु. क्युकी लास्ट Year जब मेरा जीमेल अकाउंट हैक होवा था. तब मुझे ऐसा ही लगा था, कि मेरी ज़िंदगी में सब कुछ खतम हो गया है. मेरी सालो की मेहनत को कोई पलभर में चुरा कर ले गया था. बहुत दुख होता है जब हमारा जीमेल अकाउंट कोई हैक कर लेता है.

तो इसलिए जीमेल अकाउंट हमारी ज़िंदगी का वो हिस्सा है. जिसे हमे हैकर की नजर से बचा कर रखना है. जीमेल अकाउंट को सेफ रखने के लिए गूगल के अंदर भी बहुत से फीचर्स है. जिसका इस्तेमाल हम लोग सालो से करर्ते आ रहे है. लेकिन हैकर इतने ज्यादा स्मार्ट हो गये है. वो गूगल के सभी फीचर्स को बायबास करके जीमेल अकाउंट हैक कर लेते है. चाहे वो आपका 2 step verification हो या किसी और तरह की सेफ्टी। ऐसे आजकल बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर आते है. जिनका इस्तेमाल करके हैकर आपकी जीमेल का पासवर्ड देख लेते है. और आपका अकाउंट 2 step verification से बायपास करके हैक कर लेते है.

गूगल को भी इस बात की जानकारी है. कि उसका अकाउंट 100% सेफ नहीं होता 2 step verification ऑन करने के बाद भी. तो ऐसे में गूगल नए नए सेफ्टी के फीचर्स लाता रहता है. ताकि यूजर को ज्यादा से ज्यादा फीचर्स मिले अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए. हाली ही में Google Passkeys नाम का एक नया फीचर्स लाया है. जिसका इस्तेमाल आप सभी को जरूर करना चाहिए। 

आखिर ये Google Passkeys फीचर्स क्या है. और इसका इस्तेमाल करके हमारा अकाउंट कैसे सेफ होगा। आपको याद होगा जब मेरा अकाउंट हैक हुवा था. तो मैंने एक security key के बारे में बताया था. वो एक ऐसी security key है. जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी जीमेल आईडी को 100% रख सकते है. लेकिन यह security key थोड़ी महंगी है. जिसकी वजह से हर कोई इसे खरीद नहीं पाता। गूगल का Passkeys कुछ कुछ इसी से मिलता जुलता है.       

अपनी जीमेल आईडी पर लगाइए ताला

security key का इस्तेमाल करने के बाद आपका अकाउंट इसी security key के द्वारा खुलता है. और Passkeys का इस्तेमाल करने के बाद भी आपका अकाउंट फिंगरप्रिंट के द्वारा खुलेगा। मान लीजिये अगर आपने अपने अकाउंट में Passkeys एनेबल किया है. और किसी को आपका पासवर्ड मालूम है. तो जैसे ही वो पासवर्ड डालेगा। वैसे ही अकाउंट लॉगिन करने के लिए फिंगरप्रिंट का ओप्संस आपके फ़ोन पर आएगा। जब तक आप फिंगरप्रिंट नहीं लगाएंगे। तब तक आपका अकाउंट लॉगिन नहीं होगा। है न बढ़िया फीचर्स।

चलिए अब देखते है कि आखिर इस Google Passkeys को कैसे एक्टिवेट करे. Google Passkeys को एक्टिवेट आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से कर सकते हो.

  1. Google Passkeys एक्टिवेट करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन में जीमेल आईडी लॉगिन करिये। और सबसे ऊपर प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करिये।  
  2. अब आपको Manage your Google Account वाले ऑपसन्स पर क्लिक करना है.
  3. इसके बाद आपको Security वाले ओप्संस पर क्लिक करके सबसे निचे Passkeys का एक ओप्संस दिखाई देगा। उस पर क्लिक करिये।
  4. अब आपके सामने पासवर्ड डालने का विकल्प आएगा। अपना पासवर्ड डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करिये। 
  5. अब आपके सामने Use Passkeys का बटन आएगा। उस पर क्लिक करके Done पर क्लिक करिये। बस आपका काम हो गया है. और आपके अकाउंट पर Google Passkeys एक्टिवेट हो गया है.     

इस तरह आप बहुत ही आराम से Google Passkeys को एक्टिवेट करके अपने अकाउंट को सेफ रख सकते हो.               

Post a Comment

0Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!