Telegram Features in Hindi टेलीग्राम क्या है और इसके फीचर्स की जानकारी

Hindi Tech Guru
6

Telegram Kya hai or Telegram ke Features Kya hai टेलीग्राम का नाम आजकल इसलिए लिया जा रहा है क्युकी हाल ही में Whatsapp पर एक नोटिफिकेशन आया था जो की हमारे डाटा से जुड़ा था. व्हाट्सप्प की यह नयी सर्विस या नोटिफिकेशन बहुत से लोगो को पसंद नहीं आ रहा है जिसकी वजह से अब लोग व्हाट्सप्प को छोड़कर Telegram पर शिफ्ट हो रहे है. मेरा आज का यह आर्टिकल Telegram Features in Hindi टेलीग्राम क्या है और इसके फीचर्स की जानकारी से जुड़ा है. जिसमे मैं आपको Telegram Features की पूरी जानकारी हिंदी में दूंगा।

Telegram Features in Hindi
Telegram Features in Hindi

internet की दुनिया में ऐसी बहुत सी Application है जिसके माध्यम से आप चेटिंग कर सकते हो. व्हाट्सप्प के बाद अगर सबसे ज्यादा जिस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है वो है Telegram. टेलीग्राम एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत से फीचर्स ऐसे मिलते है जो आपको व्हाट्सप्प के अंदर देखने को नहीं मिलते। यही कारण है आज के टाइम में अधिकतर यूजर्स टेलीग्राम एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करते है.

Telegram Features in Hindi टेलीग्राम क्या है और इसके फीचर्स की जानकारी 

व्हाट्सप्प के द्वारा दिए गए न्यू नोटिफेक्शन के बाद अधिकतर यूजर्स ने व्हाट्सप्प को डिलीट करना शुरू कर दिया है. टेलीग्राम एक फ्री एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप चेटिंग कर सकते है. और किसी भी फोटो वीडियो या किसी भी तरह की कोई भी फाइल बहुत ही आराम से शेयर कर सकते हो. इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें आपके द्वारा की गयी चैट किसी भी सर्वर पर सेव नहीं होती। इस एप्लीकेशन में आप अपना खुद का चैनल भी बना सकते हो. मेरे द्वारा भी एक चैनल टेलीग्राम एप्लीकेशन के अंदर बनाया गया है. जिसे आप यहाँ क्लिक करके Join कर सकते हो. अभी में टेलीग्राम पर एक्टिव नहीं हु. लेकिन जल्दी ही मैं इसमें एक्टिव हो जाऊंगा। तो आप मेरे साथ जुड़े रहे.

Telegram Application का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा है तो आप भी पीछे ना रहे. तुरंत ही अपना अकाउंट टेलीग्राम में खोलिये। और चेटिंग करने का नया अंदाज प्राप्त करके क्युकी इस एप्लीकेशन में आपको स्टीकर शेयर करने का विकल्प भी मिलता है. चलिए अब हम बात कर लेते है टेलीग्राम के उस फीचर्स की जिसकी जानकारी आप सभी लोगो को होनी चाहिए।

Telegram Features in Hindi

  1. Whatsapp की तरह इसे आप अपने मोबाइल नंबर से ओपन कर सकते है.
  2. एक से ज्यादा प्रोफाइल का Features आपको इस एप्लीकेशन के अंदर देखने को मिल जाता है.
  3. आपके द्वारा की गयी चेटिंग किसी भी सर्वर पर save नहीं होती। इसमें आपको सीक्रेट चैट की सुविधा मिलती है.
  4. Telegram app को आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हो. 
  5. Telegram app के माध्यम से आप Telegram channel के साथ साथ Telegram group भी बना सकते हो. 
  6. Telegram channel या Telegram group को आप कस्टमाइज करके काफी सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हो.
  7. Telegram group में किसी के द्वारा शेयर किये जा रहे लिंक को आप स्टॉप कर सकते हो.
  8. Telegram app के द्वारा आपको कालिंग करने की सुविधा भी मिलती है.
  9. Google Drive की तरह Telegram App के अंदर आप अपनी बड़ी से बड़ी फाइल भी अपलोड करके उसका लिंक share कर सकते हो. 
  10. इस एप्लीकेशन के द्वारा आप 1.5 GB तक की फाइल भी share कर सकते हो.
  11. इस अप्प के द्वारा आप फोटो वीडियो डॉक्युमनेट कुछ भी share कर सकते हो.
  12. Telegram में आपको Night mode ka feature भी मिलता है.   

Telegram Features ki jankari Hindi में आपको मिल ही गयी है. इसके आलावा और भी फीचर्स है जो आपको इस एप्लीकेशन के अंदर देखने को मिल जाते है. अब आपके मन में टेलीग्राम से जुड़े कुछ सवाल भी आ रहे होंगे। आपके कुछ सवालों के जवाब मैं आपको निचे देता हु.

Q&A Telegram Features 

What is the function of telegram?

Ans- Telegram is a Chatting app just like WhatsApp and you can download it from the google play store.

टेलीग्राम व्हाट्सप्प की तरह ही चेटिंग अप्प है जिसके माध्यम से आप चेटिंग करने के साथ साथ फाइल भी शेयर कर सकते हो.

टेलीग्राम किसके द्वारा बनाया गया है?

Ans -टेलीग्राम एप्लीकेशन Nikolai and Pavel Durov नाम के दो भाइयो ने मिलकर बनाई है.

टेलीग्राम एप्प की शुरुआत कब हुई?

Ans- Year 2013 में सबसे पहले यह एप्लीकेशन आईओएस के यूजर्स के लिए अपलोड की गयी थी. फिर बाद में इस एप्लीकेशन को एंड्राइड यूजर्स के लिए भी अपलोड कर दिया गया. 

क्या टेलीग्राम भारतीय एप्प है? 

Ans- नहीं यह भारतीय एप्लीकेशन नहीं है शरू में इसे रूस में बनाया गया था, फिर किसी कारण से इस एप्लीकेशन लंदन और जर्मनी ले जाया गया.

टेलीग्राम एप्लीकेशन का हेड ऑफिस कहाँ है?

Ans- टेलीग्राम एप्लीकेशन का लीगल हेड ऑफिस लंदन में मौजूद है. और एक ऑफिस दुबई में मौजूद है.

टेलीग्राम के यूजर्स की संख्या कितनी है ? 

Ans- जब यह एप्लीकेशन 2013 में आयी थी तब इसके यूजर्स की संख्या 1 लाख थी. लेकिन 2018 आते आते यूजर्स की संख्या 30 करोड़ हो गयी. 2020 में टेलीग्राम इस्तेमाल करने वालो की संख्या 50 करोड़ हो गयी है.      

कुछ काम की बाते 

telegram android app, telegram spy app, app like telegram, telegram desktop app, telegram netflix, crypto signals telegram

Post a Comment

6Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज सोमवार 11 जनवरी 2021 शाम 5.00 बजे साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत ध्य्न्यवाद लेख साझा करने के लिए

      Delete
  2. बहुत बढ़िया जानकारी दी है आपने टेलीग्राम के बारे मे....
    ज्ञानवर्धक पोस्ट।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरे द्वारा दी गयी जानकारी को पढने के लिए आपका बहुत बहुत ध्य्न्यवाद

      Delete
  3. महत्वपूर्ण सामयिक आलेख - - धन्यवाद सह।

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!