Voter Id Card me Mobile Number Online Link ki Jankari

Hindi Tech Guru
0

Voter Id Card me Mobile Number Online Link ki Jankari. क्या आप अपने Voter id card में मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट करने चाहते है तो मेरे आज के इस आर्टिकल के द्वारा आप सभी लोग बहुत ही आराम से अपने वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर पाएंगे। 

Voter Id Card me Mobile Number Online Link ki Jankari
Voter Id Card me Mobile Number Online Link ki Jankari

Voter Id Card me Mobile Number Online Link ki Jankari

जैसा कि आप सभी को मालूम ही है Voter id Card हम सभी लोगो की वो पहचान है जिसका इस्तेमाल हम सभी लोगो को सभी जगह करना पड़ता है इसी Voter id Card के द्वारा हम लोग अपना वोट भी डालते है इसके साथ ही बहुत से सरकारी काम में हम लोग इसका इस्तेमाल भी करते है. अब चुकी हमारे वोटर आईडी कार्ड का स्थान हमारे आधार कार्ड ने ले लिया है तो सरकार भी हम लोगो के बिच कुछ न कुछ अपडेट लाती रहती है

हमारा कोई बैंक अकाउंट हो या आधार कार्ड हो या पैन कार्ड हो सभी डॉक्यूमेंट पर एक सर्विस बहुत ज्यादा जरुरी है वो सर्विस है हमारा मोबाइल नंबर हमारे हर डॉक्यूमेंट के साथ लिंक होना चाहिए। हमारे डॉक्यूमेंट में मोबाइल नंबर लिंक होने से हमे सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि जब भी हमारा कोई डॉक्यूमेंट खो जाता है, तो हम अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से बहुत ही आराम से अपने डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर लेते है

हमारे डॉक्यूमेंट पर मोबाइल लिंक होने से सरकार के पास भी हमारा पूरा डाटा मौजूद होता है इसलिए सरकार टाइम टाइम पर हम लोगो के लिए कुछ ना कुछ अपडेट लाती रहती है और अधिकतर ये अपडेट हमारे मोबाइल फ़ोन से जुड़े हुवे ही होते है हमारे डॉक्यूमेंट से मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद हमे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती।

अगर आपके वोटर आईडी कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक है, तो आपका वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बहुत ही आराम से डाउनलोड भी हो जायेगा। यानी आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी वोटर आयडी कार्ड डाउनलोड करने में तो चलिए अब देखते है कि आखिर किस तरह Voter Id Card me Mobile Number Online Link करेंगे।   

Voter Id Card me Mobile Number Online Link

सबसे पहले यहाँ क्लिक करके आपको उस वेबसाइट को ओपन करिये। जिसके माध्यम से आप Voter Id Card me Mobile Number Online Link कर सकते है. वेबसाइट ओपन होने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालिये। और कैप्चा कोड भरने के बाद Send OTP पर क्लिक कर दीजिये। Otp डालकर Verify OTP पर क्लिक करिये।

अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको I have EPIC number वाले बॉक्स को सलेक्ट करके निचे अपना EPIC number, Email, Password और Confirm Password डालकर सब्मिट पर क्लिक कर देना है. अब आपका अकाउंट Voter id card की वेबसाइट पर बन जायेगा। अब अपना अकाउंट Login करिये।

अब आपको लेफ्ट साइड में Correction in Personal details पर क्लिक करके Self वाले ओप्संस को सलेक्ट करना है।

अब आपके सामने एक Form 8 खुलेगा। जिसे आपको सही तरीके से भरना है। इसी फॉर्म के अंदर आपको (ड.) में  कृपया सही की जाने वाली प्रविष्‍टि पर निशान लगाएं के अंदर आपको लिंग (पुरूष/स्त्री/अन्य) वाले विकल्प को सलेक्ट करना है. 

अब आपको इसी फॉर्म में निचे Email id और Mobile Number add करने का विकल्प मिलेगा। उस बॉक्स में वो Email id और Mobile Number add करिये जो आपको Voter लिस्ट में अपडेट करनी है.  

सलेक्ट करने के बाद और पूरा फॉर्म सही सही भरने के बाद सबमिट कर क्लिक करना है. ऐसा करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और लगभग 30 दिन के बाद आपके Voter Id Card me Mobile Number Online Link हो जायेगा। वोटर आईडी कार्ड में कुछ भी अपडेट करने में इतना टाइम लग जाता है. जब आप पूरा फॉर्म भरकर सबमिट करते है तो आपको एक ट्रेकिंग नंबर भी मिलता है. जिसे आप ऑनलाइन अपने अकाउंट के अंदर ट्रैक भी कर सकते हो.

तो इस तरह आप Voter Id Card me Mobile Number Online Link कर सकते हो. वो भी बिना ऑफिस जाये घर बैठे बैठे।   

Aadhar Card par Mobile Number Link karne ki Jankari

Post a Comment

0Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!