Online Voter id Card Download Kare
Hindi Tech Guru पाठको का स्वागत है मेरी आज की पोस्ट में आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको बताने वाला हु. कि किस तरह आप Online Voter Id Card डाउनलोड कर सकते है.Online Voter id Card Download Kare |
वोट डालने की तैयारी में हमारा पहला काम अपने वोटर आईडी कार्ड को अपने पास रखने का होता है. भले ही हम Voter id Card हमेशा अपने पास ना रखते हो, लेकिन Election के Time हमे अपना Voter id Card जरूर याद आ जाता है. वेसे तो Voter Id Card हमारे पास ही होता है. लेकिन कभी कभी किसी कारण से हमसे हमारा Voter id Card हमारा कही गम हो जाता है. और टाइम पर मिल नहीं पाता।
Paytm Video Tutorial in Hindi Click Now
और अगर Voter id Card Election के टाइम हमारे पास ना हो तो हमे वोट डालने में बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ता है. आपका voter id card भले ही कही गुम हो गया हो. लेकिन शायद आपको मालूम नहीं आप अपने Voter id Card को online बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते हो. और उसका इस्तेमाल Election के Time वोट डालने में कर सकते हो.
आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Voter id card को ऑनलाइन बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते हो. और उसका इस्तेमाल वोट डालने में कर सकते हो, Voter id Card डाउनलोड करने का तरीका बताने से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि जो मैं आपको Voter id card डाउनलोड करने के बारे में बताऊंगा। उस तरीके से आप बिना फोटो के voter id card डाउनलोड कर पाओगे।
अगर आप Photo वाला Voter id कार्ड ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हो तो इनके लिए आपको थोड़ा इन्तजार करना होगा। मैं अपनी आने वाली पोस्ट में आपको बताऊंगा की आप Voter id card with Photo के साथ कैसे प्राप्त कर सकते है. तो चलिए देखते ही किस तरह हम Online Voter id Card Download कर सकते है.
वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने ठीक इसी तरह का पेज खुलेगा। जैसा आपको ऊपर चित्र में दिख रहा है. जिसमे आपको अपना नाम,अपने पिता का नाम, अपनी जन्म तिथि, Gender, राज्य,जिला, और विधानसभा निर्वाचन एरिया भरने के बाद निचे दिए गए सर्च ओप्संस पर क्लीक कर देना है. ऐसा करते ही आपके सामने आपके voter id card की लिस्ट आ जाएगी।
अगर आप इतना कुछ नहीं करना तो आपको केवल ऊपर दिए गए ओप्संस Search by EPIC No पर क्लीक करना है जैसा आपको ऊपर चित्र में दिख रहा है.
EPIC No पर क्लीक करने के बाद आपको केवल अपने Voter Id Card पर दिए गए EPIC Number को डालकर राज्य पर क्लीक कर देना है. इसके बाद निचे सर्च पर क्लीक करना है. सर्च पर क्लीक करते ही आपके सामने निचे आपका Voter id card आ जायेगा। जिसमे आपको View Details पर क्लीक कर देना है.
View Details पर क्लीक करते ही आपके सामने बिना फोटो के आपका Voter id Card आ जायेगा। इसमें सबसे निचे आपको Print Voter Information का बटन दिखाई देगा। आपको इस बटन पर क्लीक करके voter आईडी कार्ड को डाउनलोड कर लेना है.
इस Voter id card का इस्तेमाल आप कही भी सरकारी काम में कर सकते है. आप चाहे तो इसी के द्वारा किसी सरकारी कार्यलय से फोटो वाला Voter id Card भी प्रिंट करवा सकते है.
उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट के द्वारा आप अपना Voter id card download करने में सफल हो गए होंगे। अगर आपको मेरी पोस्ट के द्वारा voter id कार्डको डाउनलोड करने का तरीका समझ में ना आया हो तो आप यहाँ क्लीक करके मेरे द्वारा तैयार विडियो भी देख सकते हो. मेरे विडियो को देखकर भी आप बहुत ही आराम से Voter id card download कर सकते हो.
आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में और भी काम की जानकारियो के साथ. मेरे सभी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए आप यहाँ क्लीक करके मेरे साथ Facebook पर भी जुड़ सकते हो. और मेरे द्वारा सभी लेटेस्ट विडियो को प्राप्त करने के लिए आप यहाँ क्लीक करके मेरे साथ YouTube पर भी जुड़ सकते हो.
अगर आप Photo वाला Voter id कार्ड ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हो तो इनके लिए आपको थोड़ा इन्तजार करना होगा। मैं अपनी आने वाली पोस्ट में आपको बताऊंगा की आप Voter id card with Photo के साथ कैसे प्राप्त कर सकते है. तो चलिए देखते ही किस तरह हम Online Voter id Card Download कर सकते है.
Voter id Card Download Step by Step
अगर आप अपना voter id card download करना चाहते है तो सबसे पहले आपको यहाँ क्लीक करके Election Commission of India की website पर जाना होगा।search by details |
search by epic no |
EPIC No पर क्लीक करने के बाद आपको केवल अपने Voter Id Card पर दिए गए EPIC Number को डालकर राज्य पर क्लीक कर देना है. इसके बाद निचे सर्च पर क्लीक करना है. सर्च पर क्लीक करते ही आपके सामने निचे आपका Voter id card आ जायेगा। जिसमे आपको View Details पर क्लीक कर देना है.
View Details पर क्लीक करते ही आपके सामने बिना फोटो के आपका Voter id Card आ जायेगा। इसमें सबसे निचे आपको Print Voter Information का बटन दिखाई देगा। आपको इस बटन पर क्लीक करके voter आईडी कार्ड को डाउनलोड कर लेना है.
इस Voter id card का इस्तेमाल आप कही भी सरकारी काम में कर सकते है. आप चाहे तो इसी के द्वारा किसी सरकारी कार्यलय से फोटो वाला Voter id Card भी प्रिंट करवा सकते है.
उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट के द्वारा आप अपना Voter id card download करने में सफल हो गए होंगे। अगर आपको मेरी पोस्ट के द्वारा voter id कार्डको डाउनलोड करने का तरीका समझ में ना आया हो तो आप यहाँ क्लीक करके मेरे द्वारा तैयार विडियो भी देख सकते हो. मेरे विडियो को देखकर भी आप बहुत ही आराम से Voter id card download कर सकते हो.
आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में और भी काम की जानकारियो के साथ. मेरे सभी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए आप यहाँ क्लीक करके मेरे साथ Facebook पर भी जुड़ सकते हो. और मेरे द्वारा सभी लेटेस्ट विडियो को प्राप्त करने के लिए आप यहाँ क्लीक करके मेरे साथ YouTube पर भी जुड़ सकते हो.
Thanks Sir Ji
जवाब देंहटाएं