शेयर मार्केट में निवेश के बारे में जाने

Hindi Tech Guru
2
पिछले कुछ सालो मे शेयरों की कीमतो मे जबरदस्त उछाल देखने के बाद और बिच-बिच मे बडी-छोटी गिरावटे देखने के बावजूद आम तौर पर लोग यह मामने लगे है कि शेयर बाजार किस्मत चमकाने के लिए सबसे अच्छी जगह है। लेकिन जो चीज लोग कम स्वीकार करते है वह यह कि यह मुष्किल नही है । ऐसे कई लोग है जो निवेश से बचते है क्योकि वे भारी-भरकम शब्दों को सुनकर डर जाते है। कुछ लोग सावचेती बरतते है क्योकि उन्होने बाजार मे नुकसान और अन्याय की कहानियां सुनी है। फिर कई लोग बाजार मे इसलिए नही उतरते कि बाजार को समझने के लिए उनके पास टाइम नही है।

यह पुस्तक उन निवेशको को शिक्षित करने का एक प्रयास है जो बस किनारे पर बैठे है और सोच रहे है कि शेयरों मे निवेश करना चाहिए या नही और अगर करना चाहे तो कैसे करें। यह पुस्तक आपको फाइनेंशियल  प्लानिंग और एसेट एलोकेशन से लेकर इक्किटी ट्रेडिंग के चरण और आईपीओ मे निवेश की प्रक्रिया के बारे मे सब कुछ बताएगी। आप ऐसे तरीके भी जान पाएंगे कि जिनका उपयोग आप शेयर चुनने मे कर सकते हो। इस पुस्तक से आप ये भी जानेंगे कि शेयर खरीदते ओर बेचते समय कौन-कौन से टैक्स लागू होते है।

सरल भाषा मे लिखी और डरावने आर्थिक शब्दों के जंजाल से मुक्त यह किताब पढ़ने मे आसान हाने के साथ शिक्षाप्रद भी है। इसमे बडी संख्या मे रोचक और सूचनाप्रद चित्र शामिल किए गए है। किताब की खासियत हर अध्याय के साथ दी गयी चेकलिस्ट भी है। उसमे आप उस अध्याय के सभी उपायो को एक साथ देख सकते है

शेयर बाजार मे निवेष एक नया नजरिया मे इतनी क्षमता है कि वह मुश्किल लगने वाले काम को आसान बना दे कि आप बस उसके बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानना और करना चाहे। इक्किटी निवेश के क्षेत्र मे अगर आप कोई मार्गदर्शन खोज रहे थे तो यह पुस्तक आपको रास्ता दिखा सकती है।

Books Code- 22
Books Name-स्टॉक मार्केट के निवेश के बारे में
Language- Hindi
MRP--499
Availability-In Stock 

इस पुस्तक का मूल्य 499 रूपये है और शिपिंग चार्च 150 रूपये है Total 499+150=649 रूपये 

बुक्स ओडर करने से पहले आपको निचे दिए गये अकाउंट में इन पुस्तको का मूल्य शिपिंग चार्च के साथ जमा करवाना होगा।या फिर आप ऑनलाइन ट्रांसवर भी कर सकते है। आप चाहें तो Airtel Money के द्वारा भी रूपये ऑनलाइन ट्रांसवर कर सकते है। रूपये जमा होने के बाद प्रूफ के रूप में रशीद अपने पास रखे

 Bank Name - Punjab National Bank Bank
Account Number - 4063000100117876
Account Holder Name - Mayank Bhardwaj
Beneficiary Account Type - Saving Account
IFSC Code - PUNB0406300
Branch Code- 406300

 रूपये जमा करवाने के बाद आप अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नम्बर मेरी मेल आईडी mayankaircel@gmail.com या mayank@hinditechguru.com पर भेजे। या आप कमेन्ट बॉक्स में भी रूपये जमा होने की जानकारी दे सकते है आपकी मेल आने के एक या 2 दिन के अन्दर ही आपकी पुस्तक कोरियर करवा दी जायेगी। जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और फोन पर दे दी जायेगी। पुस्तक खत्म होने की दशा में आपको लगभग 1 हफ्ता इन्तजार करना पड़ सकता है। अगर बुक्स का स्टोक पीछे से ही खत्म हो जाएगा तो आपको आपके रूपये वापिस कर दिए जायेंगे।

दो बुक ओडर करने पर शिपिंग चार्च = 70 रूपये 
दो से ज्यादा बुक ओडर करने पर शिपिंग चार्च = 100 रूपये 
अगर आप अलग अलग केटेगरी जेसे कंप्यूटर से जुडी बुक या लाइफ से जुडी बुक या शेयर मार्किट से जुडी बुक मांगना चाहते हो तो हर बुक का 20 रूपये शिपिंग चार्च एक्स्ट्रा देना होगा।


स्वामी रामदेव जी के योग चित्रों सहित

कुछ ऐसी पुस्तके जो बदल देगी आपकी आने वाली जिन्दगी को

 शेयर बाजार से जुडी बेहतरीन बुक्स

 कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी बेहतरीन बुक्स

 Google और Windows 7 की बेहतरीन बुक 

तंत्र मंत्र से जुडी बेहतरीन पुस्तके 

करिज्मा और केनवरा एलबम के एक से बढकर एक टेम्पलेट

म्युचुअल फंड्स की ये पुस्तके पढ़े और धनवान बने

नोट- जिन लोगो के घर गाव में है और उनके यहाँ कोरियर की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उन्हें भारतीय डाक के द्वारा किताबे भेजी जायेगी डाक के द्वारा किताबे भेजने का खर्च कम से कम 90 रूपये आएगा  

नोट- अगर आप बैंक में जाकर रूपये जमा करवाते हो तो आपको पंजाब नेशनल बैंक में 25 रूपये एक्स्ट्रा और स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया में 50 रूपये एक्स्ट्रा जमा करवाना होगा ये नियम उन्ही लोगो के लिए है जो बैंक में जाकर रूपये ट्रांसवर करवाएंगे ऑनलाइन रूपये ट्रांसवर करने पर आपको कोई एक्स्ट्रा चार्च नहीं देना होगा रूपये जमा करने से पहले मेरे मोबाइल नंबर 7060830844 पर जरूर संपर्क करे

Post a Comment

2Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. वाह बहुत ही काम की जानकारी दी आपने

    ReplyDelete
  2. बहुत ही काम की जानकारी दी आपने आप का बहुत बहुत ,आभार

    जाग उठा है हिन्दुस्तान ... - हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः15

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!