अक्सर आप लोगो के बिच ऐसी ट्रिक लाता हु जो आप लोगो के बहुत काम आ सकती है। आज भी एक ऐसी ट्रिक आप लोगो के बिच ला रहा हु, जिसकी जरूरत शायद आज के टाइम में हर किसी को है।
कंप्यूटर में वायरस की वजह से अक्सर हमारी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड में से डाटा गायब (हिडन) हो जाता है। जिसकी वजह से हम लोगो को बहुत परेशानी हो जाती है। कुछ लोग इन हिडन फाइल को खोलने में कामयाब हो जाते है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो इन हिडन फाइल को नहीं खोल पाते। आज की ट्रिक के जरिये अब हर कोई उन हिडन फाइल को खोल पायेगा जो वायरस के अटेक की वजह से हिडन हो जाती है।
सबसे पहले आप पेन ड्राइव अपने सिस्टम के USB पोर्ट में लगाये।
अब स्टार्ट बटन पर क्लीक करके Run पर क्लीक करे। Run पर क्लीक करने के बाद बॉक्स में cmd लिखे जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है।
इसके बाद MY Computer खोलकर कर अपनी पेन ड्राइव का एड्र्स चेक करे। जेसे आप मेरी पेन ड्राइव का एड्र्स ऊपर दिए गये चित्र में देख रहे है।
अब आपको खुली हुई डोस विंडो में उस एड्र्स को ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार लिखकर Enter दबाना है।
ड्राइव लेटर लिखने के बाद आपको attrib -s -h /s /d *.* लिखना है। जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है। attrib -s -h /s /d *.* लिखने के बाद Enter का बटन तबाए Enter दबाते ही आपकी फाइल दिखना शुरू हो जायेगी। जिसे आप MY Computer में जाकर पेन ड्राइव खोल कर देख सकते है।
ये तो थी ट्रिक Dos के द्वारा हिडेन फाइल वापिस लाने की अब आपको एक ऐसे छोटे से 156 KB के टूल का लिंक भी दे रहा हु जिसके द्वारा आप हिडेन फाइल को वापिस ला सकते है
इस टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे। डाउनलोड करने के बाद इस टूल को ओपन करे। इसके बाद राईट साईट दिए गये आइकन पर क्लीक करके उस ड्राइव को सलेक्ट करे जिस ड्राइव की आपको हिडेन फाइल वापिस लानी है। सलेक्ट करने के बाद ok पर क्लीक कर दे। ok करते ही आपकी सारी हिडन फाइल वापिस आ जाएगी। जिसे आप MY Computer में जाकर ड्राइव ओपन करके देख सकते है।
इस तरह आप वायरस की वजह से हिडन हो गयी फाइल को वापिस ला सकते है
कंप्यूटर में वायरस की वजह से अक्सर हमारी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड में से डाटा गायब (हिडन) हो जाता है। जिसकी वजह से हम लोगो को बहुत परेशानी हो जाती है। कुछ लोग इन हिडन फाइल को खोलने में कामयाब हो जाते है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो इन हिडन फाइल को नहीं खोल पाते। आज की ट्रिक के जरिये अब हर कोई उन हिडन फाइल को खोल पायेगा जो वायरस के अटेक की वजह से हिडन हो जाती है।
सबसे पहले आप पेन ड्राइव अपने सिस्टम के USB पोर्ट में लगाये।
अब स्टार्ट बटन पर क्लीक करके Run पर क्लीक करे। Run पर क्लीक करने के बाद बॉक्स में cmd लिखे जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है।
इसके बाद MY Computer खोलकर कर अपनी पेन ड्राइव का एड्र्स चेक करे। जेसे आप मेरी पेन ड्राइव का एड्र्स ऊपर दिए गये चित्र में देख रहे है।
अब आपको खुली हुई डोस विंडो में उस एड्र्स को ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार लिखकर Enter दबाना है।
ड्राइव लेटर लिखने के बाद आपको attrib -s -h /s /d *.* लिखना है। जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है। attrib -s -h /s /d *.* लिखने के बाद Enter का बटन तबाए Enter दबाते ही आपकी फाइल दिखना शुरू हो जायेगी। जिसे आप MY Computer में जाकर पेन ड्राइव खोल कर देख सकते है।
ये तो थी ट्रिक Dos के द्वारा हिडेन फाइल वापिस लाने की अब आपको एक ऐसे छोटे से 156 KB के टूल का लिंक भी दे रहा हु जिसके द्वारा आप हिडेन फाइल को वापिस ला सकते है
इस टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे। डाउनलोड करने के बाद इस टूल को ओपन करे। इसके बाद राईट साईट दिए गये आइकन पर क्लीक करके उस ड्राइव को सलेक्ट करे जिस ड्राइव की आपको हिडेन फाइल वापिस लानी है। सलेक्ट करने के बाद ok पर क्लीक कर दे। ok करते ही आपकी सारी हिडन फाइल वापिस आ जाएगी। जिसे आप MY Computer में जाकर ड्राइव ओपन करके देख सकते है।
इस तरह आप वायरस की वजह से हिडन हो गयी फाइल को वापिस ला सकते है
is jaankari ka mujko intjaar thaaaaaaa
ReplyDeletethank"s sir
सर ,
ReplyDeleteआप के ब्लॉग से जुड़कर बहुत आन्दित हूँ भारत मैं लोग ज्ञान बाटने से ज्यादा छुपाने पर यकीन रखते है ऐसे मै आपने बिना किसी भेद के सभी के लिए लिखा है और अपने समय का सदुपयोग सृजनात्मक कार्य के लिए किया है
आप की सेवओं के लिए आपका जितना भी ऋण मानू कम है
रजत
मयंक भाई आप जब भी कोई तकनीकी जानकारी देते हे तब मुझे लगता हे की हाथ में अमृतकलश आ गया हो क्योकि में जबभी कोई तकनिकी समस्या से जुज रहा हु तब आप उसका हल मुझे दिखा देते हे आपकी यह पोस्ट से सभी का फायदा होगा जो इस समस्या से जुज रहे थे यह एक अविस्मर्निय पोस्ट हे
ReplyDeletemayank bhai मुझे कुछ दिनों पहले येही प्रॉब्लम आयी थी, तो मेरे एक जानकार ने मेरे कंप्यूटर में क्विक हील एंटी विरोउस लोड कर दिया था जिससे मेरी पेन ड्राइव रीड न कर पाना या फाइल्स को हाईड कर देना के प्रॉब्लम सोल्व हो गयी थी अब आपने जो ट्रिक बताई है वोह बहुत अच्छी है, आपका बहुत बहुत धन्यवाद
ReplyDeleteमयंक भाई, मैं आपसे एक बात कहना चाहता हु के जब आप कोई ट्रिक पोस्ट करते है तो किरपा सब्जेक्ट के स्थान पर उस ट्रिक के बारे में लिख दें जिस ट्रिक को आप पब्लिश कर रहे होते हैं इससे यह फायदा होगा के हमें जब कोई एक खास ट्रिक ढूढनी होगी तो हमें आपके दुआरा भेजी गयी मेल में वोह आसानी से मिल जाईगी,
आपका इतनी अच्छी पोस्ट भेजने के लिए एक बार फिर बहुत बहुत धन्यवाद्
आपने बहुत बढ़िया जानकारी दी है आपने, मै कल ही इस पोस्ट को लिखने के बारे में सोच रहा था, लकिन काम हो गया, ...
ReplyDeleteआपकी इस रचना के लिंक की प्रविष्टी सोमवार (22.07.2013) को ब्लॉग प्रसारण पर की जाएगी. कृपया पधारें .
ReplyDeleteमयंकभाई में अभी एक गुजराती ब्लॉग लिखने की तैयारी में जुटा हुवा हु और तकनिकी जानकारी में आप से बेहतर कोई नहीं हे तो मेरे तकनिकी लेबलमे आपकी बेहतरीन पोस्ट को मेरी गुजराती भाषा में ट्रांसलेट करके लिखना चाहता हु और इसके लिये मुझे आपकी अनुमति चाहिए क्योकि मेरा मानना हे की ज्ञान को जितना बाटो उतना बढ़ता हे आपके उत्तर की प्रतीक्षा करूँगा
ReplyDeleteParmar ji आप गुजराती में मेरी पोस्ट लिख सकते हो लेकिन उन पोस्ट के साथ मेरी पोस्ट का हिंदी लिंक भी दे ताकि लोग हिंदी में भी उसे पढ़ सके
ReplyDeleteमयंकभाई आपका तहे दिल से शुक्रिया में जबभी आपका पोस्ट लिखुगा तब तब आपके पोस्ट का हिंदी url
ReplyDeleteजरुर दूंगा क्योकि वह हिंदी में भी पढ़ सके और जानसके की इस पोस्ट का लेखक कोन हे.मेरा उदेष हमेशा यही रहेगा की अच्छे ज्ञान को आगे पहोचाना आपके लखो को लिखने की अनुमति देने के लिये फिरसे आपका धन्यवाद
Thanx a lot.
ReplyDeleteThanx a lot for information.
ReplyDeleteis jankari k liye thanks sir.
ReplyDeleteis jankari k liye thanks sir.
ReplyDeleteis jankari k liye thanks sir.
ReplyDeletebahut badhiya.....................thanks
ReplyDeletebahut badhiya................
ReplyDeleteIf USB drive is hidden
ReplyDeleteIf USB drive is hidden
ReplyDeleteplz aad me
ReplyDeletekay koi ais soft . hai jo kahi par bhe bath kar kesi bhe mobile ke msg. ya cont. chack kar sake plz. help me
ReplyDeleteसॉफ्टवेयर लोड नही हो रहा
ReplyDelete