मदर बोर्ड के ड्राइवर फ्री में डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

Hindi Tech Guru
11
मेने अपनी पिछली पोस्ट में मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करने वाले सोफ्टवेयर के बारे में बताया था जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है। लेकिन बहुत से लोगो को ये सोफ्टवेयर समझ में नहीं आया तो सोचा इस बार आप लोगो को ऐसी जानकारी दू की आप बिना सोफ्टवेयर की साहयता के मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड कर पाओ।

कभी कभी कंप्यूटर में खराबी आने के कारण हमे विंडोज को फॉर्मेट करना होता है फॉर्मेट करने के बाद विंडोज में सब सोफ्टवेयर दुबारा से डालने होते है। लेकिन जो सबसे मेन सोफ्टवेयर होता है वो है, आपके कंप्यूटर के ड्राइवर यानि साउंड ड्राइवर, विडियो ड्राइवर आदि वेसे तो अधिकतर सबके पास ही मदरबोर्ड के ड्राइवर की सीडी होती है। लेकिन अगर आपके पास ड्राइवर की सीडी नहीं है, तो निचे दिए गये तरीके को अपनाए और चुटकियो में अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करे वो भी फ्री में। 

जब आपके सिस्टम में ड्राइवर नहीं होता तो अधिकतर सिस्टम में उस ड्राइवर पर पीले रंग का आईकन बना होता है। अगर आप अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आप माई कंप्यूटर पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर जाए फिर Hardware+Device Manager पर क्लीक करे। अब आपको कोई सा भी ड्राइवर चाहिए उस पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे।

इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे ऊपर की साईट आपको चार ओपशंस दिखाई देंगे। वह आपको Details पर क्लीक करके Device instance id पर क्लीक करना है Device instance id पर क्लीक करने के बाद आपको निचे बॉक्स में एक आईडी दिखाई देगी जेसा आप निचे चित्र में देख रहे हो।
अब माउस से उस आई डी पर क्लीक करे और किबोर्ड से कंट्रोल C दबा कर उस आई डी को कॉपी करे फिर इस साईट पर आकर उस आई डी को सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दे

आई डी सर्च करते ही आपके सामने डाउनलोड का लिंक आ जायेगा जिसे आप क्लीक करके फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और उसे अपनी हार्ड डिस्क या सीडी में भी सेव रख सकते है ताकि आगे जरुरत पड़ने पर वो आपके काम आ सके 

Post a Comment

11Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत अच्छा लगा आपका पोस्ट वे भी मुझे अपने सिस्टम की मदर बोर्ड की सिडी की जरुरत थी। So जानकारी देने के लिऐँ Thanks.

    ReplyDelete
  2. सादर अभिवादन!
    --
    बहुत अच्छी प्रस्तुति!
    इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (27-10-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  3. मयंक जी जानकारी बहुत अच्छी है
    मयंक जी मुझे बूटेबल सीडी बनाने का तरीका बताओगे आप की बड़ी मेहरबानी होगी

    ReplyDelete
  4. हमेशा की तरह आपकी यह पोस्ट भी बहुत अच्छी है अपने बहुत अच्छी जानकारी दी
    अगर आपको समय मिले तो मुझे बूटेबल सीडी बनाने का तरीका जरूर बताना आपकी बड़ी मेहरबानी होगी

    ReplyDelete
  5. thank You Dear Mayank Bhai... I am going to share in over Face Book... Hope you will like it... Best wishes for you and your valuable work...

    ReplyDelete
  6. काम की जानकारी लाये है मयँक भाई...........बहुत परेशानी होती थी

    भारत मे लिबर्टी रिजर्व / liberty reserve in india

    ReplyDelete
  7. hello sir ek voice changer softwar laona

    ReplyDelete
  8. computer ke hard disk ko laptop ke saath kaise connect karenge plz bataye ,it's very urgent

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!