विंडो 7 डालने की जानकारी | Windows 7 Install Guide With Photo

Hindi Tech Guru
33
विंडो 7 डालने की जानकारी | Windows 7 Install Guide With Photoआपने मेरी पिछली पोस्ट में विंडो XP के बारे में जानकारी ली थी की विंडो XP  केसे डाली जाती है. आज की पोस्ट विंडो 7 की है जिसे देखने के बाद आप आराम से अपने सिस्टम में विंडो 7 डाल सकते हो. विंडो 7 डालने से पहले आपके पास विंडो 7 की बूटेबल डीवीडी होनी चाहिए और कंप्यूटर के डइवर की सीडी होना जरूरी है।

विंडो 7 डालने की जानकारी | Windows 7 Install Guide With Photo

अपने कंप्यूटर की डीवीडी ड्राइव मे विंडो 7 की बुटेबल डीवीडी डाल दें। कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें. और जेसे ही वह स्टार्ट हो जो कीबोर्ड से एफ 10 या डीलीट की दबाएं। इसके बाद बूट आर्डर मेन्यू मे जाकर डीवीडी रोम को सलेक्ट करें। जिससे कंप्यूटर खुलने के बाद सीधे आपके डीवीडी रोम को ही रीड करें.
ये सेटिंग करने के बाद अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे सिस्टम ओं होने के बाद आपकी स्क्रीन पर विंडो की लोडिंग फाइल का आइकन आएगा जैसा आप चित्र में देख रहे है.
इसके बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको लेंग्वेज और टाइम जोन सेट करना है टाइम सेट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे.
फिर अगले स्टेप पर इंस्टाल नाव पर क्लीक कर दे.
अब A accept पर क्लीक करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे.
अगली विंडो में आपको अब्ग्रेट पर क्लीक करना है.
फिर जो अगली विंडो खुलेगी उसमे आपकी हार्ड डिस्क के पार्टीशन शो होंगे. जिसमे आपको C ड्राइव पर क्लीक करके नेक्स्ट पर क्लीक करना है.
नोट-अगर आप किसी नयी हार्ड डिस्क में विंडो डाल रहे हो तो आप यहाँ अपनी पसंद के हिसाब से ड्राइव के पार्टीशन भी बना सकते हो.
>
नेक्स्ट पर क्लीक करने के बाद आपके सिस्टम में विंडो की फाइल कॉपी होना सुरु हो जाएगी.
फाइल कॉपी होने के बाद आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा.
2 या 3 मिनट का वेट करने के बाद एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपको यूजर नेम पर पासवर्ड डालना होगा.
फिर अगले स्टेप में आपको विंडो 7 की प्रोडक्ट की डालनी होगी फिर नेक्स्ट पर क्लीक करे.
इसक बाद Ask me later पर क्लीक करे.
फिर अगले स्टेप में आपको टाइम जोन में आकर टाइम और डेट सेट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक करना है.
इसके बाद होम नेटवर्क पर क्लीक करने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक कर दे.
इसके बाद 2 या 3 मिनट का इंतजार करे वेलकम स्क्रीन के बाद आपके सामने विंडो 7 का डेस्कटॉप आ जायेगा आपकी विंडो 7 डल चुकी है.
अब आपको अपने मदरबोर्ड की ड्रावर की सीडी से अपने सिस्टम में ड्राइवर डालने होने ड्राइवर डालने के बाद आपका सिस्टम आपके लिए रेडी है.
जिनके पास विंडो 7 की बूटेबल डीवीडी नहीं है वो लोग यहाँ क्लीक करके विंडो 7 की बूटेबल डीवीडी डाउनलोड कर सकते है 

Post a Comment

33Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत ही सुन्‍दर जानकारी । मंयक जी काफी दिनो से एक सवाल मन मे उठ रहा था सोचा आज जग जाहिर कर दू । आप किसी भी कमेन्‍ट का जबाब नही देते हो तथा मै काफी अन्‍य ब्‍लाग भी पढता हॅ वहा भी किसी भी ब्‍लाग पर आपके कमेन्‍ट नही मिलते है ऐसा क्‍यो (उत्‍तर की प्रतीक्षा मे)


    यूनिक तकनीकी ब्‍लाग

    ReplyDelete
  2. बहुत ही अच्छी जानकारी.आपने काफी हद तक नये लोगों के लिए आसानी कर दी है.जो की अब विंडो सेवन भी आसानी से डाल सकेंगे.

    मोहब्बत नामा
    मास्टर्स टेक टिप्स

    ReplyDelete
  3. विनोद सर जी मैं अधिकतर कमेन्ट का जवाब मेल से देता हु ताकि उन्हें कोई और जानकारी चाहिए तो वो मेरी मेल को पढ़ कर शीधे मुझे मेल कर के पूछ सके अगर मैं कमेन्ट का जवाब कमेन्ट में ही देने लगू तो शायद उन तक मेरा जवाब न पहुचे क्युकी कमेन्ट करके कुछ पूछने के बाद बहुत से लोग दुबारा कमेन्ट देखने नहीं आते इसलिए मैं कमेन्ट का जवाब मेल से ही देता हु और जो लोग मुझे मेल करके कुछ पूछते है तो उनका जवाब मैं मेल से ही दे देता हु बहुत ही कम ऐसा चांस हुवा होगा जब मैंने किसी की मेल का जवाब न दिया हो और जहा तक मेरा ख्याल है आपकी तो हर मेल का जवाब मैंने दिया है
    और रही किसी और ब्लॉग पर मेरी कमेन्ट करने की बात मैं किसी ब्लॉग पर नहीं जाता मुझे इतना टाइम ही नहीं मिल पाता की मैं ब्लॉग पर जाकर कमेन्ट करू बहुत से ऐसे ब्लॉग है जिनकी पोस्ट मेरी मेल पर ही आ जाती है तो मैं अधिकतर ब्लॉग की पोस्ट अपनी मेल पर ही पढता हु इसलिए मेल किसी ब्लॉग पर कमेन्ट नहीं दे पाता

    ReplyDelete
  4. MAYANK JI KRIPAYA MAC OS KE BAARE MEIN JANKARI DE. KI YE OS KIS SYSTEM PAR KAAM KARTA HAI ISKE LIYE KYA HARDWARE CHAHIYE KYA YE WINDOWS KI TARAH CRACKED VERSIONS MEIN BHI MILTA HAI?

    ReplyDelete
  5. हितेश जी मेक प्रो का इस्तेमाल एपल कम्पनी अपने सिस्टम में इस्तेमाल करती है मेक प्रो विंडो से बिलकुल हट कर है मैं अपना अधिकतर काम अपने ऑफिस में मेक प्रो पर ही करता हु अगर आपको कभी मेक प्रो के लिए सोफ्टवेयर चाहिए तो आप मुझे मेल कर सकते है मेक प्रो के बारे में और जानकारी आपको यहाँ क्लीक करके मिल जाएगी

    ReplyDelete
  6. मंयक जी आप हर किसी की मेल का जबाब देते हे । यह बिलकुल सत्‍य है आप सभी की सहायता भी करते है आज दिल खुश हो गया की आप अपने हर ब्‍लाग के पाठक का ख्‍याल रखते हो । मुझे विश्‍वास है आपने मेरी टिप्‍पणी को अन्‍यथा नही लिया होगा

    ReplyDelete
  7. मय़ंक जी नमस्कार,ब्लाग के पाठको के लिए आपने बहुत बढ़िय़ा जानकारी और मदद की है इसके लिए
    ब्लाग के पाठक आपके सदा ऋणी रहेगें,शुक्रिय़ा ।

    ReplyDelete
  8. मय़ंक जी नमस्कार,ब्लाग के पाठको के लिए आपने बहुत बढ़िय़ा जानकारी और मदद की है इसके लिए
    ब्लाग के पाठक आपके सदा ऋणी रहेगें,शुक्रिय़ा ।

    ReplyDelete
  9. mayank ji bahut acche jaankari h ye bhe bataiye k harddisk k partition kaise banenge..............
    mayank ji aap se reqest h ki aap ye bataiye ki mail kaise send hota h aur kaise recieve.........thanks

    ReplyDelete
  10. MUJHE PC FORMAT KARNE KA TARIKA BATAO

    ReplyDelete
  11. sir plse send window 7 my email id amityadav908@gmail.com

    ReplyDelete
  12. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  13. bahut hi acchi jaankari dene ke liye dhanywad

    ReplyDelete
  14. bahut hi acchi jaankari dene ke liye dhanywad

    ReplyDelete
  15. मयंक भाई विंडोस 7 key कहा से प्राप्त करू। please give me win 7 key.

    ReplyDelete
  16. please give me win7 key.

    ReplyDelete
  17. please sir give me win7 key.

    my email = jony_sharma@rediffmail.com

    Thanks for your kind support

    ReplyDelete
  18. Please sir give me window 7 key

    My E-mail : jony_sharma@rediffmail.com


    Thanks for your kind support

    ReplyDelete
  19. Good after noon Mayank Sir,
    Mai jab apne system ko statrt kar raha hoon to usme 2 option show kar raha hai,
    1.windows Start(recomded)
    2.Windows Start normaly.

    jab mai 2 wale option par click kar raha hoon to microsoft ka logo aane ke baad phie se wahi 2 option aa ja rahe hai .


    1.windows Start(recomded)
    2.Windows Start normaly.

    to sir mai kya karoon.

    Windows ki C.D. bhi read nahi ho paa rahi hai.

    Sir Plz help me Immediately

    ReplyDelete
  20. please Sir Give Me Windows 7 key

    My Email Id- sunilkumar20130@yahoo.in
    sunilkumar33891@gmail.com
    Facebook Id- kumarsunil333064@gmail.com

    ReplyDelete
  21. mayank ji mujhe linux widow dalne ki easy proses btao

    ReplyDelete
  22. सर आप फ्री काँल की कोई साईट बताए

    ReplyDelete
  23. Sir Ji Windows Vista Ko Kase Install Kiya Jata Hai Is Ka Tarika Batiye
    Email id sunilkumar20130@yahoo.in

    ReplyDelete
  24. sir mia puchna chata hu kee windows linex hota hia

    ReplyDelete
  25. sir mia puchana chata hu kee windows linex hota hia linex modal clata hia jise ham movis mia

    deka karte hia linex modal clata hia yah hamia app jaruur

    ReplyDelete
  26. सर जी नमस्कार मै एक प्रॉब्लम शेयर करना चाहूँगा मेरे पास एक विडोस सेवन की प्री एक्टिवेटिड सीडी इमेज है जो टोरेंट से डाउनलोड की है उसमे ८६ एंड ६४ बिट दोनों है मै उसको बर्न करता हूँ तोह बर्न होती है पर चलती नहीं उसकी साइज 4.2gb है

    ReplyDelete
  27. sir जब मै विडो सेवन डालता हूँ तो वह प्री एक्टिविटेड वर्शन होता है पर जब किसी दूसरे सिस्टम में डालता हूँ तोह एक्टिवेटिड शो करता हूँ पर लैब मै अपने लैपटॉप में डालता हूँ तोह ३० डेज का एक्टिवेशन शो करता है प्ल्ज़ हेल्प करे

    ReplyDelete
  28. sir mai aapke website ka fan ho gya hu aur maine aaapke site se computer ki bahut acchi jankari pata hu aur aapse anurodh hai ki aap is site par tally ki bhi videos link karein.



    thank you mayanka ji

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!