एक ऐसा एंटी वायरस जो वायरस के साथ साथ आपके बच्चो पर भी नजर रखेगा

Hindi Tech Guru
14
आज मैं आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन एंटी वायरस लेकर आया हू ये एक ऐसा एंटी वायरस है जिसका इस्तेमाल मैं पिछले 7 साल से कर रहा हू इस एंटी वायरस को इस्तेमाल करने के पीछे भी बहुत बड़ा कारण है इससे अच्छा एंटी वायरस मुझे आज तक कोई नहीं लगा आज से 7 साल पहले मुझे कंप्यूटर का इतना ज्ञान नहीं था जिसके कारण मुझे अपना सिस्टम किसी शॉप वाले से ही ठीक कराना पड़ता था ऐसे ही एक बार मेरा कंप्यूटर खराब हो गया वो थोड़ी देर चलते चलते ही अपने आप बंद हो जाता था मैंने अपनी तरफ से विंडो को फोर्मेट करके भी देख लिया, एंटी वायरस से स्केन भी करके देख लिया, एसएमपीएस सप्लाई बदल के भी देख लिया था लेकिन मेरी प्रोब्लम्ब जस की तस थी

फिर सोचा चलो किसी अच्छे से कंप्यूटर वाले को दिखा देते है ये ही सोच कर हमने अपना कंप्यूटर हरिद्वार के सबसे अच्छे कंप्यूटर वाले को दिखाया तो उसने हमारे कंप्यूटर की प्रोब्लम्ब को देखकर बोला की इसका मदर बोर्ड खराब हो गया है इसमें नया मदर बोर्ड लगेगा इसमें आपका 5000 रुपए तक खर्चा आ सकता है उसकी ये बात सुन कर हमने सोचा की ये 1 या २ महीने बाद मदर बोर्ड ठीक करा लेंगे इतना अपने सिस्टम को ऐसे ही चलाते है ये ही सोच कर सिस्टम घर ले आए और उसी हालत में सिस्टम पर काम करते रहे लेकिन सिस्टम बार बार बंद होने की वजह से बहुत परेशानी आ रही थी

उसी टाइम मुझे कही से एक एंटी वायरस के बारे में पता चला उस एंटी वायरस को मैंने अपने सिस्टम में डाला और स्केन करा तो उसने मेरे सिस्टम से लगभग 5000 वायरस निकाले अपने सिस्टम में इतने सारे वायरस देखकर में चोक गया वायरस को क्लीन करने के बाद मेने विंडो दुबारा डाली और उसके बाद मेरा सिस्टम कभी बंद नहीं हुवा जिस कंप्यूटर को एक कंप्यूटर इंजिनियर भी ठीक नहीं कर पाया उसे एक एंटी वायरस ने चुटकियो में ठीक कर दिया उसी दिन से मैं इसी एंटी वायरस का इस्तेमाल कर रहा हू
और आज ये ही एंटी वायरस आप लोगो के बिच ला रहा हू ताकि आप किसी कंप्यूटर वाले का शिकार न बनो

जो मैं आपको एंटी वायरस दे रहा हू ये मार्केट में अब तक का सबसे महंगा एंटी वायरस है महंगा होने के साथ साथ ये एक बेहरतीन एंटी वायरस है जो आपके कंप्यूटर के वायरस को चुन चुन कर मारता है इस एंटी वायरस का नाम है Quick Heal और इसकी सबसे बड़ी खासियत है की ये बूट स्कैन भी करता है बूट स्केन करके ये आपके सिस्टम में छुपे हुवे वायरस को निशाना ले ले कर मारता है मेरी नजरो में ये अब तक का सबसे बेहतरीन एंटी वायरस है इस एंटी वायरस के बहुत से वर्जन मार्केट में आते है लेकिन मैं जिस वर्जन का इस्तेमाल करता हू उसका नाम है Quick Heal Total Security आप इसकी साईट पर जाकर इस एंटी वायरस को एक महीने के लिए डाउनलोड कर सकते हो लेकिन जो मैं आपको इस एंटी वायरस का लिंक दे रहा हू वो इनकी साईट पर मोजूद नहीं है ये लिंक मैंने एक साईट से हासिल करा है ये लिंक है Quick Heal Total Security का जो की बहुत ही एडवांस है इसका सबसे बेहतरीन फीचर्स है Parental Control का जिसका चित्र आप निचे देख रहे है
इस फीचर्स में आप उन सभी साईट को ब्लाक कर सकते हो जिन साइटे से आप अपने बच्चो को दूर रखना चाहते हो चाहे वो सोशल नेटवर्किंग साईट हो आपको इसमें अलग अलग categories के हिसाब से साईट को ब्लॉग करने का ओप्संश मिलेगा जिसका चित्र आप निचे देख रहे है
और अगर आप बच्चो के लिए इंटरनेट का टाइम फीक्स करना चाहते हो तो वो सुविधा भी आपको इसमें मिलेगी
वेसे तो आजकल के बच्चे बड़े स्मार्ट है बहुत से साधन होते है उनके पास ऑनलाइन रहने के लेकिन आप इस एंटी वायरस को डालकर कम से कम अपने घर के सिस्टम या ऑफिस के सिस्टम पर तो इन्हें रोक ही सकते हो
अब मैं आपको इस एंटी वायरस का वो लिंक देने जा रहा हू जो अभी तक इनकी खुद कि साईट पर मोजूद नहीं है और जो मैं आपको लिंक दे रहा हू वो 2 महीने तक वेलिट है आप यहाँ क्लीक करके Quick Heal Total Security 32 Bit Edition Beta वर्जन को डाउनलोड कर सकते है
और यहाँ क्लीक करके आप Quick Heal Total Security 64Bit Edition डाउनलोड कर सकते हो

एक टिप्पणी भेजें

14टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. mene bhi mere system me quick heal hi dal rakha he. lekin ise dalne ka bad net ki speed kam ho gaye he. iske bare me aap kuch batayenege

    जवाब देंहटाएं
  2. जानकारी तो बहुत अच्छी है ,काश की ये फुल वर्ज़न होता.क्यों की १ महीने बाद भी दूसरा तो डालना पड़ेगा ही.बस इसे तो टेम्परेरी ही यूज कर सकते हैं.


    मोहब्बत नामा
    मास्टर्स टेक टिप्स

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बढिया साफटवेयर है खास बात इसकि यह है कि जिस फाईल मे वायरस होता है उसे डिलीट नही करता है और वासर को निकाल देता है
    युनिक तकनीकी ब्‍लाग

    जवाब देंहटाएं
  4. पटेल जी मेरे साथ तो कभी आज तक ऐसी प्रोब्लम्ब नहीं आई आप मुझे मेल करे तब मैं आपको बता पाउँगा की आपका नेट स्लो क्यों चल रहा होगा

    जवाब देंहटाएं
  5. Mayank sir G
    anti viras ki jankari achi hai. mene bhi instoll kar rakha hai.
    or
    tally sikhne ke liye koi online video ho to bataona.
    photoshope to sikh gaya hu.
    plz plz plz plz plz plz plz

    जवाब देंहटाएं
  6. Dear Sir,
    Agar aapke paas microsoft front page 2003 ka direct download link ho to please mujhe batane ka kast kare.

    जवाब देंहटाएं
  7. मयंक जी धन्यवाद वास्तव मैं ही बहुत मस्त सॉफ्टवेर हैं

    जवाब देंहटाएं
  8. sir it's really nice but it is a trial version i hope ki aap iska crack jarur upload karenge jld hi

    जवाब देंहटाएं
  9. gyan yagya.info hindi me computer ke bahut sare software chlane sikhata hai

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!