आजकल प्रोटेबल सोफ्टवेयर का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है क्युकी प्रोटेबल सोफ्टवेयर को इस्टोल करने की जरूरत नहीं पडती वो डबल क्लीक करते ही चल जाते है और आपके कंप्यूटर में ज्यादा जगह भी नहीं घेरते अगर आपने अपने कंप्यूटर में बहुत से सोफ्टवेयर डाले है तो उन सब के आइकन आपके डेस्कटॉप पर बन जाते है जिससे आपका डेस्कटॉप भरा भरा लगता है और जब आप कंप्यूटर खोलते हो तो कंप्यूटर खुलने में भी टाइम लगता है आज मैं आपके लिए वो प्रोटेबल सोफ्टवेयर लाया हु जिसे डालने के बाद आप साइड बार में ही अपने सारे सोफ्टवेयर को एड कर सकते है और अपने डेस्कटॉप को बिलकुल साफ़ सुधरा बना सकते है ताकि आपका कंप्यूटर आराम से खुले इस प्रोटेबल सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे 
एक छोटा सा प्रोटेबल सोफ्टवेयर
By -Hindi Tech Guru
जुलाई 26, 2011
4
Tags:
Hindi Tech Guru
  ------------चेतावनी----------- 
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ.
facebook
twitter
youtube
instagram
whatsapp 
You Might Like
ज़्यादा दिखाएंUseful Software

मयकं जी आपकी सारी जानकारी बहुत ही ज्ञान बर्धक है मैने आपसे बहुत कुछ सीखा हैमयकं जी आपकी सारी जानकारी बहुत ही ज्ञान बर्धक है मैने आपसे बहुत कुछ सीखा है
जवाब देंहटाएंmayank bhai har baar ki tarah bahut bahut bahut bahut hi acchi jaankari:q
जवाब देंहटाएंक्या आप मुझे ये बता सकते है मेने अपने लेपटॉप को फोर्मेट कर दिया था और कुछ इम्पोर्टेंट फ़ाइल् चली गयी क्या वो मिल सकती है
जवाब देंहटाएंक्या आप हमारी फोर्मेट फाइल मिल सकती है ?
जवाब देंहटाएं