airtel 3g - कम पेसे में तेज इंटरनेट चलाने का तरीका

Hindi Tech Guru
9
कल सुबह 5.30 बजे जब मेने ऑनलाइन आने के लिए अपना कंप्यूटर खोला तो ये देख कर मन उदास हो गया कि हमारे बीएसएनएल के देवता का ब्रोडबेंड का कनेक्शन बंद पड़ा था और मेरा ब्रोडबेंड कनेक्शन 10 बजे के बाद ही चल पाता क्युकी ये सरकारी कम्पनी है 10 बजे के बाद ही इनका ऑफिस खुलता है और अगर गलती से शनिवार को किसी प्रोब्लम कि वजह से नेट बंद हो जाये तो फिर तो सोमवार में ही खुल पाता है क्युकी रविवार को सरकारी छुट्टी होती है.
सुबह सुबह सारी मोबाइल कि शॉप बंद होती है तो नेट का रिचार्ज करता तो कहा से करता आज सुबह जब मेरा इंटरनेट चलना बंद हुवा तो मेने सोचा अपने मोबाइल से ही 3 जी से ही इंटरनेट चला लू लेकिन 3 जी अभी महंगा बहुत है और नेट इतनी फास्ट रूप में चलता है कि पता ही नहीं चलता कब हमारा 3 जी  का पेक खत्म हो जाये फिर मेने सोचा क्यों न एक तरीका आजमाया जाए मेने सुबह सुबह कस्टमर केयर को फोन करके ऑनलाइन इंटरनेट रिचार्ज करने के बारे में पूछा लेकिन मेने उसे ये नहीं बताया.

 कि मेरा 3 जी एक्टिवेट है उसने मुझे 2 ऐसे रिचार्ज के बारे में बताया जो मैं घर बेठे ही अपने मोबाइल से कर सकता था और मेने इनका एक 19 वाला रिचार्ज अपने मोबाइल से ही कर लिया और जब मेने मोबाइल से नेट चलाया तो मैं उसकी स्पीड देख कर दंग रह गया क्युकी जीपीआरएस वाला रिचार्ज करने के बाद भी इंटरनेट 3 जी कि स्पीड से ही चल रहा था अगर आपके पास भी एयरटेल का कनेक्सन है और उसमे 3 जी चालू है तो आप भी कम पेसे में तेज इंटरनेट का मजा ले सकते हो मैं निचे वो दो कोड दे रहा हु जिसे डायल करके आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल पर तेज इंटरनेट चला सकते हो.


अगर आप 19 वाला रिचार्ज करते है तो आपको 200 एमबी के साथ 3 दिन के लिए नेट फ्री मिलेगा इस 19 वाले रिचार्ज को चालू करने के लिए आपको अपने एयरटेल वाले सिम से *567*13# डायल करना है  और अगर आप एक महीने तक इंटरनेट चलाना चाहते हो तो आपको 98 रुपए में 2 जीबी के साथ एक महीने के लिए इंटरनेट चलाने का मोका मिलेगा अगर आप 98 वाला पेक डालना चाहते हो तो आपको ये नंबर डायल करना होगा *567*11#


आप 19 वाला रिचार्ज ही सबसे पहले करे ताकि आपको पता चल जाये कि सच में इंटरनेट कि स्पीड पहले के मुकाबले काफी तेज है  एक ट्रिक ऐसी भी है जिसे करने के बाद आप अपनी कॉल रेट कम करवा सकते हो वो भी बिना किसी रिचार्ज के मेने तो करवा ली अगर आप भी करवाना चाहते है तो अपने मोबाइल से PORT अपना मोबाइल नंबर लिख कर पर एक एसएमएस 1900 पर सेंड करना है एक या दो घंटे में ही आपके पास कम्पनी वालो का फोन आ जायेगा वो आपसे मोबाइल कम्पनी को बदलने का कारण पूछेंगे तो आप उन्हें ये बोले की आपका कॉल रेट ज्यादा है इसलिए हम कम्पनी बदल रहे है आपके ऐसा बोलते हो वो आपको कॉल रेट सस्ती करने का ऑफर देंगे और 48 घंटे के अन्दर अन्दर आपकी कॉल रेट सस्ती हो जाएगी मेने तो अपनी कॉल रेट सस्ती करवा ली है मेरी एयरटेल से एयरटेल 10 पेसे और अदर पे 30 पेसे कॉल रेट है जो की मेरे हिसाब से बहुत ही बेहतरीन है अब आपकी बारी है आप भी कॉल रेट सस्ती करवाना चाहते हो तो ये तरीका अजमा सकते हो 

Post a Comment

9Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. हां airtel सस्ती कॉल की सुविधा देता है (2month)..मैंने आपसे vce फाइल को पीडीऍफ़ में कोन्वेर्ट करने का तरीका पूछा था ||इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है हो सके तो बताना ||

    मेरा खोया हुआ मोबाइल , fir करवाने के बाद tracking सर्वर ऑफिस(Chandighar) से पता किया था ||

    ReplyDelete
  2. पता नहीं ये ye 3g हमारे यहाँ कब मिलेगे|

    ReplyDelete
  3. जय हो जुगाड गुरू | कॉल रेट कम करने का तो हमें पता था इस बारे में मैंने भी एक पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिखी थी | लेकिन ये ३जी वाला बहुत बढिया बताया है लेकिन अभी तो हमारे यंहा ये चालू ही नहीं है |

    ReplyDelete
  4. मित्र ये बतावो मॆ Idea net setter में Airtel 2G सिम प्रयोग करता हू क्या मॆ Idea net setter में 3G सिम प्रयोग कर सकता हू?

    ReplyDelete
  5. आशीष जी 3 जी चलाने के लिए आपको इसके लिए 3 डीवाइस ही लेनी होगी

    ReplyDelete
  6. क्या बात है, हम तो डोकोमो में ९५ रुपये में ६ जीबी का उपयोग कर रहे हैं और ५ mbps रफ़्तार का मजा भी लूट रहे हैं।

    ReplyDelete
  7. Mere paas USB device hai with 3g. usme ye trick kaam karegi??

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!