अक्सर आप अपने घर से बहार रहते हो और आपको डर लगा रहता होगा कही कोई आपकी पीठ पीछे आपके कंप्यूटर से जरुरी डाटा पेन ड्राइव में कॉपी न कर ले आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हु जिसे करने के बाद आपके कंप्यूटर मे मौजूद सामग्री को देखा जा सकता है। लेकिन कंप्यूटर से किसी भी फाइल को कॉपी कर पेन डइव में टंसफर नही कर सकता।
ऐसा करने के लिए पहले स्टार्ट और फिर रन पर जाएं। और वहां Regedt32 टाइप करें। इसमे लेफ्ट साइड पर कुछ लिंक दिए गए हांगे जिनमे HKEY_LOCAL_MACHINE पर क्लिक करें, फिर System\CurrentcontrolSet\Control लिंक तक पहुंचे।
इस लिंक को क्लिक करने पर आपको निचे स्टोरेज डिवाइस पॉलिसिस नजर आएगी।
इस पर क्लीक करने के बाद सामने वाले बॉक्स में आपको Write Protect लिखा हुवा दिखाई देगा Write Protect पर राईट क्लीक करे अब Value Data ऑप्शन के निचे दिए गए बाक्स मे 0 को बदलकर 1 कर दें। रजिस्टरी एटिडर को बंद करे अब कोई भी आपके कंप्यूटर से डाटा पेन डाइव मे कॉपी नही कर सकता। अगर आप इस पाबंदी को हटाना चाहें तो आखरी चरण मे 1 की जगह 0 लिखें कॉपी होना दुबारा शुरू हो जाएगा
खाश तरीका बताने के लिए आपका धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंमयंक जी मेरे पास एक नोकिया ३११० में रिकार्डर में
जवाब देंहटाएंरिकार्ड की गयी amr file है । मैं इसको amr प्लेयर
से mp3 और wav में कन्वर्ट भी कर चुका हूँ । अब
कृपया इसे ब्लाग में पोस्ट करने का तरीका बतायें ।
मेरा ई मेल - धन्यवाद ।
golu224@yahoo.com
राज जी मैं इसमें स्टोरेज लिखना भूल गया था अब मेने अपनी गलती सुधार ली है और चित्र के साथ समझा भी दिया है अब आपको कोई परेशानी नहीं होगी
जवाब देंहटाएंdear pankaj ji ,
जवाब देंहटाएंaapne copy or paste ko stop karne ki jo information di ,but mai storage device policees file ko find nahi kr paa raha hu---pls help me in this case....
-------- Hardev Arya-----------
bahut achchi jankari
जवाब देंहटाएं