अगर आप अपने ब्लॉग को दुसरो तक पहुचाना चाहते हो तो आज मैं आपको वो तरीका बता रहा हू जिसे करके आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाईट के लिए लोगो बना सकते हो मेने भी अपने ब्लॉग का लोगो बनाया है जिसे आप अपने ब्लॉग में भी लगा सकते है अगर आपको भी अपने ब्लॉग के लिए लोगो बनाना है तो सबसे पहले आप इस साईट पर जाकर अपनी मनपसन्द का टेम्पलेट लेकर लोगो को फोटो के रूप में अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर ले
जब आपका लोगो डाउनलोड हो जाये तो इस इमेज होस्टिंग साईट पर जाकर अपने लोगो को अपलोड कर दे अपलोड करने के बाद उस इमेज का URL कॉपी कर ले अब मैं आपको निचे जो HTML कोड दे रहा हू उसमे अपने ब्लॉग का पता और लोगो का URL पेस्ट कर के HTML कोड अपने ब्लॉग के साइड बार में लगा दे
आप इस कॉड को यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करे
ये वो HTML कोड है जिसमे आपको अपने ब्लॉग का पता और इमेज का URL डाल कर अपने ब्लॉग के साईट बार में लगा सकते है अगर आप मेरे ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग में लगाना चाहते हो में निचे HTML कोड दे रहा हू जिसे आप अपने ब्लॉग में लगा सकते है
अगर आप मेरे ब्लॉग का प्रचार अपनी साइट या ब्लॉग पर करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके आप मेरे ब्लॉग के लोगो का html कॉड कॉपी करे
अपने ब्लॉग का लोगो मेने फोटोशॉप से बनाया है अगर आपको अपने ब्लॉग का लोगो बनाने में कोई परशानी आ रही हो तो मुझे बताये मैं आपको आपके ब्लॉग का लोगो बना कर मेल करूँगा
आप इस कॉड को यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करे
ये वो HTML कोड है जिसमे आपको अपने ब्लॉग का पता और इमेज का URL डाल कर अपने ब्लॉग के साईट बार में लगा सकते है अगर आप मेरे ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग में लगाना चाहते हो में निचे HTML कोड दे रहा हू जिसे आप अपने ब्लॉग में लगा सकते है
अगर आप मेरे ब्लॉग का प्रचार अपनी साइट या ब्लॉग पर करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके आप मेरे ब्लॉग के लोगो का html कॉड कॉपी करे
अपने ब्लॉग का लोगो मेने फोटोशॉप से बनाया है अगर आपको अपने ब्लॉग का लोगो बनाने में कोई परशानी आ रही हो तो मुझे बताये मैं आपको आपके ब्लॉग का लोगो बना कर मेल करूँगा
आपने फोटोशोप का प्रयोग अच्छा किया है, पर सामान्यतः लोगो बनाने के लिए इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर का नहीं बल्कि वेक्टर ड्राइंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है| क्यूंकि फोटोशॉप में बनाये गए लोगो को आप किसी भी आकार में प्रिंट नहीं करवा सकते उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है|
ReplyDeleteइन्क्स्केप या कोरल ड्रा का प्रयोग करें तो बेहतर रहेगा|
मैं फोटोशोप और कोरल ड्रा दोनों का इस्तेमाल करता हु और कोन कहता है की फोटोशोप से किसी भी आकार में प्रिंट नहीं निकाल सकते मैं फोटोशोप से 30x40 तक का प्रिंट निकलवा चूका हु पर प्रिंट में कोई परेशानी नहीं आई मैं कोरल ड्रा का भी इस्तेमाल करता हु
ReplyDeleteमैं भी अपने ब्लॉग का लोगो बनता हूँ,
ReplyDeleteधन्यवाद,
www.hindishayri.tk
mayaMk jee jaanakaaree to acchee hai lekin mere bas kaa kaam nahee ye to aapako hee karanaa padegaa| vo punjabi kee kahaavat hai n ki jo bele vahee kunDaa khole. to kya umeed karoon ki aap mere blaag kaa logo banaa deMge? dhanyavaad shubhakaamanaayeM|
ReplyDeleteआपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
ReplyDeleteप्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (10/2/2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
http://charchamanch.uchcharan.com
ये इमेज होस्टिंग साईट तो बार-बार पेमेन्ट मांगतती है ।
ReplyDeleteमेरे साथ तो ऐसा नहीं हुआ मेने तो इसी साईट पर जाकर अपने लोगो की फोटो अपलोड करी है अगर आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप मुझे मेल करे मैं आपके ब्लॉग का लोगो बना कर आपको मेल कर दूंगा
ReplyDeletenice information, thank you
ReplyDelete@मयंक: जब तक आप टेक्स्ट का प्रयोग करते हैं तब तक फोटोशोप में कोई दिक्कत नहीं है|
ReplyDeleteअरे वाह!
ReplyDeleteयह तो बहुत उपयोगी जानकारी दी है आपने!
मयंक भाई ये पूछने की क्या जरूरत है कि कौन कहता है मैंने बेनामी टिप्पणी नहीं दी है नाम साथ में लिखा है,
ReplyDeleteआप मेरी बात की सत्यता जानने के लिए एक कम करिये, फोटोशॉप में किसी भी आकृति को "16x12" फुट में री-साइज करो, देखो कितना समय लगता है, और अब इसका प्रिंट निकलवा कर देखो, आपको अपने आप पता चल जायेगा कि क्यूँ वेक्टर ग्राफिक्स में कोरल का प्रयोग करना चाहिए|
आपने 30x40 इंच का प्रिंट निकलवाया होगा, खैर मेरी छोडिये आप किसी प्रोफेशनल प्रिंट वाले के पास जाकर पूछो खुद पता चल जायेगा| :)
मैं आपकी बात को गलत नहीं बोल रहा हु आपने जो बोला ठीक बोला जो काम हम कोरल ड्रा में कर सकते है वो फोटोशोप में कभी नहीं कर सकते और आपने ये भी सही बोला की फोटोशोप में किसी फोटो को बड़ा करने में ज्यादा टाइम लगता है में खुद डिज़ाइंग की जॉब करता हु जिसमे मैं फोटोशोप और कोरल ड्रा दोनों का इस्तेमाल करता हु
ReplyDeleteजानकारी उपयोगी तो बहुत है मगर लोगो का यू.आर.एल कहाँ से मिलेगा?
ReplyDeleteशास्त्री जी मेने अपनी पोस्ट में पूरा लिखा है की केसे आप अपने ब्लॉग के लिए लोगो बना सकते है अगर आपको कोई परेशानी आ रही हो तो मुझे मेल करे में आपके ब्लॉग के लिए लोगो बना कर भेजूंगा
ReplyDeleteबहुत ही उपयोगी एवँ प्रभावी जानकारी दी है आपने मयंक जी । आभार !
ReplyDelete"देखे तो जो मैँने ख़्वाब............गजल"
बहुत ही उपयोगी एवँ प्रभावी जानकारी दी है आपने मयंक जी । आभार !
ReplyDelete"देखे तो जो मैँने ख़्वाब............गजल"
प्रियवर मयंक भारद्वाज जी!
ReplyDeleteआपका बहुत-बहुत आभार कि आपने मेरी बात को गम्भीरता से लिया! आपने पोस्ट में तो सब कुछ लिख ही दिया है। काफी मगजपच्ची की मगर अंग्रेजी में ही लोगो बन पाया है और उसे मैं अपने ब्लॉग पर लगाना नहीं चाहता हूँ!
मैंने ब्लॉगमंच के नाम से एग्रीगेटर बनाया है मगर लोगो का कोड बनाना नहीं आ रहा है।
इस ब्लॉग का यू.आर.एल है-
http://blogsmanch.blogspot.com/
मगर इसका कोड बनाना नहीं आ रहा है!
आप यदि हिन्दी में लिखकर कोई आकर्षक लोगो और उसका कोड बना देंगे तो आपका बहुत उपकार मानूँगा!
सस्नेह-
आपकाः
--
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"
वीरबहूटी का लोगो आपने बहुत खूबसूरत बनाया है।
ReplyDeleteअगर असुविधा न हो तो मेरे लिए आप लोगो कुछ इस प्रकार का बनाएँ जिससे कि एग्रीगेटर का एहसास हो। मेरी फोटो न लगाएँ इसमें।
मयंक जी ...
ReplyDeleteलोगो तो बन गया ..पर आपने जैसे अपने ब्लॉग पर लोगो के नीचे HTML script भी दी है ..जिससे लोंग अपने ब्लॉग पर लोगो लगा सकें ...यह कैसे दी जाती है ...कृपया बताएँ
नमस्कार संगीता जी इसके लिए आपको मेरी ये पोस्ट पढनी होगी
ReplyDeleteHTML कोड को बॉक्स में लगाये
मयंक जी शुक्रिया ... बना तो लिया है पर जब मैंने अपने दुसरे ब्लॉग पर यह लोगो लगाया तो गीत ..मेरी अनुभूति नहीं खुला ..वही ब्लॉग खुला जिस पर मैंने लोगो लगाया था ..अब कैसे जांच हो कि लोगो का कोड ठीक है या नहीं ?
ReplyDeleteसंगीता जी आप उस कोड में अपने ब्लॉग का लिंक चेक करे उसमे आपके ब्लॉग का लिंक http://geet7553.blogspot.com/ होना चाहिए अगर तब भी नहीं खुलता तो आप मुझे मेल करे मेरी मेल आईडी है mayankaircel@gmail.com
ReplyDeleteji ha hamko aapka post achha laga, plz mayank ji kya aap hamko ye batane ki chesta karenge ki ye jo aapke blog ke upar jo home,sms , computer sikhe, etc. kese lagaye jate hai. plz jarur batayaga. my email - jawanpura.krishna@gmail.com. or o aapka anti virus bap wala bhejiye.
ReplyDeletemy,,, sandeep sharma plr,
ReplyDeleteमयंक जी आपके ब्लोग्स सचमुच बहौत अच्छा है मैंने आपका ब्लोग्स रोज पढता हूँ आपकी काफी पोस्ट मुझे बहौत अच्छी लगी | मैं भी अपने ब्लोग्स का लोगो बनाना चाहता हूँ| आपसे एक अनुरोध है की आप मेरे ब्लोग्स के ऊपर भी कोई टिप्णी लिखे, शायद मेरे इस ब्लोग्स से आपके फ्रेंड्स को नयी जानकारी मेले. मेरे ब्लोग्स का नाम है ३जि ४जि ट्रिक्स
ReplyDeleteमयंक जी मै भी एक ब्लग बनाने कि कोसीस कर रहा हुँ मगर नयाँ टेम्प्लटे बना नही पा रहाहुँ अगर आपको कोइ अैडीया हो तो मुझे बता सक्ते है। और टेम्प्लटे बनने वाली कोइ आच्छासा फ्री का सफ्टवेर हो तो बतादिजिएगा। आपका रेस्पोन्स का इन्तजार कररहाहु| धन्यवाद !
ReplyDeleteमेरा E-mail : nabink.parisrami@gmail.com
मेरा Blogge : www.einfonews.blogspot.com