Aadhar Card Mobile Number Registration Kaise Kare

Hindi Tech Guru
0
Hindi Tech Guru के सभी पाठको का स्वागत है मेरी आज की Aadhar Card Mobile Number Registration Post में. जिसमे मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह अपने Aadhar Card के साथ अपना Mobile Number Registration कर सकते हो. तो चलिए शुरू करते है अपनी आज की Aadhar Card Mobile Number Registration Kaise Kare
Aadhar Card Mobile Number Registration Kaise Kare
Aadhar Card Mobile Number Registration Kaise Kare 
Aadhaar Card तो आज के Time में सभी के पास है. जिस तरह आज के टाइम में Pan Card होना बहुत जरुरी है ठीक हुसी तरह Aadhaar Card होना भी बहुत जरुरी है. एक Aadhaar Card के अंदर ही हमारी सभी डिटेल मौजूद होती है. चाहे वो हमारी आँखों की निशानी हो या फिर हाँथो की उंगलियो की निशानी. सभी कुछ मौजूद होता है एक आधार कार्ड के अंदर.

Aadhaar Card Mobile Number Registration Ke Bare me jaane 

हम में से अधिकतर सभी के आधार कार्ड  बने हुवे है. लेकिन हम में से बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने अधूरे Aadhaar Card बनवाये हुए है. मेरा अधूरे से मतलब है कि आपके Aadhar Card में ना तो आपका Mobile Number Add है. और ना ही आपकी E-mail आईडी आपके Aadhaar Card के साथ अटेच है. आपके Aadhaar Card के साथ आपका Mobile Number और आपकी E-mail id अटेच होना आज के टाइम में बहुत जरुरी है.

Aadhaar Card Download Karne ki Jaankari Click Now

aadhar card बहुत पहले से बनते आ रहे है. जब पहले आधार कार्ड बनाये जाते थे तब हमसे कोई भी डिटेल नहीं मांगी जाती थी जैसे कि Mobile Number, Email id इत्यादि. आजकल जो Aadhar Card बनाये जाते है उनमे सभी डिटेल भरना जरुरी होता है. बिना Mobile Number और E-mail भरे बिना आधार कार्ड बनवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

हम में से बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने बहुत पहले अपने aadhaar card बनवाये थे. और उस टाइम ना तो उनका Mobile Number Add हुवा और ना ही Email id. अपनी आज की इसी पोस्ट के द्वारा मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह अपने Aadhaar Card में अपना Mobile Number और Email आईडी किस तरह ऐड कर सकते हो.

Aadhaar Card Mobile Number Registration Kaise Kare

Aadhaar Card Me Mobile Number Registration करने का तरीका अब बदल गया है. आज से कुछ महीने पहले Aadhaar Card Mobile Number Registration Online हो जाता था. लेकिन बहुत से खुराफाती लोग ऐसे थे जो किसी के भी Aadhaar Number पर कोई भी Mobile Number Registration कर देते थे. Mobile Number Registration करने के बाद Aadhaar Card का गलत तरीके से इस्तेमाल करते थे.

इन सभी खुराफाती लोगो की तरफ सरकार का ध्यान गया. हम जैसे लोगो के साथ कुछ गलत ना हो. उन सब बातो को ध्यान में रखकर सरकार ने Online Aadhaar Card Mobile Number Registration का विकल्प ही खत्म कर दिया. मैं आपको वो Online Link दिखता हु जहा पर अपना Aadhar Number डालकर हम अपना Mobile Number Update करते थे.

आप यहाँ क्लीक करके Aadhaar Card की ओफ्फिसयल Website पर जाए. इस साइट पर जाने के बाद आपके सामने Aadhaar Number डालने का बॉक्स आता है. और इसके निचे Email or Mobile Number का बॉक्स है.

Aadhaar Number और Mobile Number लिखने के बाद जब आप Generate Verification Code पर क्लीक करते हो तो आपके सामने एक मेसेज लिखा आता है. Your Mobile/Email is not enrolled in our records. Update your Mobile/Email. आज से कुछ टाइम पहले ऐसा मैसेज नहीं आता था. बल्कि OTP आने के बाद हम कोई भी Number Aadhaar Card के साथ Update कर सकते थे.

Online Trading Account Kholne ki Jaankari Click Now

अब चुकी Aadhaar Card Mobile Number Registration करने के विकल्प को बदल दिया गया है. तो अब आपको Aadhaar Card में Mobile Number Registration के लिए अपने शहर या गाँव में मौजूद Aadhar Card Centre में जाना होगा. अगर आपको मालूम नहीं है कि आपके शहर या गाँव में Aadhaar Card Centre कहा मौजूद है. तो उसका इंतजाम भी मैं आपके लिए कर देता हु.

Aadhaar Card Centre Search Karne ki Jaankari 

अगर आप अपने शहर या गाव में Aadhaar Card Centre ko Search करना चाहते है तो आपको यहाँ क्लीक करके Aadhaar Card की ऑफिसयल Website पर जाना होगा। Website ओपन होने के बाद आपके सामने Search के तीन ऑप्सन आएंगे सबसे पहले State में अपना राज्य सलेक्ट करे. 

इसके बाद District/City में अपना शहर सलेक्ट करे. इसके बाद आपको Locality/Area में आपको अपना एरिया सलेक्ट करके Search बटन पर क्लीक कर देना है. ऐसा करते ही आपके सामने उन सब Aadhaar Card Centre की लिस्ट आ जाएगी। जो आपके शहर या गाँव में मौजूद होगा।

बस अब आपको इसी Aadhaar Card Centre में जाकर अपना Aadhaar Card दिखाकर अपना Mobile Number और Email आईडी Registration करवा लेनी है. इसी Addhar Card centre में जाने के बाद 5 से 10 मिनट के अंदर आपके Aadhaar Card me Mobile Number or Email Id Registration हो जाएगी.

YouTube Ke Liye Video Editing Karne Ki Jaankari Click Now

Aadhaar Card Mobile Number Registration करना आप सभी के लिए अब बहुत जरुरी है. तो देर ना करिये जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवा लीजिये। उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट के द्वारा आप सभी को Aadhaar Card Mobile Number Registration के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर आपको इस से जुडी और कोई Help चाहिए तो आप मुझे मेरे Mobile Number 7060830844 पर फोन करके मेरी Help भी ले सकते है.

आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में और भी काम की जानकारियि के साथ. अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के बिच जरूर शेयर करे. ताकि हर कोई आपके माध्यम से Aadhaar Card Mobile Number Registration करने की जानकारी प्राप्त कर सके.

आप मेरे सभी Latest अपडेट यहाँ क्लीक करके मेरे Facebook Pege और यहाँ क्लीक करके मेरे YouTube  चैनल पर भी प्राप्त कर सकते हो.                     

     

Post a Comment

0Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!