![]() |
| ChatGPT Atlas AI Web Browser |
ChatGPT Atlas AI Web Browser
ओपनएआइ ने मैक यूजर्स के लिए हाल ही में चैटजीपीटी एटलस नाम का नया वेब ब्राउज़र लांच किया है, जो इंटरनेट उपयोग करने का तरीका पूरी तरह से बदल सकता है
चैटजीपीटी एटलस कोई आम ब्राउज़र नहीं है, बल्कि ऐसा स्मार्ट ब्राउज़र है जिसमें चैटजीपीटी इनबिल्ट यानी पहले से मौजूद है। अब चैटजीपीटी की वेबसाइट पर जाने के बजाय एटलस में ही किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं, किसी भी तरह का रिसर्च कर सकते हैं या ब्लॉग या वेबसाइट के लिए राइटिंग जैसे कार्य भी करवा सकते हैं।
लेकिन चैटजीपीटी एटलस नाम का ब्राउज़र मैकओएस यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में जल्द ही चैटजीपीटी एटलस विंडोज, एंड्रायड और आइओएस के लिए लांच कर दिया जाएगा। आइए अपने इस आर्टिकल के द्वारा जानते हैं चैटजीपीटी एटलस वेब ब्राउज़र में क्या है नया?
चैटजीपीटी एटलस का नया वेब ब्राउज़र
चैटजीपीटी एटलस वेब ब्राउज़र क्या है: चैटजीपीटी एटलस वेब ब्राउज़र इन्टरनेट की दुनिया में मोजूद गूगल क्रोम, फायरफाक्स, सफारी जैसे ब्राउज़र से अलग हटकर नए जमाने का एआइ वेब ब्राउज़र है। जहां हम लोग गूगल क्रोम, सफारी या फायरफाक्स जैसे ब्राउज़रर में अपने टॉपिक को सिर्फ सर्च करके वेबसाइट ओपन करते हैं, वहीं एटलस उन वेबसाइट के कंटेंट को समझता भी है और उस पर कार्य भी करता है। और आपके सामने एक सटीक रिजल्ट लाकर देता है। ताकि आपको आपके टॉपिक की सही जानकारी मिल सके।
चैटजीपीटी एटलस ब्राउज़र आपकी आदतें को समझ कर और आपकी जरूरतों को याद रखकर आपके काम को स्मार्ट तरीके से आसान बना देता है। चलिए चैटजीपीटी एटलस वेब ब्राउज़र के टाप फीचर्स की जानकारी प्राप्त करते है। ताकि आप भी चैटजीपीटी एटलस का इस्तेमाल आराम से कर सको।
चैटजीपीटी एटलस ब्राउज़र के टाप फीचर्सः
हर टैब में चैटजीपीटीः चैटजीपीटी एटलस ब्राउज़र के हर टैब में आपको चैटजीपीटी की सुविधा मिलती है यानी आप सीधे उसी पेज पर सवाल पूछ सकते हैं। जिस पेज को आपने खोल रखा है।
एआइ असिस्टेंटः चैटजीपीटी एटलस का यह लेटेस्ट फीचर्स आपके ब्राउजिंग पैटर्न को याद रखता है। यह पिछले कामों के आधार पर व्यक्तिगत सुझाव देता है। और आपको आपकी पसंद के अनुसार सटीक जानकारी देता है।
इन-लाइन राइटिंगः चैटजीपीटी एटलस का यह फीचर्स आपकी राइटिंग को आसान बनाती है।
बिल्ट-इन मेमोरी फीचरः चैटजीपीटी एटलस का यह फीचर्स आप्क्के द्वारा की गयी ब्राउजिंग के डिटेल याद रखता है।
नैचुरल लैंग्वेज कमांडः चैटजीपीटी एटलस में आप बोलकर भी अपने टॉपिक को सर्च कर सकते है और अपनी भाषा में किसी भी तरह का निर्देश दे सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगले महीने का का टेक इवेंट ढूंढ़ो और मेरी डिटेल्स रजिस्टर करो कहें और चैटजीपीटी एटलस यह काम कर देगा।
एजेंट मोडः चैटजीपीटी एटलस का यह फीचर्स आपके लिए अपाइंटमेंट बुक करने, फूड प्लान करने या प्रोडक्ट की तुलना करने जैसे काम करता है।
प्राइवेसी और कंट्रोलः चैटजीपीटी एटलस आपको आपके डाटा और प्राइवेसी पर पूरा नियंत्रण देता है। आप अपने आप चुन सकते हैं कि चैटजीपीटी किन वेबसाइट्स का इस्तेमाल करे। आप अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री को चैटजीपीटी एटलस में से कभी भी हटा सकते हैं।
कौन कौन कर सकता है उपयोगः अभी चैटजीपीटी एटलस मैकओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसे ओपनएआइ की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
चैटजीपीटी एटलस ब्राउज़र कैसे डाउनलोड करें
चैटजीपीटी एटलस एआइ ब्राउज़र एटलस को डाउनलोड और इंस्टाल करना बहुत आसान है। अपने किसी भी ब्राउजर में chatgpt.com/atlas टाइप करके या यहाँ क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हो। लेकिन चैटजीपीटी एटलस एआइ ब्राउजर अभी केवल मैक ओएस के लिए ही मोजूद है।
उपर दिए गये लिंक पर क्लिक करके आपके सामने डाउनलोड फार मैक ओएस का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
मैक ओएस पर डाउनलोड पूरा होने पर चैटजीपीटी एटलस को लांच करें और अपने चैटजीपीटी अकाउंट से लागइन करें। अगर चाहे तो आप अपने पुराने ब्राउज़र की हिस्ट्री और पासवर्ड को भी चैटजीपीटी एटलस में इंपोर्ट भी कर सकते हैं।


क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ