Black Friday Hosting Deal ki Jankari | कम कीमत पर होस्टिंग ऑफर्स

Hindi Tech Guru
By -
0
Black Friday Hosting Deal ki Jankari
Black Friday Hosting Deal ki Jankari

Black Friday Hosting Deal ki Jankari

अगर आप लोग Low Price में Hosting लेना चाहते है। तो अब समय आ गया है Black Friday Hosting Deal का। आज मैं आप सभी को अपनी इस पोस्ट के माध्यम से Black Friday Hosting Deal ki Jankari देने वाला हु। ताकि आप लोग भी अपनी खुद की वेबसाइट बना सके। 

Hosting की जरूरत क्यों है 

आजकल जमाना ऑनलाइन का है। जिसे देखो हर कोई अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन शॉप खोल रहा है। और अनगिनत लोगो तक अपना समान पहुचाकर लाखो की कमाई कर रहे है। और अपनी खुद की वेबसाइट बनाने के लिए Hosting की जरूरत पड़ती है। Hosting यानी ऑनलाइन वो कियाये की जगह जहा आप अपनी दुकान खोलकर उसमे समान रखकर करोडो लोगो को अपने प्रोडक्ट बेच सकते हो। करोडो लोगो तक अपनी बाते लोगो तक पंहुचा सकते हो। तो इसलिए आज के समय में होस्टिंग होना बहुत ज्यादा जरुरी है।

Domain Name Kya Hai? 

अगर आप Hosting लेते हो तो आपको एक Domain Name की भी जरूरत पडती है। Domain Name यानि आपकी दुकान की पहचान। जिसे ओपन करने के बाद हर कोई आपकी वेबसाइट को अपने पीसी पर या मोबाइल पर बहुत आराम से खोल सकता है। और आपके द्वारा दी जा रही सर्विस का फायदा बहुत ही आराम से उठा सकता है। Domain Name लेने के लिए आपको अलग से खर्चा करने की जरूरत नहीं है। मेरे द्वारा दिए गये लिंक से आपको फ्री में Domain Name मिलने वाला है।       

Black Friday Hosting Deal क्या है?

Black Friday Hosting Deal साल में आपको केवल एक ही बार देखने को मिलती है। Black Friday Deal में आपको बहुत ही कम प्राइस में होस्टिंग लेने का मोका मिलता है। अगर आप नार्मल दिन में होस्टिंग खरीदेंगे तो आपको थोड़ी महंगी होस्टिंग लेनी पडती है। लेकिन अगर आप Black Friday Hosting Deal पर होस्टिंग खरीदोगे तो आपको बहत ही कम प्राइस में होस्टिंग खरीदने का मोका मिलता है।   

Black Friday क्या है?

Black Friday एक बहुत बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल है जो हर साल Thanksgiving Day (जो नवंबर के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है) के अगले दिन मनाया जाता है। यह दिन आमतौर पर अमेरिका से शुरू हुआ, लेकिन अब पूरी दुनिया में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर बड़े-बड़े सेल और डिस्काउंट ऑफर के लिए प्रसिद्ध है।

क्या होता है इस दिन:

  • बड़े-बड़े ब्रांड्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे Amazon, Flipkart, Walmart, Myntra आदि भारी डिस्काउंट देते हैं।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंसेज़, मोबाइल, लैपटॉप आदि पर 50% से 90% तक की छूट मिलती है।
  • यह क्रिसमस शॉपिंग सीजन की शुरुआत भी मानी जाती है।

उपर मैंने आप सभी को होस्टिंग और Black Friday की सभी जानकारी दे दी है। अब बात आती है कि आखिर आपको Low Price की Hosting कैसे मिलेगी। तो अगर आप लोग भी कम प्राइस में Hosting खरीदना चाहते है। तो आप यहाँ क्लिक करके (Click Now for Buy) बहुत ही आराम से Hosting खरीद सकते हो।     

मैंने आपको जिस होस्टिंग कम्पनी का लिंक दिया है वो बहुत ही फ़ास्ट वेब होस्टिंग देती है। मेरी खुद की वेबसाइट उसी होस्टिंग पर अपलोड है। मेरे द्वारा दी गयी होस्टिंग मैं आपको काफी सार्रे एडवास फीचर्स मिलते है। जो आपकी वेबसाइट हो सेफ और फ़ास्ट बनाये रखते है। 

तो आप देर ना करिए भी मेरे द्वारा दिए गये लिंक का इस्तेमाल करके बहुत ही कम प्राइस में होस्टिंग खरीदिये। और फ्री डोमेन लेकर अपनी सर्विस को करोडो लगो के बिच पहुचाकर करोडो रूपये की कमाई कीजिये। अगर आपको मेरे द्वारा दिए गये लिंक पर क्लिक करके होस्टिंग खरीदने में कोई परेशानी आये तो आप मुझे निसंकोज होकर 7060830844 पर कॉल करके मेरी हेल्प ले सकते है।

GeneratePress Premium Theme Lifetime Free Offers           

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!