![]() |
Best PSD File Viewer Software ki Jankari |
Best PSD File Viewer Software ki Jankari. अगर आप बिना Photoshop के PSD को देखना चाहते है। तो मेरा आज का यह आर्टिकल आप सभी लोगो के लिए है। अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला हु। जिसका इस्तेमाल करके आप PSD File का Thumbnail देख सकते हो।
🎨Best PSD File Viewer Software: बिना Photoshop के PSD फाइल कैसे खोलें?
आप में से बहुत से लोग Photoshop का इस्तेमाल जरुर करते होंगे। डिज़ाइन या ग्राफिक्स की दुनिया में काम करने वाले लोगों के लिए PSD फाइल एक आम शब्द है। यह फाइल Adobe Photoshop में बनाई जाती है और इसमें लेयर, टेक्स्ट, इमेज और एडिटेबल एलिमेंट्स होते हैं। लेकिन क्या होगा जब आपके पास Photoshop सॉफ्टवेयर होने के बाद भी आपकी PSD फाइल का Thumbnail नहीं दिखाई दे। और अगर फोटोशोप के बिना भी आपको PSD फाइल ओपन करनी हो?
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि PSD फाइल क्या होती है, और बिना Photoshop के PSD फाइल देखने के लिए Best Free PSD File Viewer Software कौन सा हैं।
🧾 PSD फाइल क्या है?
PSD (Photoshop Document) एक Adobe Photoshop द्वारा बनाई गई फाइल होती है जिसमें इमेज के सभी लेयर, टेक्स्ट, इफेक्ट्स और एडिट्स सेव होते हैं। ये फाइलें वेक्टर और रास्टर दोनों ग्राफिक्स को सपोर्ट करती हैं और प्रिंट, वेब या सोशल मीडिया डिज़ाइन के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। और जब हम फोटोशोप के द्वारा इस फाइल को PSD फॉर्मेट में Save करते है तो हमे उसका Thumbnail नहीं दिखाई देता। उसको फोटोशोप में ओपन करके के बाद ही Thumbnail दिख पाता है।
🤔 क्यों जरूरी है PSD Viewer Software?
Photoshop एक पेड सॉफ्टवेयर है, और हर किसी के पास Adobe Creative Suite की सदस्यता नहीं होती। कई बार हमें केवल फाइल का प्रीव्यू देखना होता है या कुछ जानकारी निकालनी होती है। ऐसे में फ्री PSD File Viewer Software बहुत उपयोगी होते हैं। PSD File Viewer Software के द्वारा आप बिना Photoshop को खोले PSD File का Thumbnail देख सकते हो।
वेसे तो मैं पहले भी अपने इस ब्लॉग पर PSD File Viewer Software ki Jankari दे चूका हु। लेकिन उस जानकारी के अन्दर मैंने एक Photoshop Plugin की जानकारी दी थी। मेरी उस पोस्ट को आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो। लेकिन मेरे द्वारा दिया गया यह Plugin कुछ समय के बाद काम करना बंद कर देता था।
परन्तु आज मैं आपको जो PSD File Viewer Software का लिंक देने वाला हु। उसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हो। और किसी भी PSD को खोले बिना आप PSD फाइल को देख सकते हो। मेरे द्वारा दिया जा रहा सॉफ्टवेयर बिलकुल फ्री है। आप इसका फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो।
मेरे द्वारा दिए जा रहे सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने के बाद आपको बिना फोटोशोप ओपन करे उस PSD File का व्यू दिख जायेगा। जो अपने कंप्यूटर में save होगी। तो चलिए अब आप लोग का ज्यादा टाइम ना लेते हवे सीधे आपको उस सॉफ्टवेयर का लिंक देता हु। जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी PSD Fila ka Thumbnail देख सकते हो।
PSD File Viewer Software Download Link
अगर आप भी Best PSD File Viewer Software अपने पीसी के लिए डाउनलोड करना चाहते हो। तो आप यहाँ क्लिक करके (Click Now) इस SageThumbs नाम का PSD File Viewer Software को Download कर सकते हो। सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करिए। और किसी भी PSD फाइल को बिना फोटो शॉप के देखिये.
इस सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने के बाद हो सकता है आपको बड़ी साइज़ की PSD फाइल का view नहीं दिखाई दे. तो उसके लिए आप बड़े साइज़ की PSD पर Right क्लिक करके SageThumbs पर क्लिक करिए। उसके बाद SageThumbs Options को सलेक्ट करके Maximum size of image file वाले बॉक्स में 1000 MB कर दीजिये. अब आपको बड़ी से बड़ी साइज़ की PSD फाइल का Thumbnail दिखाई देने लगेगा।
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ