Windows 11 me Safe Mode Open Kaise Kare

Hindi Tech Guru
0

Windows 11 me Safe Mode Open Kaise Kare. How to Boot Safe mode in Windows 11. क्या आप Windows 11 में सेफ मोड ओपन हारना चाहते है ? अगर हां तो मेरा आज का यह आर्टिकल आप सभी लोगो के लिए है। अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को बताऊंगा, कि आप विंडोज 11 में सेफ मोड कैसे ओपन कर सकते है।

Windows 11 me Safe Mode Open Kaise Kare
Windows 11 me Safe Mode Open Kaise Kare

Windows 11 me Safe Mode Open Kaise Kare

आजकल हर कोई Windows 11 का इस्तेमाल करता है। विंडोज ११ एक ऐसी विंडोज है, जिसमे आपको बहुत कम कमिय देखने को मिलती है। विंडोज 11 के अन्दर आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है. विंडोज ११ की सबसे अच्छी बात यह है। यह विंडोज बहुत कम हैंग होती है। माइक्रोसॉफ्ट की इस विंडोज में बहुत ख़ास बात है। विंडोज 11 से जुड़े फीचर्स की जानकारी मैं पहले भी अपनी इस वेबसाइट पर दे चूका हु। जिसका लिंक आपको इसी पोस्ट में सबसे निचे मिल जायेगा। 

वेसे तो इस विंडो 11 में कोई परेशानी नहीं आती। लेकिन अगर आ जाये तो फिर बहुत से लोगो को इसे ठीक करने में बहुत ज्यादा परेशानी होने वाली है. क्युकी इसके फीचर्स के बारे में बहुत कम लोग जानते है। किसी भी विंडोज में आने वाली किसी भी तरह की समस्या को दूर करने का सबसे अच्छा विकल्प होता है Safe Mode. सेफ मोड एक ऐसा विकल्प है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर को ओपन भी कर सकते हो, और रिस्टोर कर सकते है.

Windows Me System Restore Point Kaise Banaye

कंप्यूटर में रिस्टोर एक ऐसा फीचर्स होता है, जो आपके कंप्यूटर को उस तारीख में पीछे ले जाता है। जिस तारीख में आपका कंप्यूटर ठीक काम कर रहा था। आप में से बहुत से लोगो को सिस्टम रिस्टोर के बारे मालूम होगा। अगर नहीं मालूम तो आप यहाँ क्लिक करके मेरा आर्टिकल पढ़ सकते है। जिसमे मैं सिस्टम रिस्टोर से जुडी सभी जानकारी विस्तार से दी हुई है।   

Windows 7 and Windows 10 में तो आप सेफ मोड बहुत ही आसानी से ओपन कर सकते हो। लेकिन अगर मैं बात करू, Windows 11 me Safe Mode Open Kaise Kare. तो आप में से बहुत से लोगो को विंडोज 11 को सेफ मोड में खोलने की जानकारी नहीं होगी। क्युकी विंडोज ११ में सेफ मोड खोलना थोडा अलग होगा। निचे मैंने आपको वो पूरा स्टेप बताना वाला हु। जिसे करने के बाद आप बहुत ही आराम से विंडोज 11 को सेफ मोड में ओपन कर सकते हो। 

Windows 11 में सेफ मोड ऐसे खोले

अगर आप Windows 11 me Safe Mode Open करना चाहते है। तो आपको सबसे पहले Shift का बटन दबा कर रखना है। इसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करके Power वाले बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपको Restart वाले बटन पर क्लिक करना है। 

कंप्यूटर रीस्टार्ट होने के बाद आपके सामने Choose an option नाम की एक विंडोज खुलेगी। इस विंडोज में आपको Troubleshoot वाला विकल्प सलेक्ट करना है। 

इसके बाद आपके सामने Advanced options नाम की विंडोज ओपन होगी। इसमें आपको Startup Settings वाले ओपेसंस पर क्लिक करना है। अब आपके सामने Restart का बटन आएगा। रीस्टार्ट वाले बटन पर क्लिक करिए। 

अब आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट होगा। इसके बाद आपके सामने Startup Settings की एक विंडोज ओपन होगी। इसमें आपको No 4 पर  Enable Safe Mode लिखा दिखाई देगा. अब आपको कीबोर्ड से 4 नम्बर दबाना है। उसे दबाते ही आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होकर Safe Mode में ओपन हो जायेगा। इसके बाद आप आराम से अपने सिस्टम को रिस्टोर करके उसकी समस्या को दूर कर सकते हो।

Windows 11 में सिस्टम रिस्टोर करने के लिए आपको Run में जाकर Rstrui.exe लिखना है। एसा लिखते ही आपके सामने विंडोज को रिस्टोर करने का विकल्प आ जायेगा। और आप बहुत ही आराम से अपने कंप्यूटर की विंडोज को रिस्टोर कर सकते हो।  

Post a Comment

0Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!