Windows 11 User Password Reset Kaise Kare | विंडोज 10 Password रिसेट

Hindi Tech Guru
0

Windows 11 User Password Reset Kaise Kare? Kya aap Windows 10 का पासवर्ड रिसेट करना चाहते है. या फिर आप Windows 7 ka User Password Reset करना चाहते है. तो मेरा आज का ये आर्टिकल आप लोगो के लिए ही है. अपने आज के आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को Windows 11, Windows 10 and Windows 7 ke User Account Password Reset करने की जानकारी देने वाला हु.

Windows 11 User Password Reset Kaise Kare
Windows 11 User Password Reset Kaise Kare

Windows 11 User Password Reset Kaise Kare

आजकल हमारा सभी का टाइम कंप्यूटर पर बीतता है. कंप्यूटर के बिना हम सभी अधूरे है. और अगर इस कंप्यूटर में कभी कोई परेशानी आती है. तो हम सभी को बहुत ज्यादा परेशानी होने लगती है. और अक्सर देखा गया है. हमारे कंप्यूटर पर परेशानी तक आती है, जब हमे उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. वैसे भी आजकल जमाना इंटरनेट और कंप्यूटर का ही है. इन दोनों के बिना हमारी ज़िंदगी कुछ भी नहीं है.

और जब हम अपना हर काम कंप्यूटर पर करते है. तो फिर उस कंप्यूटर के डाटा की हमे सबसे ज्यादा चिंता होती है. और इस वजह से हम सभी लोग अपने कंप्यूटर में User Password लगा कर रखते है. ताकि कोई और हमारा कंप्यूटर या लेपटॉप का इस्तेमाल न कर सके. खेर जो लोग रोज ही अपना कंप्यूटर ऑन करके काम करते है. उन सभी को तो पासवर्ड का ध्यान रहता है. लेकिन हम में से बहुत से लोग ऐसे भी है. जिन्होंने अपने कंप्यूटर में पासवर्ड तो लगा दिया है. लेकिन बहुत टाइम से अपना कंप्यूटर या लैपटॉप Open नहीं किया। जिसकी वजह से वो पासवर्ड भूल गए.

विंडोज 10 Password रिसेट कैसे करे 

अब जब हम कंप्यूटर या लैपटॉप का User Password भूल जाते है. तो हमारा कंप्यूटर या लैपटॉप ओपन भी नहीं हो पाता। जिसकी वजह से हम सभी टेंशन में आ जाते है. और फिर हम मार्किट में बैठे उन कंप्यूटर वालो के पास जाते है. जो हमसे अच्छा खासा पैसा ले लेते है. Windows ke Password को रिसेट करने का. और हम में से कुछ लोग ऐसे भी है. जो पासवर्ड रिसेट करने के लिए अपनी Windows को फॉर्मेट तक कर देते है. लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा। कंप्यूटर की हर समस्या का समाधान फॉर्मेट नहीं होता।

आप बहुत ही आराम से Windows 11 User Password Reset कर सकते हो. Windows 11 User Password Reset इसलिए लिखा है. क्युकी आजकल सभी के पास विंडोज 11 है. मेरे द्वारा बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके आप Windows 11, Windows 10 and Windows 7 ke User Account के Password को भी बहुत आराम से  Reset कर सकते हो. यानी मेरे द्वारा दिया गया तरीका आपकी हर Windows पर 100% वर्क करेगा। तो इसलिए मैं आपको Windows 11 का यूजर पासवर्ड रिसेट करने की जानकारी दे रहा हु. 

Windows 11 User Password Reset Tool 

अगर आप Windows 11 User Password Reset करना चाहते है. या विंडोज 10 विंडोज 7 का यूजर पासवर्ड रिसेट करना चाहते है. तो आपको यहाँ क्लिक करके Hiren's BootCD PE x64 नाम के उस बेहतरीन टूल को डाउनलोड करना होगा। जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से Windows 11 User Password Reset कर सकते हो. मेरे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपको सबसे निचे एक ISO फाइल मिलेगी। जिसका साइज लगभग 2.88 GB का है. आप फाइल को डाउनलोड करिये।

Hiren's BootCD PE x64 ISO File Download होने के बाद आपको इसकी bootable Pan drive बनानी होगी। बूटेबल पेन ड्राइव किस तरह बनाई जाती है. उसकी जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी। बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के बाद आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को Drive से बूट करिये।    

  • इसके बाद आपके सामने एक Windows खुल जाएगी। जिसमे आपको Start बटन पर क्लिक करके Security वाले ओप्संस पर क्लिक करना है. 
  • फिर आपको NT Password Edit वाले टूल को डबल क्लिक करके ओपन करना है. 
  • अब आपके सामने एक विंडोज ओपन होगी। उसमे आपको Open वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने आपकी windows के सभी User Name आ जायेंगे। जिस User का पासवर्ड बदलना है. उस User Name पर Click करिये।
  • User पर क्लिक करने के बाद निचे आपको Change Password पर क्लिक करना है.

Change Password पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडोज ओपन होगी। उसमे आप चाहे तो पासवर्ड लिख सकते है. या आप उसे Blank छोड़ कर ok पर क्लिक करिये। और Save Changes पर क्लिक करके कंप्यूटर या Laptop दुबारा रीस्टार्ट करिये। और पैन ड्राइव को निकल कर अपना कंप्यूटर ऑन करिये।

बस आपको इतना ही करना है. आपने सफलतापूर्वक Windows 11 User Password Reset कर लिया। इसी तरह आप Windows 10 का user Password भी रिसेट कर सकते हो. साथ ही Windows 7 ka User Password भी आप इसी तरह रिसेट कर सकते हो.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!