Illustrator Auto Calendar Script ki Jankari

Hindi Tech Guru
0

Illustrator Auto Calendar Script ki Jankari. Kya aap illustrator Auto Calendar Script Download करना चाहते है. तो मेरा आज का ये आर्टिकल आप लोगो के लिए है. अपने आज के आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को एक ऐसी Auto Calendar Script देने वाला हु. जिसका इस्तेमाल करके आप मात्र एक क्लिक करके Calendar बना सकते है. 

Illustrator Auto Calendar Script ki Jankari
Illustrator Auto Calendar Script ki Jankari

जैसा कि आप सभी जानते है नया साल हम लोगो के बिच आने वाला है. और हर साल यानी नए साल में लोगो को जरूरत पड़ती है एक Calendar की. क्युकी कैलेंडर के माध्यम से ही आपको फेस्टिवल और हॉलिडे की जानकारी प्राप्त होती है. वैसे तो आपको इंटरनेट की दुनिया में अनगिनत Calendar मिल जायेंगे। लेकिन इन Calendar को जो बना कर इंटरनेट पर अपलोड करते है. वो बड़ी मेहनत से बना कर इन्हे अपलोड करते है.

Illustrator Auto Calendar Script ki Jankari

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो अपना खुद का Calendar बनाना चाहते है. और अपनी सभी डिटेल उसमे देना चाहते है. लेकिन Calendar बनाते टाइम हमे अलग अलग डेट महीना और फिर हॉलिडे की डेट सेट करनी पड़ती है. जिसमे बहुत ज्यादा टाइम बर्बाद हो जाता है. अब आपको Calendar बनाने के लिए टाइम बर्बाद करने की जरूरत नहीं है.

क्युकी अपनी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को illustrator की Auto Calendar Script download करने का लिंक देंगे वाला हु. जिसका इस्तेमाल करके आप मात्र एक क्लिक करके किसी भी साल का Auto Calendar तैयार कर सकते है. जो मैं आपको Auto Calendar Script का डाउनलोड लीलंक दे रहा हु. वो दे रहा हु illustrator Software के लिए. क्युकी कैलेंडर बनाने का सबसे ज्यादा इस्तेमाल Adobe Illustrator के अंदर ही किया जाता है. 

तो चलिए अब आप लोगो का ज्यादा टाइम न लेते हुवे सीधे आपको उस Illustrator Auto Calendar Script का लिंक देता हु. जिसके माध्यम से आप बहुत ही आराम से किसी भी साल का कैलेंडर बना सकते हो. अगर आप भी Illustrator में Auto Calendar बनाना चाहते हो. 

Illustrator Auto Calendar Script Download 

तो आप यहाँ क्लिक करके उस Auto Calendar Script को डाउनलोड करिये। जिसके माध्यम से आप ऑटो कैलेंडर बना सकते हो.

ऊपर दिए गए लिंक से एक ज़िप फाइल डाउनलोड होगी। उसे आप अनज़िप करिये। उसके बाद आपको उसमे Calendar Premaker की फाइल मिलेगी। जिसे आपको C:\Program Files\Adobe\Adobe Illustrator 2021\Presets\en_US\Scripts वाले फोल्डर में पेस्ट करना है. बस आपका काम हो गया है.

अब आप Illustrator ओपन करिये और File > Scripts > Calendar Premaker पर क्लिक करिये। अब आपके सामने enter the Year का बॉक्स आएगा। आपको जिस भी साल का Calendar बनाना है, उस साल को लिखिए। अब आपके सामने names for the Months का बॉक्स आएगा। जिसमे आपको Same रहने देना है।  

अब आपके सामने names for the Days का बॉक्स आएगा। जिसमे आप अपने अनुसार Day का नाम लिख सकते है. इसके बाद enter the Holidays days का बॉक्स आएगा जिसमे आपको  M/D format के हिसाब से हॉलिडे की Date लिखनी है. इसके बाद सीधा ok पर क्लिक करिये। अब आपका 2023 calendar ready है customized करने के लिए. 

Auto Calendar को customized करने के लिए आपको Illustrator के अंदर Window > Type > Character Style पर क्लिक करना है. Character Style ओपन होने के बाद आपको इसके अंदर एडिटिंग के सभी विकल्प मिल जायेंगे। जिसका इस्तेमाल करके आप टेक्स्ट के फोंट्स हॉलिडे डेट के कलर सभी कुछ Change कर सकते हो. और उसके बाद एक नयी फाइल बना कर कैलेंडर की डेट पेस्ट करके अपनी पसंद का केलिन्डर बना सकते हो.

तो इस तरह आप बहुत ही आराम से Illustrator Auto Calendar Script की मदद से Auto Calendar बना सकते हो. और किसी को भी प्रिंट करा कर दे सकते हो. वो भी अपने नाम के साथ.   

Apni Cartoon Photo Kaise Banaye ki Jankari 

Post a Comment

0Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!