Adobe Photoshop CC 2018 Download Karne ki Jankari

Hindi Tech Guru
0
Welcome to My Latest Adobe Photoshop CC 2018 Download Article. अपने आज के इस Article के द्वारा मैं आप सभी को Photoshop के लेटेस्ट वर्जन के बारे में बताने वाला हु तो चलिए शुरू करते है अपना आज का यह Article जिसका टाइटल है Adobe photoshop cc 2018 download karne ki jankari.
Adobe Photoshop CC 2018 Download Karne ki Jankari
Adobe Photoshop CC 2018 Download Karne ki Jankari
Photoshop के बारे में तो आप सभी जानते ही हो Photoshop Photo Editing का एक बहुत ही बेहतरीन Software है. जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी Photo को कलात्मक रूप दे सकते हो. पहले Photoshop में केवल Photo से जुड़े काम ही होते है. लेकिन जमाने के साथ साथ Photoshop में बहुत से बदलाव हुवे है. अब फोटोशॉप का इस्तेमाल बड़े बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए किया जाता है. फोटो के साथ web डिजाइन और एनिमेशन के साथ 3 D इफेक्ट के साथ एक से बढ़कर Work भी Photoshop में कर सकते हो.

Adobe Photoshop CC 2018 Download Karne ki Jankari

Time के साथ साथ Photoshop अपने Software के Latest Update लाता रहता है जिसमे हर बार कुछ नए Update Tools और फीचर्स होते है जिनके द्वारा आप Photoshop के अंदर और भी परफेक्ट रूप से काम कर सकते हो. Adobe Photoshop ने अपना लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. और इस Adobe Photoshop के Latest फीचर्स का नाम है Adobe Photoshop CC 2018

Adobe Photoshop cc 2018 के इस Latest वर्जन में बहुत से फीचर्स को जोड़ा गया है. Adobe Photoshop cc 2018 के लेटेस्ट फीचर्स में Brush पर ज्यादा फोकस दिया है. Photoshop Brush में बहुत से एक्स्ट्रा Brush को जोड़ा गया है जिसके द्वारा आप photo Editing को और भी बेहतरीन तरीके से कर सकते हो.

Brush के साथ साथ Photoshop cc 2018 Fonts को लेकर भी बहुत से update किये गए है. साथ ही इस लेटेस्ट वर्जन में Quick Share Menu भी जोड़ा गया है जिसके द्वारा आप फोटोशॉप के अंदर से ही अपनी बनाई फोटो को Social Networking साइट पर शेयर कर सकते हो. Photoshop CC 2018 के अंदर Pan Tool को लेकर भी एक एक्स्ट्रा फीचर्स जोड़ा गया है. जिसका इस्तेमाल करके आप सभी को बहुत मजा आएगा। Photoshop के जितने भी Update New वर्जन में दिए है उन सब की जानकारी आप सभी को Photoshop की ऑफिसयल Website पर जाकर मिल जायेगी।
सबसे पहले आप adobe की वेबसाइट पर जाकर Sign in बटन पर क्लिक करिये 
इसके बाद आप चित्र के अनुसार Get an Adobe ID पर क्लिक करिये 
अब आपके सामने ऊपर चित्र में दिख रहा एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको First Name, Last Name, Email address Password Country और Date of Birth लिखने के बाद Sign up पर क्लिक कर देना है. Sign up पर क्लिक करके ही आपका एडोबी की ऑफिसयल वेबसाइट पर अकाउंट बन जायेगा। अब आप एडोबी की वेबसाइट से कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हो 
Adobe After Effects cc 2018 डाउनलोड करने के लिए आप एडोबी की ओफ्फिसल वेबसाइट पर सबसे निचे दिए गए बटन View all protects पर क्लिक करिये जैसा आपको ऊपर चित्र में दिख रहा है. 
View All Protects पर क्लिक करने पर आपको सभी सॉफ्टवेयर की लिस्ट मिल जाती है आपको जो भी सॉफ्टवेयर चाहिए उसमे आपको निचे Download trial पर क्लिक करके अपनी पसंद का सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेना है. अगर आपको यह Software डाउनलोड करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप यहाँ क्लिक करके वो वीडियो भी देख सकते हो जिसमे बताया गया है कि आप किस तरह Adobe की ऑफिसयल वेबसाइट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हो.

अगर आपको Adobe Photoshop cc 2018 download करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे निःसंकोज होकर मेरे मोबाइल नंबर 7060830844 पर फ़ोन करे. मैं आपकी पूरी Help करूँगा Photoshop cc 2018 download करने में. या फिर आप यहाँ क्लीक करके मेरे YouTube चैनल पर भी जुड़ सकते है. जहा मैं Photoshop cc 2018, photoshop cc 2017 के बहुत से video upload करने वाला हु. जो आप सभी के लिए बहुत काम के साबित होंगे। आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में और भी नयी नयी जानकारियों के साथ.

Post a Comment

0Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!