99 Rs Me .com Domain ख़रीदे

Hindi Tech Guru
0
आप सभी पाठको को मेरी आज की पोस्ट में स्वागत है. मेरी आज की पोस्ट  domain  जिसमे  बताऊंगा आप किस तरह मात्र 99 रूपये में com domain खरीद  सकते है. 
99 Rs Me com Domain
99 Rs Me com Domain 

99 Rs. Me .com Domain खरीदे 

जैसा की  आप सभी जानते हो मैं अक्सर आप लोगो के बिच काम के ऑफर लाता रहता हु. चाहे वो offer Shopping से जुड़ा हो. या फिर किसी Software से जुड़ा. मेरी कोशिस रहती है आप तक हर Offer पहुचाने की. आज भी मैं आप लोगो के बिच एक ऑफर की जानकारी देने आया हु. यह Offer Domain से जुड़ा है. 

वेसे तो लगभग आज के टाइम में सभी ब्लॉगर ने अपने अपने domain खरीद कर उन्हें अपने ब्लॉगर के साथ अटेच किया हुवा है. लेकिन अभी भी बहुत से ब्लॉगर ऐसे है. जिन्होंने कोई Domain नहीं खरीदा. शायद इसलिए क्युकी उन्हें Domain महंगा लगता है.

.in Domain लगभग 99 Rs. तक मिलता है लेकिन अगर हमे .com  Domain चाहिए तो इसकी कीमती 650 से 700 Rs. तक आती है. .com महंगा होने के कारण हर कोई उसे ले नहीं पाता. अगर मैं बोलू आप .com Domain भी मात्र 99 Rs. में प्राप्त कर सकते तो आपको कैसा लगेगा. शायद आपको मेरी बात पर यकीन ना हो. लेकिन आप मेरे द्वारा दिए गये लिंक से मात्र 99 Rs. में .com  Domain खरीद सकते हो.

लिंक देने से पहले मैं आपको बताना चाहूँगा जो मैं आपको लिंक दे रहा हु यह लिंक केवल नए कस्टमर (Email )पर काम करेगा. और मैं Bigrock का लिंक आपको दे रहा हु. चलिए अब आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुवे आपको लिंक देता हु जिस पर क्लीक करके आप .com  मात्र 99 Rs. में खरीद सकते है.
99 rs daomain
99 rs daomain
आप यहाँ क्लीक करके BigRock की साईट पर जाए और अपनी पसंद का .com डोमन सर्च करे.  और फिर Buy पर क्लीक करके उस Domain को मात्र 99 रूपये में प्राप्त करे. .कॉम सर्च करने के बाद आपको इसकी कीमत लगभग 650 Rs के आसपास दिखेगी लेकिन मेरे द्वारा दिए गए लिंक में एक कूपन कोड ऐड किया गया है. जिसकी वजह से कीमत 99 Rs हो जाती है. ऊपर दिए गए चित्र में इसका प्रूफ दिखाया गया है. 

अगर लिंक पर क्लीक करने के बाद भी Rate काम ना दिखे तो आप इस Coupan Code का इस्तेमाल कर सकते है यह ही वो कूपन कोड है जिसके द्वारा आपको 650 रूपये वाला domain मात्र 99 रूपये में मिलेगा.

कूपन कोड का इस्तेमाल किस तरह किया जाता है इसकी जानकारी के लिए मैं पहले भी एक पोस्ट लिख चूका हु जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है. अपनी पसंद का डोमेन खरीदने के बाद आप उसे blogger में किस तरह अटैच कर सकते हो. उसकी जानकारी के लिए आपको यहाँ क्लीक करके मेरी पोस्ट पढ़नी पड़ेगी

ऐसे ऑफर बहुत काम आते है जब आपको .com इतना सस्ता मिलता है तो देर बिलकुल ना करे आपके पास 28 फरवरी तक का टाइम है आप मेरे द्वारा दिए गए लिंक से .com domain को मात्र 99 रूपये में खरीद सकते है.




उम्मीद है मेरा आज का यह ऑफर आप लोगो के जरूर काम आएगा और आप भी मेरी तरह मात्र 99 रूपये में एक डोमेन में मालिक बन जाओगे। जो आपको इन्टरनेट पर एक अलग पहचान देगा। अगर आपको मेरे द्वारा दिए गए लिंक से डोमेन खरीदने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे निसंकोज 7060830844 पर फोन करके मेरी हेल्प ले सकते है. मैं आपको 99 रुपये में डोमेन दिलाने में आपकी सहायता करूँगा। मुझे आप लोगो की हेल्प करके बहुत ख़ुशी मिलेगी।

   

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!