हिंदी टेक गुरु के सभी नए और पुराने पाठको को विजय दशमी की बहुत बहुत शुभकामनाये।
आज के दिन नीलकंठ महादेव के दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है. मैं अपने इस ब्लॉग पर भगवान नीलकंठ जी के बारे में पहले एक बार लिख चूका हु. साथ ही मैंने अपनी उस पोस्ट में भगवान नीलकंठ महादेव के फोटो भी दिए थे. तो आपको अपनी उसी पोस्ट का लिंक दे रहा हु. जिस पर क्लीक करके आप भगवान नीलकंठ महादेव जी के दर्शन कर सकतेहो।
विजय दशमी के इस शुभ अवसर पर आप यहाँ क्लीक करके भगवान नीलकंठ महादेव के दर्शन करे. और अपने इस दिन को और भी पवित्र बनाये।
चलते चलते आपसे कुछ बोलना चाहूंगा अभी में कुछ टाइम से अपने इस हिंदी टेक गुरु पर कोई आर्टिकल नहीं दे पा रहा हु. लेकिन जल्दी ही आपके सामने मेरे लेटेस्ट आर्टिकल आएंगे। तो इन्जार करे मेरी आने वाली पोस्ट का. इतना आप निचे दिए गए लिंक से मेरी वेबसाइट पर मौजूद नए नए आर्टिकल पढ़ सकते हो.
मेरी नयी वेबसाइट के आर्टिकल इस प्रकार है :
- Windows 7 Installation करना सीखे.
- Festival Shopping Offers के द्वारा कमाई करे.
- ISO Image फाइल बनाना सीखे.
- Bootable Windows बनाना सीखे.
- Bootable Pen Drive बनाना सीखे.
- Windows 7 8 10 और XP की ISO फाइल डाउनलोड करे.
- Facebook Money से घर बैठे बैठे पैसा कमाए.
- Amazon Money से कमाई करना सीखे.
यह मेरे वो सभी लेटेस्ट Article है जो हाल ही में मैंने अपनी नयी वेबसाइट पर लिखे है. आप ऊपर दिए गए सभी Article को पढ़कर उन सभी टॉपिक पर अपनी जानकारी को और स्ट्रांग कर सकते हो. जो Article में दी गयी है.
अगर आप मेरे सभी Article को उसी टाइम देखना चाहते हो जिस टाइम इन्हें पब्लिश किया जाता है. तो आपको यहाँ क्लीक करके मेरे साथ Facebook पर और यहाँ क्लीक करके YouTube पर जुड़ना होगा। मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पब्लिश होते ही आपको फेसबुक पर इसकी जानकारी मिल जाएगी।
मेरे अभी ऐसे बहुत से आर्टिकल है जो आप सभी के लिए बहुत ही काम के है. जिन्हें में जल्दी ही पब्लिश करूँगा अपनी नयी वेबसाइट और इस ब्लॉग पर तो जुड़े रहे मेरे साथ और इन्तजार करिये मेरी आने वाली पोस्ट का..........
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ