अपने ब्लॉग की स्पीड तेज करे इस छोटी सी ट्रिक से

Hindi Tech Guru
2
पिछले कई पोस्टो में मैंने आपको seo से जुडी जानकारी दी थी जो की अभी पूरी नहीं हुई है आगे भी मैं आपको seo से जुडी जानकारी दूंगा मेरी seo से जुडी पोस्टो के दौरान मुझे कई लोगो की मेल आई है जिसमे उन्होंने मुझ से यह पूछा है की हम लोग अपने ब्लॉग की स्पीड को कैसे तेज कर सकते है ताकि कुछ ही सेकंड में हमारा ब्लॉग ओपन हो जाये और हमारे ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को ब्लॉग को खुलने लकी स्पीड को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी ना आये.  
blogger speed trick
blogger speed trick
आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह अपने ब्लॉग के खुलने की स्पीड में तेजी ला सकते है अक्सर देखा गया है बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग की खुलने की स्पीड को लेकर परेशान रहते है वैसे अगर हम कुछ बातो पर शुरू से ही ध्यान दे तो हमारा ब्लॉग की स्पीड कभी कम नहीं होगी जैसे की हम अपनी पोस्ट के साथ जब कोई इमेज टच करते है तो हम सीधे गूगल से सर्च करके इमेज को अपनी पोस्ट के साथ अपलोड कर देते है जिनका साइज़ बहुत बड़ा होता है साइज़ बड़ा होने के कारण आपके ब्लॉग की स्पीड पर इसका फर्क पड़ता है इमेज का साइज़ जितना बड़ा होगा आपके ब्लॉग की स्पीड उतनी ही कम हो जाएगी तो मेरी सलाह माने तो जो भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट के साथ इमेज अपलोड करे उसका साइज़ कम से कम रखे ताकि उस इमेज की वजह से आपके ब्लॉग की स्पीड पर कोई फर्क न पड़े 

मैं जानता हु आप में से बहुत से ब्लॉगर ऐसे होंगे जिनके ब्लॉग बहुत पुराने है और वो उन सभी इमेज को छोटा नहीं कर सकते जो पहले से ही ब्लॉगर में अपलोड है ऐसे ब्लॉगर के लिए ही मैं आज की पोस्ट लिख रहा हु आप छोटी सी ट्रिक का इस्तेमाल करके भी अपने ब्लॉग की स्पीड को तेज कर सकते है ब्लॉग की स्पीड तेज करने के लिए आपको अपने ब्लॉग टेम्प्लेट में एक छोटा सा HTML कोड ऐड करना होगा उस कोड के द्वारा आपके ब्लॉग के खुलने की स्पीड में थोड़ी तेजी जरूर आएगी 

इस कॉड को देने से पहले में आपको बताना चाहूंगा कॉड को लगने से पहले आप अपने ब्लॉग की स्पीड जरूर देखे ताकि आपको पता चले की जो मैंने आपको कॉड दिया है वो सच आपके ब्लॉग के बहुत काम का है आप यहाँ क्लिक करके अपने ब्लॉग की स्पीड टेस्ट करे इस साइट पर जाने के बाद अपने ब्लॉग का एड्र्स इसके सर्च बॉक्स में डालकर Analyze पर क्लिक करे ऐसा करते ही आपके ब्लॉग की स्पीड आपके सामने आ जाएगी अब जो स्पीड आपको दिख रही है उसे कही लिख लो ताकि मेरे द्वारा दिया गया कॉड लगाने के बाद आपको पता चल सके आपके ब्लॉग की स्पीड में कितना फर्क आया है 

अगर आप अपने ब्लॉग की स्पीड बढ़ाना चाहते हो तो आप अपने ब्लॉग के अकाउंड में लोगिन करे उसके बाद लेफ्ट साइट में दिते गए बटन Template पर क्लिक करे फिर आपको राइट साइट दिए गए बटन Backup / Restore पर क्लिक करके Download Full Template पर क्लिक करके अपने टेम्प्लेट का बैकअप सेव करना है ताकि कोई गलती होने पर आप अपने ब्लॉग के टेम्प्लेट को दुबारा से अपलोड कर सके 

बैकअप लेने के बाद Edit HTML पर क्लिक करे अब आपके सामने आपको ब्लॉग के टेम्प्लेट का HTML बॉक्स खुल जायेगा 
अब आप कीबोर्ड से Ctrl F का बटन दबाकर HTML वाले पेज में </head > इस कोड को सर्च करे 
इस कोड को सर्च करने के बाद इसके ठीक निचे आपको <?php flush(); ?> ये कॉड पेस्ट करके अपने टेम्प्लेट को सेव कर देना है 

अब आप दुबारा से अपने ब्लॉग की स्पीड चेक करो आपके ब्लॉग की स्पीड में फर्क पड़ गया होगा इस तरह आप छोटी सी ट्रिक का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग की स्पीड में तेजी ला सकते हो लेकिन ये कॉड लगने के बाद भी आप ब्लॉगर पर अपलोड करी हुई इमेज का खास ध्यान रखे इमेज जितनी छोटी होगी आपके ब्लॉग की स्पीड उतनी तेज होगी। .......

कोरल ड्रा सीखे हिंदी में- Corel Draw Video Tutorials in Hindi 

फोटोशॉप सीखे हिंदी में - Photoshop video tutorials in hindi 


करिज्मा और केनवरा एलबम के एक से बढकर एक टेम्पलेट 



Post a Comment

2Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 18-05-2016 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2347 में दिया जाएगा
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. आज की बुलेटिन भारत का पहला परमाणु परीक्षण और ब्लॉग बुलेटिन में आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है। सादर ... अभिनन्दन।।

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!