bigrock से domian खरीदने की जानकारी

Hindi Tech Guru
0
आज की पोस्ट उन लोगो के लिए जिनका अपना ब्लॉग है और वो उस ब्लॉग को एक पहचान देना चाहते है आपमें से बहुत से लोगो का मन होगा की काश आपके पसंद के नाम की भी साइट हो जैसे की मेरी है.

आप भी अपने पसंद की साइट बहुत ही आराम से बना सकते है अपने पसंद की साइट के लिए आपको चाहिए एक ब्लॉग और एक डोनेम जैसा की मेरा है www.hinditechguru.com आज जो में आपको तरीका बता रहा हु वो तरीका है ब्लॉग को वेबसाइट में बदलने का
अगर आपको एक प्रोफेसनल वेबसाइट बनानी है तो उसके लिए आपको hosting डोनेम और HTML या PHP का थोड़ा बहुत ज्ञान होना भी जरुरी है अगर आप इस सब लफ़डो में नहीं पड़ना चाहते तो आप एक फ्री का ब्लॉग बना कर भी अपने पसंद की वेबसाइट बना सकते हो

अगर आपका ब्लॉग नहीं है तो ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है ब्लॉग बनाने की जानकारी में अपनी एक पोस्ट में दे चूका हु जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो ब्लॉग बनाने के बाद अगर आपको अपनी पसंद का नाम चाहिए जैसा की मेरा है www.hinditechguru.com तो  आपको एक डोनेम खरीदना होगा आज की पोस्ट के द्वारा में आपको डोनेम खरीदना ही बताऊंगा आगे की पोस्ट में आपको ब्लॉग से डोनेम को कैसे जोड़ा जाता है इसकी जानकारी मिलेगी
वैसे तो डोनेम खरीदने की बहुत सी साइट है लेकिन मेरी पसंद की साईट bigrock है यह एक बेहतरीन साइट है सबसे अच्छी इसकी सर्विस है में आपको इसी साइट के द्वारा डोनेम लेना बताऊंगा
अगर आप अपनी पसंद का डोनेम लेना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके चित्र के अनुसार अपनी पसंद का डोनेम सर्च करे
अपनी पसंद हो डोनेम सलेक्ट करने के बाद चित्र के अनुसार No, just the domain please पर क्लिक करे
अब आपको चित्र के अनुसार Checkout  करना है
अब आपके सामने होस्टिंग के लिए विंडो खुलेगी जिसमे आपको चित्र के अनुसार No Thanks, proceed to checkout पर क्लिक करके आगे बढ़ना है
अब आपके सामने एक और विंडो आएगी जिसमे आपको Privacy Protect का विकल्प दिखाई देगा आप उसे चित्र के अनुसार Remove पर क्लिक करके हटा भी सकते है
Privacy Protect हटाने के बाद आपके सामने निचे की और एक कोड डालने का विकल्प भी मिलेगा ये वो कोड होते है जिनका इस्तेमाल करके आपको 10%  डिकाउँट मिलता है वैसे तो मेरे द्वारा दिए गए लिंक पर आपको ऑटो डिस्काउंट मिल जाएगा अगर डिस्काउंट नहीं मिले तो आप चित्र के अनुसार डिस्काउंट वाले बॉक्स में hinditechguru.com  या फिर fastgyan.com लिखकर Apply करे ऐसा करते ही आपको 10%  डिस्काउंट मिल जाएगा
अब आपके सामने bigrock login पेज खुलेगा अगर आपका bigrock पर पहले से अकाउंट है तो आप यूजर नेम और पासवर्ड डालकर login करे अगर अकाउंट नहीं है तो चित्र के अनुसार Create an Account in 10 seconds पर क्लिक करके न्यू अकाउंड बनाए
अब आपके सामने चित्र के अनुसार एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी सभी जानकारियां सही सही भरनी है सभी जानकारी डालने के बाद Create an Account पर क्लिक करे
अगले पेज पर आपको Payment Options मिलेगा जिसमे आपको Netbanking / Debitcards को सलेक्ट करके Pay Now पर क्लिक करना है
Pay Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको Debit card को सलेक्ट करके अपने ATM कार्ड की सभी जानकारी भरनी है सभी जानकारी भरने के बाद चित्र के अनुसार Pay Now पर क्लिक करे
Pay Now पर क्लिक करने के बाद एक One Time Password आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर आएगा बॉक्स में पासवर्ड डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करे क्लिक करते ही आपकी पसंद का डोनेम आपके पास आ जाएगा

इस तरह आप अपने ब्लॉग के लिए अपनी पसंद का डोनेम खरीद सकते हो आगे की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह अपनी पसंद के डोनेम को ब्लॉग के साथ जोड़कर उसे कैसे लाइव कर सकते हो तो इन्तजार करे मेरी अगली पोस्ट का

Haridwar Ardh Kumbh Date List 2016

कोरल ड्रा सीखे हिंदी में- Corel Draw Video Tutorials in Hindi 

फोटोशॉप सीखे हिंदी में - Photoshop video tutorials in hindi 

करिज्मा और केनवरा एलबम के एक से बढकर एक टेम्पलेट 

 अपने व्यापार को ऑनलाइन लोगो तक पहुचाए



Post a Comment

0Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!