Whatsapp Lock करने के साथ साथ इसकी जासूसी करने वाले का भी पता लगाइए इस बेहतरीन एप्प से

Hindi Tech Guru
1
आजकल मोबाइल पर एक एप्लीकेशन का क्रेज बहुत चल रहा है वो एप्लीकेशन है Whatsapp और व्हाट्सप्प इस्तेमाल करने वालो को अक्सर ये डर लगा रहता है की कही कोई उनका मोबाइल लेकर व्हाट्सप्प की चेट ना पढ़ ले ऐसा डर खासकर आजकल के लड़के लड़कियों को ज्यादा रहता है खेर इनके साथ साथ हर किसी को ऐसा ही डर रहता है तो आज की पोस्ट उन लोगो के लिए ही है क्युकी आज की पोस्ट के जरिए में आपके सामने एक ऐसी एप्लीकेशन का रहा हु जिसके जरिये आप अपने व्हाट्सप्प पर लॉक लगा सकते है अब आप सोचोगे की यार हमने तो अपने व्हाट्सप्प पर लॉक लगा ही रखा है ये पोस्ट हमारे किसी काम की नहीं। …तो रुकिए जरा अब इसकी एक और खासियत के बारे में सुने फिर आप खुद ही इस एप्प के दीवाने हो जाओगे.

आज मैं आपके सामने जो एप्प ला रहा हु उसके द्वारा आप अपने व्हाट्सप्प पर लॉक तो लगा ही सकते हो और साथ ही ये भी पता कर सकते हो की आपके व्हाट्सप्प को किसने खोलने की कोसिस करी है। सुन कर चौक गए ना अब आप सोच रहे है कि ऐसे कैसे पता चल जाएगा कि किसने आपके व्हाट्सप्प को खोलने की कोसिस करी है तो चलिए आपको बताता हु ये सब होता कैसे है  …

ये है मेरे द्वारा दी जा रही एप्प की सबसे बड़ी खासियत ये है कि अगर आपने एक बार इस एप्प को अपने मोबाइल में डाल लिया और इसे डालने के बाद अपने व्हाट्सप्प पर पासवर्ड के द्वारा लॉक लगा दिया तो जब भी कोई आपके अलावा आपका व्हाट्सप्प खोलने की कोसिस करगे तो ये एप्प चुपके से उस इंसान की फोटो खींच लेगी जो आपके व्हाट्सप्प को खोलने की कोसिस करेगा

ये एप्प फोटो तब ही खींचेगा जब कोई व्हाट्सप्प को ओपन करने के लिए गलत पासवर्ड डालेगा असली पासवर्ड तो आप ही को पता होगा केवल आप ही अपने व्हाट्सप्प को खोल पाओगे और ये अप्प whatsapp के साथ साथ और भी मैसेंजर पर लॉक लगाने के फीचर्स उपलब्ध करवाती है तो देर किस बात की पने मोबाइल से यहाँ क्लिक करके इस बेहतरीन अप्पको डाउनलोड करे और अपने whatsapp पर ताला लगाने के साथ साथ whatsapp की जासूसी करने वाले को भी फोटो के साथ रंगे हाथों पकड़े 

Post a Comment

1Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत अच्छा मुझे भी चाहिए

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!