एंड्राइड फोन से डाटा केबल के द्वारा पीसी या लेपटॉप पर इंटरनेट चलने का तरीका Connect Internet from Laptop to Android mobile through USB

Hindi Tech Guru
3
आपको मैंने अपनी पिछली पोस्ट में आपको बताया था की आप किस तरह वाई फाई के द्वारा पीसी पर नेट चला सकते है जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है आज की पोस्ट के द्वारा में आपको बताने वाला हु की आप अपने मोबाइल से डेटा केबल के द्वारा किस तरह नेट चला सकते हो मुझे से बहुत से लोग अब तक इस बारे में जानकारी ले चुके ही की किस तरह वो अपने एंड्राइड मोबाइल से पीसी पर डाटा केबल के द्वारा नेट चलाये मेरी आज की पोस्ट पढ़कर अब हर कोई अपने मोबाइल से बहुत ही आराम से अपने पीसी पर भी इंटरनेट चला सकता है
सबसे पहले मैं आपको अपने नोकिआ एंड्राइड मोबाइल फोन के द्वारा इंटरनेट चलाना बता रहा हु

नोकिआ एंड्राइड फोन में डाटा केबल के द्वारा नेट चलाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल को डाटा केबल से कनेक्ट करे
अब आपको सेटिंग में जाकर चित्र के अनुसार Mobile data and networks पर क्लिक करना है
इसके बाद चित्र के अनुसार Mobile Hotspot पर क्लिक करे
अब USB tethering पर क्लिक कर दे USB tethering पर क्लिक करने के बाद अपने मोबाइल में नेट चालू कर दे जैसे ही आपके मोबाइल में नेट चालू हो जाएगा उसी टाइम आपके पीसी पर भी नेट चालू हो जाएगा आप इस तरह नोकिआ एंड्राइड फोन के द्वारा पीसी में बहुत ही आराम से नेट चला सकते है

अब बात करते है उन लोगो की जिनके पास अलग अलग कम्पनी के एंड्राइड फोन मौजूद है अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है और आप डाटा केबल के द्वारा अपने पीसी या लेपटोप पर इंटरनेट चलाना चाहते है तो सबसे पहले अपने मोबाइल को डाटा केबल से पीसी या लेपटॉप से कनेक्ट कर दे
इसके बाद चित्र के अनुसार Wireless & networks पर क्लिक करना है
>
अब USB internet पर क्लिक कर दे USB internet पर क्लिक करने के बाद अपने मोबाइल में नेट चालू कर दे जैसे ही आपके मोबाइल में नेट चालू हो जाएगा उसी टाइम आपके पीसी पर भी नेट चालू हो जाएगा आप इस तरह आप किसी भी एंड्राइड फोन के द्वारा पीसी में बहुत ही आराम से नेट चला सकते है

आज की पोस्ट से अब हर कोई अपने फोन से अपने पीसी पर भी नेट चला सकता है..... मिलते है अगली पोस्ट में जिसमे मैंने आपको बताऊंगा आप किसी तरह एंड्राइड app बना सकते है। ....

Post a Comment

3Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. Android s7562 pc se कनेक्ट नहीं हो रहा है

    ReplyDelete
  2. मै यही खोज रहा था वेल काम कर जाये तो अच्छा है वरना pc सुइट तो है ही ना

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!