अपने पीसी या लैपटॉप पर देखे लाइव टीवी

Hindi Tech Guru
2
इंटरनेट की दुनिया में बहुत से ऐसे गॅजेस्ट है जिससे आप अपनी लाइफ को मजेदार बना सकते है अक्सर मेरे पास ऐसे लोगो की मेल आती है जो अपने पीसी पर और लेपटॉप पर बिना इंटरनेट ओपन करे टीवी देखना चाहते है
इंटरनेट के बिना अपने पीसी पर या लेपटोप पर टीवी देखना बहुत आसान है लेकिन कुछ लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती की पीसी और लेपटोप पर टीवी कैसे देखा जाए.

जैसा की मैंने बताया इंटरनेट की दुनिया में बहुत से ऐसे गॅजेस्ट है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी लाइफ को और मजेदार बना सकते है आज मैं आपको एक ऐसे ही गैजेट के बारे में बता रहा हु जिसका इस्तेमाल करके आप अपने पीसी और लेपटोप पर टीवी का मजा ले सकते हो या यु कहे अपने पीसी को टीवी में बदल सकते हो.

वैसे तो बहुत से गैजेट है जो आपके पीसी को या लेपटोप को टीवी में बदल  लेकिन में आपको उन गिने चुने गैजेट के बारे में बता रहा हु जिनका प्रोफ़ार्मेंस बेस्ट है.

सबसे पहले बात करते है उन लोगो की जो अपने पीसी पर लाइव टीवी चलाना चाहते है और साथ ही उसे रिकॉर्ड भी करना चाहते है किसी भी लाइव टीवी को अपने पीसी पर देखने और रिकॉड करने के लिए आपको एक पीसीआई कैप्चर कार्ड की जरूरत पड़ेगी.
Internal TV Tuner
यह एक ऐसा कार्ड होता है जिसे आपको अपने पीसी के मदरबोर्ड के पीसीआई स्लॉट में लगाना होता है लगाने के बाद अपनी डिश केबल इसमें दिए गए सॉकेट में लगाये और पीसी स्टार्ट करके इसके साथ आये सॉफ्टवेयर को ओपन करके लाइव टीवी देखे और साथ ही साथ इसे रिकॉर्ड भी करे इस बेहतरीन कार्ड की ज्यादा जानकारी और इसको खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे 

अब बात करते है उन लोगो की जो चाहते है कि टीवी देखने के लिए उन्हें अपना पीसी ऑन ना करना पड़े बस मॉनिटर ओन करा और रिमोट का बटन दबाया और टीवी ऑन और जब मन हो रिमोट का बटन दबा कर टीवी ऑफ करके अपना पीसी स्टार्ट कर ले
iBall Claro CTV27 TV Tuner Card
>
ऐसे लोगो के लिए भी एक ऐसा ही गैजेट ऑनलाइन मौजूद है में खुद इसका इस्तेमाल करता हु मेरा भी कभी कभी टीवी देखने का मन कर ही जाता है तो मैं रिमोट से एक बटन दबा कर तुरंत ही टीवी ओन कर देता हु और बेक्राउंड में मेरा पीसी भी खुला रहता है जिससे मेरे पीसी पर भी कोई काम नहीं रुकता अगर में चाहू तो बिना पीसी ओन करे भी एक बटन दबा कर लाइव टीवी देख सकता हु लेकिन इस वाले गैजेट में मैं किसी लाइव प्रोग्राम को रिकॉर्ड नहीं कर सकता क्युकी इस गैजेट को लगाने के लिए हमे पीसी के मदर बोर्ड की जरूरत नहीं पड़ती ये एक ऐसा गैजेट है जिसमे हमे अपने मॉनिटर की केबल लगानी होती है मॉनिटर की केबल लगाने के बाद इसी गैजेट के साथ एक केबल और दी गयी होती है उस केबल को अपने पीसी के मॉनिटर वाले स्लॉट में लगाना होता है ऐसा करते ही आप अपने मॉनिटर पर लाइव टीवी भी देख सकते हो और पीसी भी ओन कर सकते हो ज्यादा जानकारी और इसे खरीदने के लिए आप यहाँ क्लिक करे

अब बात करते है उन लोगो की जिनके पास लैपटॉप है
लैपटॉप वालो के लिए भी एक ऐसा ही गैजेट ऑनलाइन मौजूद है जिसके द्वारा वो अपने लैपटॉप पर लाइव टीवी देखने के साथ साथ उसे रिकॉड भी कर सकते है इस गैजेट का इस्तेमाल आप पीसी में भी कर सकते हो क्युकी यह एक USB डिवाइस है जो आपके लैपटॉप में भी काम आएगी और पीसी में भी काम आएगी इसे खरीदने और इसकी ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

इस तरह आप बहुत ही आराम से अपने पीसी या लैपटॉप पर लाइव टीवी का मजा ले सकते हो

Post a Comment

2Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. आपने बहुत सुन्दर लिखा
    इसके साथ ही हर टिप्पणीकार धन्यवाद देना हमेँ बहुत अच्छा लगा जो हमेँ यहाँ तक खिँच लाया ।
    धन्यवाद
    RSD Web mideya पर आपका स्वागत हैँ।

    ReplyDelete
  2. Aapki prtek post bhutagyanvardhk he

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!