जब भी आप अपने कंप्यूटर पर कुछ भी काम करते हो तो काम करते टाइम बहुत सी ऐसी फालतू की फाइल आपके कंप्यूटर में जगह बना लेती है जिनका कोई काम नहीं होता और ये ही फाइल आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो कर देती है इन फाइल की तरफ हमारा कोई ध्यान नहीं होता क्युकी आप में से बहुत से लोगो को पता ही नहीं है विंडो की टेम्प्रेली फाइल होती कहा है और जिन लोगो को इन फाइल के बारे में पता है उन्हें ध्यान ही नहीं रहता इन बेकार की फाइल हटाने का मेरी आज की पोस्ट के बाद आपको इन टेम्प फाइल को हटाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
क्युकी आज मैं आपके लिए कोई सॉफ्टवेयर नहीं बल्कि एक ऐसी ट्रिक लाया हु जिसे करने के बाद आपकी टेम्प फाइल अपने आप ही सिस्टम को खोलते टाइम डिलीट हो जायेगी मैने अपने सिस्टम में ऐसी ही सेटिंग करी हुई है इस ट्रिक के द्वारा मुझे अपने सिस्टम की टेम्प फाइल को डिलीट करने की फ़िक्र नहीं रहती मेरा स्मार्ट कंप्यूटर अपने आप ही मेरे सिस्टम की बेकार की फाइल को डिलीट कर देता है और सिस्टम को फ़ास्ट बनाए रखता है अब मैं आपको भी बताता हु की आप किस तरह अपने सिस्टम को स्मार्ट बना सकते है.
अगर आप भी अपने सिस्टम की टेम्प फाइल को ऑटो डिलीट करना चाहते है तो सबसे पहले Notepad को खोले आप इस कॉड को यहाँ क्लिक करके भी देख सकते है
cd C:\Users\%Mayank%\AppData\Local
rmdir /S /Q %Temp%
Notepad को खोलने के बाद ऊपर दिया कोड उसमे पेस्ट कर दे इस कोड में आपको बस एक छोटा सा बदलाव करना है इसमें जहा आपको Mayank लिखा दिखाई दे रहा है वहा आपको अपने कंप्यूटर के यूजर अकाउंड का नाम लिखना है जो भी आपकी विंडो के यूजर का नाम होगा वो नाम Mayank की जगह लिख दे अब इस नोटपैड फाइल को Documents में cleantemp.bat के नाम से सेव कर दे आप इस फाइल को किसी भी नाम से सेव कर सकते है लेकिन सेव करते टाइम नाम के आगे .bat लगा कर जरूर सेव करे अगर आप .bat के बिना इस फाइल को सेव करोगे तो आपकी ये फाइल काम नहीं करेगी.
अब आपको ये फाइल चेक करनी है की ये फाइल ठीक से काम कर रही है या नहीं कर रही इस फाइल को चेक करने के लिए विंडो के Start बटन पर क्लिक करके Run पर क्लिक करे और वह %temp% लिखे %temp% लिखते ही आपके सामने आपकी विंडो का वो फोल्डर खुल जाएगा जिसमे आपकी विंडो की फालतू की फाइल जमा होती रहती है फोल्डर को खुलने के बाद आप इसकी सारी फाइल देखे.
अब आपको Desktop पर आकर उस आइकन पर क्लिक करना है जो आपने कोड के द्वारा बनाया है cleantemp.bat नाम आइकन को डबल क्लिक करके ओपन करना है cleantemp.bat नाम का आइकन ओपन करते ही आपके टेम्प फोल्डर के अंदर की सभी फाइल डिलीट हो जायेगी.
फाइल को चेक करने के बाद अब आप चित्र के अनुसार Desktop पर बने आइकन को राइट क्लिक करके कॉपी करे
अब Start बटन पर क्लिक करके All Programs पर क्लिक करे और चित्र के अनुसार Startup पर राइट क्लिक करके Open All users पर क्लिक करे अब आपके सामने जो फोल्डर खुले वहा आप वो Shortcut पेस्ट कर दे जो आपने डेस्कटॉप से कॉपी करा है.
बस आपको इतना ही करना है अब आपका सिस्टम स्मार्ट बन चूका है जब भी आप अपने सिस्टम को खोलेंगे ये फाइल अपने आप ही ओपन होगी और आपके सिस्टम की सारी बेकार की फाइल को सिस्टम के खुलते ही डिलीट कर देगी और आपके सिस्टम की स्पीड को फ़ास्ट बनाए रखेगी। .............
जो लोग मेरी पोस्ट को अपनी मेल पर पढ़ते है हो सकता है ये कोड उन्हें मेल पर ना दिखे वो लोग यहाँ क्लिक करके मेरे ब्लॉग पर आकर इस कोड को कॉपी कर सकते है
Is jankari k liye dhanyvaad, mein aap se 1 madad chahta hu mere bsnl penta co. Ka Ws703c tablet h jis par sirf 2G net hi chalaa sakte h 3g nahi 2g net bahot slow h, kya mujhe koi aisa app milega jisse mujhe 3g net apne android mob. Par bagair dongle k chalaa saku mera email id h - salimshaikh772@gmail.com
जवाब देंहटाएंThanks .........
जवाब देंहटाएं..
Bhot achhi jankari hai.
Thanks.....
जवाब देंहटाएंBhot achhi jankari hai
Mayank जी आज ही में आप की ये ट्रिक पड़ी और इसे इस्तेमाल करके भी देखा बहुत कमाल की ट्रिक है
जवाब देंहटाएंky aje trick window xp me b kaam kregi
जवाब देंहटाएंGreat Information Sir Thanks
जवाब देंहटाएंthanks
जवाब देंहटाएंnice information
जवाब देंहटाएंमस्त है भाई
जवाब देंहटाएंsir aap great ho
जवाब देंहटाएंमस्त है भाई
जवाब देंहटाएंSuper Tech Guru....!!! :P
जवाब देंहटाएंmyank sir aapka trik bahot hin accha tha thanks
हटाएंSuper Tech Guru....!!! :P
जवाब देंहटाएंBADHIYA JANKARIYAN MUFT ME...THANK U....THANK U THANK U
जवाब देंहटाएंthanks mayank sir
जवाब देंहटाएंThink you
जवाब देंहटाएंwooow
जवाब देंहटाएंsir ji mere laptop mein all user ka option nahin aa raha hai win 10 hai
जवाब देंहटाएं