Creat application shortcuts
आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाला हु जिसे करने के बाद आप अपनी पसंद की किसी भी वेबसाईट का शॉटकर्ट डेस्कटॉप पर ही बना कर रख सकते है उस शॉटकर्ट पर डबल क्लीक करते ही आपकी पसंद की वेबसाईट बिना एड्र्स डाले और बिना वेब ब्राउसर के ओपन हो जायेगी
अगर आप अपनी पसंद की वेबसाईट का शॉटकर्ट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल क्रोम डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में डाले फिर इसे ओपन करे
आप जिस वेबसाईट का शॉटकर्ट बनाना चाहते है उस वेब साईट को ओपन करे इसके बाद चित्र के अनुसार गूगल क्रोम की सेटिंग पर क्लीक करे और टूल्स को सलेक्ट करके Creat application shortcuts पर क्लीक करे
Creat application shortcuts पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है इस विंडो में आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे आप अपनी पसंद से किसी को भी या फिर तीनो को सलेक्ट करके Create बटन पर क्लीक कर दे क्लीक करते ही आपकी पसंद की वेबसाईट का आइकन डेस्कटॉप पर बन जाएगा जिसे आप डबल क्लीक करके बिना वेब ब्राउसर के ओपन कर सकते है एक एक बेहतरीन तरीका है अपनी पसंद की वेबसाईट के शॉटकर्ट बनाने का
बढ़िया है.
ReplyDeleteसर बहोत खास.
ReplyDeleteअक्सर हम नुज पेपर.ओर किसी वेब को बार बार खोलते है.
अब इसकी जरुरत नही पडेगी.
धन्यवाद.नरेन भारती नांदेड.
बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच} के शुभारंभ पर आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट को हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल में शामिल किया गया है और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा {रविवार} (25-08-2013) को हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच} पर की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें। कृपया पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | सादर .... Lalit Chahar
ReplyDelete