अब बनाये किसी भी वेबसाईट या ब्लॉग का Shortcut

Hindi Tech Guru
3
बहुत सी ऐसी साइटे है जिन्हें हम रोज खोलते है लेकिन किसी भी वेबसाईट को खोलने के लिए हमे पहले वेब ब्राउसर खोलना होता है उसके बाद उस वेबसाईट का एड्र्स डालना होता है एड्र्स डालने के बाद ही वेबसाईट खुल पाती है अगर अपनी मनपसंद साईट बिना वेब ब्राउसर खोले बिना एड्र्स डाले बस डबल क्लीक करके ओपन हो जाए तो केसा लगेगा

आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाला हु जिसे करने के बाद आप अपनी पसंद की किसी भी वेबसाईट का शॉटकर्ट  डेस्कटॉप पर ही बना कर रख सकते है उस शॉटकर्ट पर डबल क्लीक करते ही आपकी पसंद की वेबसाईट बिना एड्र्स डाले और बिना वेब ब्राउसर के ओपन हो जायेगी

अगर आप अपनी पसंद की वेबसाईट का शॉटकर्ट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल क्रोम डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में डाले फिर इसे ओपन करे
आप जिस वेबसाईट का शॉटकर्ट बनाना चाहते है उस वेब साईट को ओपन करे इसके बाद चित्र के अनुसार गूगल क्रोम की सेटिंग पर क्लीक करे और टूल्स को सलेक्ट करके Creat application shortcuts पर क्लीक करे
Creat application shortcuts पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है इस विंडो में आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे आप अपनी पसंद से किसी को भी या फिर तीनो को सलेक्ट करके Create बटन पर क्लीक कर दे क्लीक करते ही आपकी पसंद की वेबसाईट का आइकन डेस्कटॉप पर बन जाएगा जिसे आप डबल क्लीक करके बिना वेब ब्राउसर के ओपन कर सकते है एक एक बेहतरीन तरीका है अपनी पसंद की वेबसाईट के शॉटकर्ट बनाने का 

Post a Comment

3Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. सर बहोत खास.
    अक्सर हम नुज पेपर.ओर किसी वेब को बार बार खोलते है.
    अब इसकी जरुरत नही पडेगी.


    धन्यवाद.नरेन भारती नांदेड.

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच} के शुभारंभ पर आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट को हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल में शामिल किया गया है और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा {रविवार} (25-08-2013) को हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच} पर की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें। कृपया पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | सादर .... Lalit Chahar

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!