इस छोटी सी ट्रिक से आप भी करे अपने इंटरनेट की स्पीड तेज

Hindi Tech Guru
12
आपने मेरी पिछली पोस्ट में पढ़ा था की किस तरह आप अपने इंटरनेट में स्पीड बढ़ा सकते है मेरी इस पोस्ट को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है बहुत से लोगो ने इस ट्रिक का फायदा भी उठाया आज भी आपके बिच एक ऐसी ट्रिक ला रहा हु जिसे करने के बाद आप अपने इंटरनेट की स्पीड में और तेजी ला सकते है। आज मैं आपको एक साथ 3 ट्रिक बता रहा हु ये तीनो ट्रिक करने के बाद आपके नेट की स्पीड में जरुर बदलाव आएगा
अगर आप अपने नेट की स्पीड में तेजी लाना चाहते है तो Start बटन पर क्लीक करके Run पर क्लीक करे
इसके बाद इसमें gpedit.msc लिखे और ओके कर दे।
अब चित्र के अनुसार Administrative Templates पर क्लीक करने के बाद Network -> QOS Packet Scheduler –>Limit Reservable Bandwidth पर क्लीक करे। इसके बाद सामने के बॉक्स में आपको Limit Reservable Bandwidth लिखा दिखाई देगा Limit Reservable Bandwidth पर डबल क्लीक करे। डबल क्लीक करते ही आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको Enable पर क्लीक करके Limit of Bandwidth वाले बॉक्स में 0 लिख कर अप्लाई पर क्लीक करे। और ओके कर दे जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है। अब अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे।
इसके बाद आपको My Computer की प्रोपर्टी पर क्लीक करके चित्र के अनुसार Device Manager पर क्लीक करना है।
इसके बाद चित्र के अनुसार Communications Port (COM1) पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे। इसके बाद Port Settings पर क्लीक करे जेसा चित्र में दिखाया गया है।
अब Bits per second वाले बॉक्स में आपको 128000 सलेक्ट करना है और इसके निचे Flow Control वाले बॉक्स में Hardware सलेक्ट करके (जेसा चित्र में दिखाया गया है) ओके करे और सिस्टम को रिस्टार्ट करे।

इसके बाद आपको एक टूल डाउनलोड करना होगा जो आपके नेट की स्पीड के लिए वो DNS सिस्टम सर्च करके देगा जिसे डालने के बाद आपकी नेट की स्पीड में तेजी आ जायेगी।
इस टूल को डाउनलोड करने के यहाँ क्लीक करे इसके बाद चित्र के अनुसार क्लीक करे।
जब ये टूल डाउनलोड हो जाए तो इसे ओपन करके Nameservers पर क्लीक करने के बाद Run Benchmark पर क्लीक करे जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है।
Run Benchmark पर क्लीक करते ही ये टूल आपकी नेट की स्पीड के हिसाब से एक आईपी एड्र्स सर्च करेगा। जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है। अब आपको पहले और दुसरे नम्बर पर दिए गये आईपी एड्र्स को नेटवर्क सेटिंग में जाकर सेट करना है।
इसे सेट करने करने के लिए आपको कण्ट्रोल पेनल में जाकर Network Connections पर क्लीक करना है। इसके बाद जो भी आपनी कम्पनी का नेट है जेसा मेरा बीएसएनएल है। उस पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी खोले जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है। इसके बाद Networking Tab पर क्लीक करे। फिर internet protocol पर क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे। इसके बाद Use The Following DNS Server Addresses पर क्लीक करके खाली बॉक्स में वो आईपी एड्र्स लिख दे जो आपको उस टूल की पहली और दूसरी लाइन में दिखाई देगा चित्र के अनुसार लिख कर ओके कर दे। इसके बाद अपना कंप्यूटर बंद करके दुबारा चालू करे और अपना नेट चला कर देखे स्पीड में जरुर फर्क पड़ा होगा।

Post a Comment

12Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. मयंक भाई, आप का बहुत बहुत धन्यवाद | लगता है अब मेरा नेट तो चलेगा नही दौडेगा ||

    ReplyDelete
  2. मंयक जी बहुत ही सुन्‍दर जानकारी दी है आपने यह तरकीब 2जी सेवा इस्‍तेमाल कर रहे यूजर के लिये काफी लाभदायक होगी आभार
    हिन्‍दी तकनीकी क्षेत्र की रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियॉ प्राप्‍त करने के लिये एक बार अवश्‍य पधारें
    टिप्‍पणी के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ पर अनुसरण कर अनुग्रहित करें
    MY BIG GUIDE
    नई पोस्‍ट
    अपने ब्‍लाग के लिये सर्च इंजन बनाइये
    अपनी इन्‍टरनेट स्‍पीड को कीजिये 100 गुना गूगल फाइबर से
    मोबाइल नम्‍बर की पूरी जानकारी केवल 1 सेकेण्‍ड में
    ऑनलाइन हिन्‍दी टाइप सीखें
    इन्‍टरनेट से कमाई कैसे करें

    ReplyDelete
  3. सर बहुत उपयोगी पोस्ट, धन्यवाद चित्र द्वारा समझाना बहुत
    अच्छा है इसी तरह पोस्ट लिखते रहिये


    धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. धन्‍यवाद सर मैंने आपकी ये ट्रिक ट्राय करके देखी और मुझे इसका काफी अच्‍छा रिस्‍पांस मिला।

    ReplyDelete
  5. sir,
    aapne typing seekhne ke liye apni purani post main indiatyping.com ka link diya tha jisme hindi(kruti dev 010) aur english typing ke liye same fingers use karne ka instruction hai per maine abhi j.r. typing tutor downlosd kiya hai jisme fingers ki positions alag hai sir please bataye ki kaunsa tarika sahi hai my mail id rajatmehra05@gmail.com

    ReplyDelete
  6. मयंक भाई इस ट्रिक्स को अजमाकर देखा तो बहुत कुछ बदलाव आया I इस जानकारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद् /

    ReplyDelete
  7. यदि कोई वेब एक्सेलेरेटर हो तो बताइए जिससे मैं नेट सर्फिंग तेजी से कर सकु

    ReplyDelete
  8. aapki ye trick use karne ke baad tho mera 2g internet 3G ho gaya thanks

    ReplyDelete
  9. Mere Laptop me support nahi ho raha hai me mobile ko data cable se jodkar net chalata hu

    ReplyDelete
  10. Mere pc par support nahi ho raha hai me mobile ko data cable se jodkar net chalata hu

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!