कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी बेहतरीन बुक्स

Hindi Tech Guru
19
जैसे की मैंने आपको पहले ही बता दिया था की कभी कभी मैं अपने ब्लॉग पर तकनिकी से जुड़े कुछ प्रोडक्ट और बुक्स भी दूंगा। पिछली बार मैं 3G डाटा कार्ड आप लोगो के बिच लाया था। जिसे काफी लोगो ने खरीदा भी आज आप लोगो के लिए कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी बुक्स लेकर आया हु ये बुक्स हरिद्वार के ही बुक्स सेलर के द्वारा आप लोगो तक पंहुचा रहा हु।
 आप चाहे तो ये बुक्स अपने शहर के बुक्स सेलर के पास भी देख सकते है क्या पता आपको ये बुक्स वहा मिल जाए अभी तो शुरुआत में कंप्यूटर और मोबाइल की बुक्स ही दे रहा हु आने वाली पोस्ट में आपको और भी बुक्स देखने को मिलेगी ये ऐसी बुक्स है जिन्हें पढने के बाद आप अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हो .तो शुरुआत करते है।
पहली बुक्स से जिसका नाम है कंप्यूटर हार्डवेयर तकनीक ये बुक्स हिंदी में है
जेसा की आप सभी जानते है कि समूचा कंप्यूटर विज्ञानं दो शाखाओ में विभाजित है पहला कंप्यूटर हार्डवेयर और दूसरा सोफ्टवेयर। यह पुस्तक पूरी तरह से कंप्यूटर हार्डवेयर से सम्बंधित है इस बुक के द्वारा आप कंप्यूटर हार्डवेयर असेम्बलिंग करने के साथ साथ कंप्यूटर से जुडी हर वो जानकारी हासिल करंगे जिसके द्वारा आप किसी का भी सिस्टम ठीक कर सकते है या फिर असेम्बल कर सकते है। इस बुक के साथ आपको कंप्यूटर बनना और नेटवर्किंग इत्यादि सिखाने की विडियो फिल्म सीडी तथा सिस्टम मेंटिनेन्स की सीडी भी फ्री में मिलेगी

Books Code- 01
Books Name- कंप्यूटर हार्डवेयर तकनीक
Language- Hindi
MRP--499
Availability-Out of Stock

कंप्यूटर हार्डवेयर तकनीक पुस्तक का मुल्य 495 रूपये है और शिपिंग चार्च 50 है Total 495+50=545 रूपये

दूसरी बुक्स मोबाइल से जुडी है जिसका नाम है मोबाइल फोन रिपेयरिंग ये बुक्स हिंदी में है
आज के युग में मोबाइल फोन का उपयोग बहुत बढ़ गया है। मोबाइल फोन का इतना उपयोग होने के कारण इसमें खराबी आना नार्मल सी बात है। मोबाइल फोन में आने वाली खराबी दो तरह से दूर की जाती है पहला हार्डवेयर के द्वारा और दूसरा सोफ्टवेयर के द्वारा।

मोबाइल फोन की हार्डवेयर रिपेयरिंग करने के लिए मोबाइल फोन को खोलकर उसके भीतर लगने वाले कम्पोनेट्स की जाच की जाती है। कई बार मोबाइल फोन की हार्डवेयर रिपेयरिंग कर लेने के बाद भी खराबी दूर नहीं होती इसी स्थिति में कंप्यूटर की साहयता से मोबाइल फोन हेंडसेट की खराबी दूर की जाती है। इस तरह से कंप्यूटर का उपयोग करते हुवे मोबाइल फोन की खराबी को दूर करना ही मोबाइल फोन की सोफ्टवेयर रिपेरिंग कहलाती है।
मोबाइल फोन की सोफ्टवेयर रिपेरिंग में मोबाइल फोन में सोफ्टवेयर को रि इन्स्टाल करने की प्रक्रिया होती है जिसे फ्लेशिंग कहा जाता है। UFS बॉक्स के द्वारा मोबाइल में सोफ्टवेयर लोडिंग की जाती है इस बुक्स में आपको पूरी विधि के साथ UFS बॉक्स के बारे में बतया गया है। इस बुक्स को पढने के बाद आप आसानी से किसी भी मोबाइल फोन की सोफ्टवेयर प्रोब्लम्ब आसानी से ठीक कर सकते हो।

Books Code- 02
Books Name- मोबाइल फोन रिपेयरिंग
Language- Hindi
MRP--150
Availability-in Stock

मोबाइल फोन रिपेयरिंग बुक्स का मूल्य 150 रूपये है और शिपिंग चार्च 50 रूपये है Total 150+80=230 रूपये


तीसरी बुक्स घरेलू उपकरण से जुडी है जिसका नाम है इलेक्ट्रिकल घरेलु उपकार सर्विसिंग मेनुअल ये बुक्स हिंदी में है।

घर में हम देनिक कार्यो के लिए बहुत से विधुत उपकरणों का उपयोग करते है। कभी कभी इस उपकरणों में खराबी आ जाती है। जिसकी वजह से हमे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घरेलू उपकरण के फाल्ट को दूर करने की पूरी जानकारी आपको इस पुस्तक में मिलेगी। इस पुस्तक तो पढ़कर आप अपने घर के उपकरण की छोटी बड़ी हर फाल्ट अपने आप ही ठीक कर सकते हो।

Books Code- 03
Books Name-  इलेक्ट्रिकल घरेलु उपकार सर्विसिंग मेनुअल
Language- Hindi
MRP--75
Availability-Out of Stock

इलेक्ट्रिकल घरेलु उपकार सर्विसिंग मेनुअल पुस्तक का मूल्य 75 रूपये है और शिपिंग चार्च 150 रूपये है Total 75+80=155 रूपये
चोथी बुक्स DTH से जुडी है जिसका नाम है Direct To Home DTH ये बुक्स इंग्लिश में है इसमें DTH से जुडी हर छोटी बड़ी परेशानी को दूर करने के बारे में सर्किट के साथ समझाया गया है।


Books Code- 04
Books Name- Direct To Home DTH
Language- English
MRP--110
Availability-In Stock

इस पुस्तक का मूल्य 110 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 110+40=150 रूपये

बुक्स ओडर करने से पहले आपको निचे दिए गये अकाउंट में इन पुस्तको का मूल्य शिपिंग चार्च के साथ जमा करवाना होगा।या फिर आप ऑनलाइन ट्रांसवर भी कर सकते है। आप चाहें तो Airtel Money के द्वारा भी रूपये ऑनलाइन ट्रांसवर कर सकते है। रूपये जमा होने के बाद प्रूफ के रूप में रशीद अपने पास रखे

Bank Name - Punjab National Bank 
Bank Account Number - 4063000100117876
Account Holder Name - Mayank Bhardwaj
Beneficiary Account Type - Saving Account
IFSC Code - PUNB0406300
Branch Code- 406300

रूपये जमा करवाने के बाद आप अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नम्बर मेरी मेल आईडी mayankaircel@gmail.com या mayank@hinditechguru.com पर भेजे। या आप कमेन्ट बॉक्स में भी रूपये जमा होने की जानकारी दे सकते है आपकी मेल आने के एक या 2 दिन के अन्दर ही आपकी बुक्स कोरियर करवा दी जायेगी। जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और फोन पर दे दी जायेगी।
बुक्स खत्म होने की दशा में आपको लगभग 1 हफ्ता इन्तजार करना पड़ सकता है। अगर बुक्स का स्टोक पीछे से ही खत्म हो जाएगा तो आपको आपके रूपये वापिस कर दिए जायेंगे।

दो बुक ओडर करने पर शिपिंग चार्च = 80 रूपये 
दो से ज्यादा बुक ओडर करने पर शिपिंग चार्च = 130 रूपये 
अगर आप अलग अलग केटेगरी जेसे कंप्यूटर से जुडी बुक या लाइफ से जुडी बुक या शेयर मार्किट से जुडी बुक मांगना चाहते हो तो हर बुक का 20 रूपये शिपिंग चार्च एक्स्ट्रा देना होगा।



नोट- जिन लोगो के घर गाव में है और उनके यहाँ कोरियर की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उन्हें भारतीय डाक के द्वारा किताबे भेजी जायेगी डाक के द्वारा किताबे भेजने का खर्च कम से कम 90 रूपये आएगा  

Post a Comment

19Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. Mayank bhai, mai nepal se hoo aur abhi mai saudi me hoo. agar mujhe uparokt pustak chahiye toh kya mai prapt kar sakata hoo ? kripaya puri janakari dene ka kashta kare .

    ReplyDelete
  2. धर्म जी नेपाल का कोरियर चार्च बहुत ज्यादा है सारी बुक्स के रेट से भी ज्यादा आपके लिए कोई फायदे का सोदा नहीं है ये

    ReplyDelete
  3. मयंक जी इन सभी बुक्‍स के लिये पेमेन्‍ट ऑन लाईन ट्रान्‍जेक्‍शन कर सकते है क्‍या

    ReplyDelete
  4. mayank ji books ke liye online banking peyment kar sakate he kya

    ReplyDelete
  5. शिव जी आप ऑनलाइन ट्रांसवर भी कर सकते हो मैंने अपने अकाउंड का IFSC Code और Branch Code दिया हुवा है उसकी साहयता से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो

    ReplyDelete
  6. आपकी वेबसाइट मुझे बहुत पसंद है बहुत कुछ सीखा है इसके लिए आपको हजारों धन्यवाद भाई जी हम आप से मोबाइल,कंप्यूटर,इन्टरनेट की कुछ फ्री बुक्स के बारे में भी जानना चाहते हैं प्लीज हमारी मदद करे हम आप के आभारी रहंगे ||
    धन्यवाद मयंक जी ||

    ReplyDelete
  7. मयंक जी मुझे कम्प्युट्रर हाड्वेयर एड networking का पुस्तक चाहिए email.aprakash079@gmail.com

    मुझे क्या करना होगा क्रिपया मुझे सुचना दिजिएगा 9931296879

    ReplyDelete
  8. यह पोस्ट मूझे अच्छा लगा

    ReplyDelete
  9. Books code 01
    computer hardwer ki book
    mera name hariom kushwah
    mob.9752810759
    email-hariomkushwah84@gmail.com

    ReplyDelete
  10. mayank ji dhnney ho aap or aapka ye knowledge

    ReplyDelete
  11. आपकी वेबसाइट मुझे बहुत पसंद है बहुत कुछ सीखा है

    ReplyDelete
  12. रवि जी अगर आपको ये चारो बुक चाहिए तो इसके लिए पहले आपको इन सभी की पेमेन्ट शिपिंग चार्च के साथ जमा करवानी होगी ज्यादा जानकारी के लिए मुझे मेल करे

    ReplyDelete
  13. sir mai computer hardware aur mobail repearing course karna chahta hu to kya uske liye bas apki kitab se kam chal jaye ga.madhuraj

    ReplyDelete
  14. Mayank bhai mujhe 2 book chahiye kiase milega jarur batao plz.
    ?????????????

    ReplyDelete
  15. Mayank bhai mujhe 2 book chahiye kiase milega jarur batao plz.
    ?????????????

    ReplyDelete
  16. sir computer networking ki hindi mei koi book mil sakti hei kya

    ReplyDelete
  17. mujhe bhi cahhiye book computer hardware ka.....

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!