मोबाइल में हिंदी वेबसाईट खोलने का तरीका

Hindi Tech Guru
11
अक्सर आपने देखा होंगा की मोबाइल में कोई हिंदी की वेबसाईट खोलने पर डब्बे डब्बे से बने हुवे आजाते है ये उन फोन में होता है जो हिंदी को स्पोट नहीं करते वेसे तो आजकर हर फोन में हिंदी की सुविधा होती है लेकिन कुछ फोन ऐसे भी है जो महंगे होने के बाद भी हिंदी फॉण्ट को स्पोट नहीं करते जिनमे से कुछ फोन नोकिया के ऍन सिरिंज के फोन है जिनमे कोई हिंदी की वेबसाईट खोलने पर डब्बे डब्बे से बने हुवे आ जाते है आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बता रहा हु जिसे करने के बाद आप अपने मोबाइल में कोई भी हिंदी की वेबसाईट को आराम से देख पाओगे वेसे तो ये तरीके पहले भी कई तकनिकी ब्लॉग पर दिए गये है लेकिन ये तरीका मैं पहली बार अपनी साईट पर दे रहा हु ताकि आपमें से किसी न किसी के तो काम आ ही जाये

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यहाँ से ओपेरा मिनी डाउनलोड करना होगा
मोबाइल में ओपेरा मिनी इंस्टाल होने के बाद ऊपर एड्रस बार में आपको ये about:config टाइप करना है
टाइप करने के बाद गो बटन पर ओके  कर दे
अब जो पेज खुलेगा उसमे Use bitmap fonts for complex scripts setting and select (Yes) को यस कर दे और सेव बटन पर क्लीक कर के किसी भी हिंदी वेबसाईट का मजा अपने मोबाइल पर ले मेरे पास भी नोकिया का N73 है जो की हिंदी को स्पोट नहीं करता लेकिन मैं ये तरीका अपना कर किसी भी हिंदी वेबसाईट को अपने मोबाइल पर पढ़ सकता हु उम्मीद करता हु ये तरीका उन सब के मोबाइल पर भी काम करेगा जिनके मोबाइल हिंदी को स्पोट नहीं करते 

Post a Comment

11Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत ही अच्छी जानकारी सर ,नोकिया इस्तिमाल करने वालों के लिए ये काफी कीमती जानकारी है.मै आपसे अर्ज़ करूँगा की मोबाइल के बारे में भी इस तरह की पोस्ट्स भेजते रहिये.हमारे पास नोकिया मोबाइल्स तो होते हैं लेकिन बहुत सारी चीजों का पता नही होता.मैंने काफी कुछ मोबाइल के बारे में और अप्लिकेशन्स के बारे में भी इसी वेब से सिखा है.

    ReplyDelete
  2. क्या बात है. धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. this post is availabe on another place too. im using it from 6 months

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी जानकारी. मेरे पास मोटोरोला रोकर इ ६ है , जिसमे ये ट्रिक अच्छा काम कर रहा है , आभार

    ReplyDelete
  5. very nice sir apka mobi no chahiye i am in indian army
    बहुत ही अच्छी जानकारी सर , नोकिया इस्तिमाल करने वालों के लिए ये काफी कीमती जानकारी है.मै आपसे अर्ज़ करूँगा की मोबाइल के बारे में भी इस तरह की पोस्ट्स भेजते रहिये.हमारे पास नोकिया मोबाइल्स तो होते हैं लेकिन बहुत सारी चीजों का पता नही होता.मैंने काफी कुछ मोबाइल के बारे में और अप्लिकेशन्स के बारे में भी इसी वेब से सिखा है.

    ReplyDelete
  6. आप ने बहुत अच्छी जानकरी दी धन्यवाद जी ।

    ReplyDelete
  7. आप ने बहुत अच्छी जानकारी दी धन्यवाद जी ।

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!