एक खुशखबरी

Hindi Tech Guru
38

आज से आपका ये ब्लॉग वेबसाईट में बदल गया है इसका नाम mayankaircel.blogspot.in से बदल कर www.hinditechguru.com हो गया है मेरा भी एक सपना था की अपनी पसंद का एक वेबसाईट का नाम हो और आज वो सपना पूरा भी हो गया इस नयी उपलब्धि के लिए मैं आप सब लोगो का धन्यवाद देना चाहूँगा  क्यूंकि आप सब पाठको की वजह से ही इतना लम्बा सफ़र तय हो पाया है. अब एक नयी ऊर्जा मिली है उम्मीद करता हूँ आपका साथ और सहयोग मिलता रहेगा आप सब का एक बार फिर से धन्यवाद. 

एक टिप्पणी भेजें

38टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. !!!बधाई हो भाई !!!

    काफी लम्बे समय के इंतजार में छोड़ के कहा चले गए थे ?

    जवाब देंहटाएं
  2. ब्‍लॉक को वेबसाइट में बदलने के लिए बधाई हो.

    जवाब देंहटाएं
  3. आप की वेब साईट देखकर हार्दिक प्रसन्नता हुई ,वास्तव में आप की नवीन एवं ज्ञानदायक तकनीकी जानकारियों को जन- मानस तक पहुँचाने का वेब साईट से बढ़कर और कोई उत्तम माध्यम हो ही नहीं सकता .ईश्वर से प्रार्थना है की आप इसी तरह कंप्यूटर एवं कंप्यूटर से सम्बंधित तकनीकी जानकारियों से हम जैसे नौशिखियों का मार्गदर्शन करते रहे ...................

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत-बहुत बधाई हो मयंक भाई.
    अब आप वेबसाइट के मालिक बन गए.
    अपनी खुद की वेबसाइट के लिए आपको हार्दिक बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  5. आपको बहुत बहुत मुबारक हो मयंक भाई ,आज आपका सपना और मेरी एक ख्वाहिश दोनों पुरे हो गये.क्यों की दोनों एक ही थे इसलिए.

    जवाब देंहटाएं
  6. ब्लॉग को वेबसाइट में बदलने के लिए आपको बहुत बहुत बधाई हो मयंक भाई ,

    जवाब देंहटाएं
  7. मयंक भाई नमस्कार! आज पहली मर्तबा आप के ब्लॉग (वेबसाइट) पर आना हुआ और आते ही आपने खुशखबरी सुना डाली, आपको उपलब्धि के लिए बधाई। पिछले कुछ समय से हिंदी में तकनीकी जानकारी देने वाला ब्लॉग ढूँढ रहा था, आपका ब्लॉग मिला तो आश्चर्य मिश्रित प्रसन्नता हुई।
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  8. बधाई, अब समय निकालकर टेम्पलेट भी बदल ही लीजिये या थोडा व्यवस्थित कर ही लीजिये .
    और हाँ bigrock से namecheap बेहतर विकल्प था . :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद नवीन जी बहुत जल्द ही मैं टेम्पलेट बदलने की कोशिश करता हु और आपने सही कहा कि bigrock से namecheap बेहतर विकल्प था लेकिन अब तो मैं से डोमेन नेम ले ही चूका हु अब अगले साल देखेंगे

      हटाएं
  9. बहुत बहुत बधाई ! मयंक जी । ईश्वर आपका हर सपना पूरा करे ।

    जवाब देंहटाएं
  10. राम राम भाई साहब बधाई हो आपको और आपके ब्‍लाब पढने वालो को भी मै दो दि‍न पहले हि‍ आपके ब्‍लाग से जुडा हू मेरी आपसे एक नि‍वेदन है कि‍ आपके पि‍छले पोस्‍ट को पढने के लि‍ये एक एक पेज खोलना पडता है ऐसी कोिशश करो ि‍जससे ि‍कसी भी पोस्‍ट पर सीधे ही जाया जा सके तथा ि‍कसी फ्री टीवी देखने के बेबसाईट को बताये ि‍जस पर भारत के सभी चेनल देख सके ा आपका शुभेच्‍छु

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत बहुत बधाई हो, कुछ दिनों पहले आपके ब्लॉग में दूसरे ब्लोगों के अपडेट आते थे अब उसे भी चालु कर दे मै उसी को देखकर दूसरे ब्लॉग भी देख लिया करता था, लकिन आपने उसे हटा दिया है|

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Thanx पटेल जी बहुत टाइम के बाद आपको देखा है अच्छा लगा देख कर मैं थोड़े दिनों बाद अपने ब्लॉग में थोडा बदलाव करूँगा तब लिंक दूंगा ब्लॉग अपडेट के

      हटाएं
  12. मयंक भाई नमस्कार!ईश्वर आपका हर सपना पूरा करे ।

    जवाब देंहटाएं
  13. mayank ji aapko ii sub se kuchh multa h ya phir aise hi......seva kr rahe ho???

    जवाब देंहटाएं
  14. ha mujhe bahut kuch milta h itna kuch milta h ki me bta nahi sakta .....

    जवाब देंहटाएं
  15. ब्‍लॉक को वेबसाइट में बदलने के लिए बधाई हो.

    जवाब देंहटाएं
  16. ब्‍लॉक को वेबसाइट में बदलने के लिए बधाई हो.

    जवाब देंहटाएं
  17. kaese ham apni badhi post ko chupa sakte hai (Continue Reading)ka tarika batayen ,

    ब्‍लॉक को वेबसाइट में बदलने के लिए बधाई हो

    जवाब देंहटाएं
  18. mayank bhai android galaxy note pe hinid microsoft word sheet hindi font nahi deekhta hai upay bataiye

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत अच्छी लगी ..क्या आप एम एस एक्सेल के बारे में कुछ बता सकते है...?

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!