अब वर्चुअल सिम की बारी

Hindi Tech Guru
6

एक फोन और दो सिमकार्ड तो आपने सुना होगा लेकिन अफ्रीकी देश कैमरून मे कुछ अजब ही हो रहा है एक फोन एक सिमकार्ड लेकिन कनेक्शन कई। जी हां एक ही सिमकार्ड पर कई नंबर। ये फंडा है गरीब लोगो मे मोबाइल फोन को पॉपुलर करने का। इस अनूठे सिस्टम की खासियत यह है कि कई लोग एक ही मोबाइल फोन को शेयर कर सकते है।
मोबाइल टेलीफोनी के इस नए सिस्टम को वर्चुअल सिम कहा जाता है। इसमे सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि लोगो को अलग अलग मोबाइल हैंडसेट नही खरीदना पडता।
अभी ऐसे बहुत गरीब इलाके है जहां मोबाइल पहुंचा ही नही है। वहां एक एक रूपए की अहमियत है। 5 लोगो का परीवार है तो सभी डेढ हजार का मोबाइल भी अलग अलग नही ले सके पर एक फोन व बेहद मामुली खर्च पर कई कनेक्शन का फंडा सभी को कनेक्ट रखेगा।
तो बस इंतजार किजिए वर्चुअल सिम आने का जिसके आने के बाद सबको फायदा होगा

Post a Comment

6Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत काम की जानकारी

    ReplyDelete
  2. kya humare desh mein bhi ye aane wala hai.

    ReplyDelete
  3. हां ये हमारे देश में भी आने वाला है :q

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन जानकारी|
    हिंदी शायरी

    ReplyDelete
  5. बेहतरीन जानकारी|धन्यवाद|

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छी जानकारी। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!