HTML कोड को बॉक्स में लगाये

Hindi Tech Guru
10

आपने मेरी पिछली पोस्ट में ब्लॉग के लोगो के बारे में देखा था बहुत से ब्लोगर साथियों ने अपने ब्लॉग का HTML कोड बना लिया होगा और अपने ब्लॉग पर लगा भी दिया होगा लेकिन कुछ ब्लोगर साथियों को इस बारे में नहीं पता होगा कि HTML कोड को फोटो के साथ केसे लगाये जेसे मेने साइड बार में लगाया हुआ है 
मैं आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए एक ऐसा बॉक्स दे रहा हु जिसमे आप कोई सा भी HTML कोड लिख सकते है बिना किसी परेशानी के मैं निचे HTML कोड दे रहा हु उसे आप कॉपी कर ले और जो बिच में अपना HTML कोड यहाँ लिखे लिखा हुआ है वहा अपना कोई सा भी HTML कोड लिख दे कोड लिखने के बाद आपका HTML कोड बॉक्स में दिखेगा जेसे निचे दिख रहा है आपने जो अपने ब्लॉग के लोगो का HTML कोड बनाया है उसे इस बॉक्स में लिख कर अपने ब्लॉग के साइड बार में लगा दे जेसे मेने लगाया है

आप इस कोड को यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है 






Post a Comment

10Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. अच्छी जानकारी
    एक जिज्ञासा है
    किसी jpeg फोटो को html कोडिंग मे कैसे बदलेंगे। कोडिंग करते समय फोटो का लिंक जैसे examle.jpg कहाँ का लिंक होता है, कंप्यूटर हार्ड डिस्क का अथवा किसी वेबसाइट पर अपलोडेड फोटो का। थोड़ा सरल शब्दों मे इसका खुलासा करें। जैसे मै किसी स्कैन की हुई फोटो को अपने ब्लॉग पर html कोडिंग के द्वारा साइड बार मे लगा सकूँ। धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. बहुत ही बढ़िया जानकारी|
    www.hindishayri.tk

    ReplyDelete
  3. अच्छी जानकारी। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  4. आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (26.02.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.uchcharan.com/
    चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)

    ReplyDelete
  5. धन्यवाद मयंक जी काफ़ी समय से इस जानकारी को
    खोज रहा था । मुझे आपके ब्लाग के बारे में पता
    नहीं था । आपका ब्लाग भी मैंने ब्लाग वर्ल्ड काम
    में जोङ लिया है ।

    ReplyDelete
  6. मयंक जी आपके कुछ लेख मैं आपके चित्र और लिंक के साथ
    ब्लागर्स प्राब्लम में प्रकशित करना चाहता हूँ । यदि आपकी
    अनुमति हो । तो कृपया इसी टिप्पणी के प्रोफ़ायल से
    वहाँ जाकर अनुमति रूपी टिप्पणी दें । धन्यवाद ।
    आपके द्वारा बताये कोड से मैंने सफ़लता पूर्वक
    ब्लाग वर्ल्ड काम में कोड वाक्स लगा लिया ।

    ReplyDelete
  7. नमस्कार राजीव जी आप मेरे ब्लॉग से कोई भी लेख ले सकते है और ब्लागर्स प्राब्लम में प्रकशित कर सकते है

    ReplyDelete
  8. उपयोगा ब्लॉग

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!