google-goggles information in hindi
अगर आप से सुडोकू की पहेली नहीं हल हो रही तो सर्च इंजन गूगल का नया वर्जन चुटकियों में इसे आपके लिए हल कर देगा। इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कितना कठिन है। यही नहीं अब गूगल की बदौलत आप अपने मोबाइल फोन से भी सुडोकू सॉल्व कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको नए अपडेटेड मोबाइल फोन एप्लिकेशन गूगल गॉगल्स की जरूरत होगी। इसके लिए आपको सुडोकू की फोटो फोन कैमरे से फोटो खींचकर गूगल के पास भेजनी होगी। इसके बाद गूगल का सर्वर इस पहेली का हल फोटो सहित आपके फोन पर भेज देगा। अगर आप किसी जगह पर गए है और आपको उस जगह के बारे में जानकारी नहीं है तो बस आपको उस जगह की फोटो खींचकर गूगल के पास भेजनी होगी। इसके बाद गूगल का सर्वर आपके फोन उस जगह की पूरी जानकारी फोटो के साथ भेज देगा। और इससे आप और भी बहुत काम कर सकते निचे विडियो में आप इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है आप यहाँ क्लिक करके वीडियो को देखे
गूगल बाबा तो महान है मेरे पास उनके लिए कोई शब्द ही नहीं है |
ReplyDeleteबहुत ही बेहतर, इमेज प्रोसेसिंग का बेहतरीन नमूना है यह, अभी कुछ दिनों पहले गूगल मैप के संस्थापक से मिलने का मौका मिला था, तब मेरे समझ में आ गया था कि गूगल मैप से क्या क्या किया जा सकता है|
ReplyDeleteजय गूगल बाबा की।
ReplyDeleteवाह !
ReplyDeleteपरीक्षाओं के प्रश्नपत्रों की फ़ोटो भेजें तो ?
चलो भाई ..अब हम भी सुडोकू हल कर सकते है |
ReplyDeleteGoogal me photo kese bhejte hai
ReplyDeleteplz give me full infometion
my id-manojsharma2009s@gmail.Com