वर्चुवल किबोर्ड

Hindi Tech Guru
2
आपकी विंडो मैं बहुत से ऐसे टूल होते है जिनकी जानकारी हर किसी को नहीं होती ये ऐसे टूल होते है जो आपकी मुसीबत के टाइम हेल्प करते है आज मैं एक ऐसे ही टूल के बारे में बता रहा हु जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे 
कभी आप बहुत जरुरी काम कर रहे हो और अचानक से ही आपके किबोर्ड से कुछ बटन काम करना बंद कर दे तो आप क्या करोगे एकदम से नया किबोर्ड तो आ नहीं सकता नया किबोर्ड लाने के लिए भी आपको मार्केट तो जाना ही होगा लेकिन आज मैं आपको आज ऐसा तरीका बता रहा हु जिसे करने के बाद आप बिना किबोर्ड लाये अपना काम निपटा सकते है आपकी स्क्रीन पर एक वर्जुवल किबोर्ड आ जायेगा जिससे आप आसानी से अपना काम निपटा सकते है 
वर्जुवल किबोर्ड लाने के लिए आपको srart बटन पर क्लीक करना है फिर Run पर क्लीक करना है और इसमें आपको OSK लिखना है जैसा आप निचे चित्र में देख रहे है 
OSK लिखने के बाद ओके बटन पर क्लीक कर दे अब आपके सामने एक वर्चुवल किबोर्ड खुल जायेगा जिस पर आप माउस से क्लीक करके अपने रुके हुवे काम को निपटा सकते है 
ये कुछ विंडो के सेसे टूल है जिनका इस्तेमाल बस मुसीबत के टाइम ही होता है और ऐसी मुसीबते बहुत कम आती है लेकिन जब आती है तो पुरे दिमाग को अशांत कर देती है 
आप भी इन छोटी छोटी ट्रिक को अपने दिमाग में सम्भाल कर रखे क्या पता कब आपको भी ऐसे ट्रिक की जरूरत पढ़ जाये 

Post a Comment

2Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत ही अच्छी जानकारी दी मयंक भाई आपने, इसके लिए आपका धन्यवाद.

    ReplyDelete
  2. Window8 consumer preview Me Start ka button nahi aa raha ...kewal desktop dikhata hai…Start button kaise aayega..

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!