आज काफी टाइम के बाद आप लोगो के सामने हॉलीवुड की कुछ बेतरीन मूवी ला रहा हु. मैं निचे आपको जितनी भी मूवी दे रहा हु. ये सभी डुवल ऑडियो की मूवी है. आप अपनी पसंद की भाषा में इन मूवी को देख सकते हो. और इन मूवी का साइज़ भी लगभग 300 MB के करीब है. आपको डाउनलोड करने में ज्यादा देर इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। इस बार मैं आप सभी को 2 डाउनलोड लिंक दे रहा हु. क्योंकि अक्सर मेरे द्वारा दिए गए लिंक जल्दी की एक्सपायर हो जाते है. इसका मेन कारण क्लिक का ज्यादा होना है. आपको डाउनलोड करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आये इसलिए इस बार मैं आप सभी को 2 डाउनलोड लिंक दे रहा हु. आप किसी पर भी क्लीक करके अपनी पसंद की मूवी डाउनलोड कर सकते हो.
Sri Rama Rajyam 2011 UNCUT Dual Audio Bluray Movie Download
अगर आपको इनमे से कोई मूवी पसंद ना हो. और आप अपनी पसंद की मूवी डाउनलोड करना चाहते है तो उसका भी मैंने आप लोगो के लिए इंतजाम किया हुवा है. आप यहाँ क्लीक करके अपनी पसंद की कोई भी मूवी डाउनलोड कर सकते हो। दिए गए लिंक में आपको बताया गया है कि किस तरह आप अपनी पसंद की मूवी को चुटकियो में डाउनलोड कर सकते हो. तो एन्जॉय करे इन मूवी की अनोखी दुनिया में.
------------चेतावनी-----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ.
facebooktwitteryoutubeinstagramwhatsapp
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ