Add SEO Meta Tags in Blogger

Hindi Tech Guru
0
जैसा कि मैंने आपको पहले बताया था कि आगे मै आपके लिए seo से जुडी पोस्ट लाऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को गूगल के टॉप पेज में ला सकते हो तो शुरुवात करते है seo की पोस्ट की 
Add SEO Meta Tags in Blogger
Add SEO Meta Tags in Blogger
आप में से बहुत से ब्लॉगर ऐसे होंगे जिन्होंने अपने ब्लॉग में seo एक्टिव ही नहीं करा होगा तो आइये सबसे पहले हम ब्लॉगर के अंदर ब्लॉग पोस्ट वाली कैटगरी में seo की सेटिंग एक्टिव करते है SEO की सेटिंग मैं सबसे पहले हम ब्लॉगर पोस्ट वाले ऑप्सन्स में Search Description ऑन करते है जो की seo के लिए बहुत जरुरी है 
Search Description
आप में से बहुत से ब्लॉगर ऐसे होंगे जिनके ब्लॉगर पोस्ट वाले ऑप्सन्स में इतने ही फीचर्स आ रहे होंगे जैसे आपको ऊपर चित्र में दिख रहे है जो में आपको सेटिंग करवाने वाला हु उस सेटिंग को करने के बाद आपको इसी जगह Search Description का ऑप्सन्स दिखाई देगा 
Search preferences
Search preferences
Search Description को एक्टिव करने के लिए आपको ब्लॉगर की सेटिंग पर क्लिक करना है उसके बाद Search preferences पर क्लिक करके Description वाले ऑप्सन्स पर edit पर क्लिक करना है जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है 
Edit पर क्लिक करके चित्र के अनुसार yes पर क्लिक करे 
अब आपको ब्लॉग से जुड़ा कुछ भी Description लिखना है जैसे की मैंने ऊपर दिए गए चित्र में लिखा हुवा है Description लिखने के बाद चित्र के अनुसार Save changes पर क्लिक कर दे 
Search Description
Search Description
अब आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को खोल कर चेक करे आपकी ब्लॉग पोस्ट के राइट साइड Search Description का ऑप्सन्स आ गया होगा 
Search Description आपकी पोस्ट के लिए बहुत जरुरी है आप जो भी पोस्ट लिखे पोस्ट लिखने के बाद Search Description में उस पोस्ट से जुड़ा Description जरूर लिखे ताकि अगर कोई गूगल पर उस टॉपिंग को सर्च करता है तो आपके द्वारा तैयार पोस्ट भी उसको गूगल के टॉप पेज पर दिखे 

ये ब्लॉगर की पहली seo की सेटिंग थी आगे भी और भी सेटिंग में आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा ब्लोगर की इसी सेटिंग का एक वीडियो भी तैयार किया गया है जिसे आप यहाँ क्लिक करके मेरे न्यू youtube चैनल पर देख सकते है इस वीडियो को देखकर भी आप बहुत ही आराम से Search preferences की सेटिंग कर सकते हो 

Post a Comment

0Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!