PowerISO से बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के बेहतरीन तरीका

Hindi Tech Guru
14
आजकल हर किसी को कंप्यूटर मे विंडो डालना आता है बस बूटेबल सीडी लगाओ ओर विंडो डाल लो. लेकिन जब बात किसी ऐसे सिस्टम मे विंडो डालने की आती है. जिसमे डीवीडी रोम खराब होता है या उनमे डीवीडी ड्राइव होती ही नही तो ऐसी हालत मे हर कोई विंडो नही डाल पाएगा. क्योकि ऐसे सिस्टम मे विंडो पैन ड्राइव से डाली जाती है .ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को पैन ड्राइव से विंडो डालने की जानकारी नही होगी.

PowerISO से बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के बेहतरीन तरीका

आज मै आपके सामने पेन ड्राइव से विंडो डालने की ही जानकारी लेकर आया हु. क्योकि आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे नेटटॉप आ रहे है जिसमे डीवीडी ड्राइव नही होती उसमे बस आप पैन ड्राइव की साहयता से ही उसमे विंडो डाल सकते है।
इसी से जुडी एक पोस्टमैन पहले भी लिख चूका हु. लेकिन बहुत से लोगो को उस टूल को इस्तेमाल करने में परेशानी आयी है. आज की पोस्ट के जरिये आप बहुत ही आराम से किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बना सकते हो और उसके द्वारा पीसी में विंडो डाल सकते हो.

अब मै आपको बताता हु कि कैसे आप पैन ड्राइव की साहयता से विंडो डाल सकते है। पैन ड्राइव से विंडो डालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पैन डाइव को बूटेबल बनना होगा। पैन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को सीपीयू में लगा दे. और उसके बाद विंडो XP की या किसी भी विंडो कि बूटेबल सीडी डीवीडी ड्राइव में डाल दे. अब आपको इस बूटेबल विंडो की इमेज फ़ाइल बना कर अपने सिस्टम में सेव करनी है.
विंडो की इमेज फ़ाइल कैसे बनाई जाती है इसके लिए आपको मेरी ये पोस्ट पढ़नी होगी 

 विंडो कि इमेज फ़ाइल बनाने के बाद आपको यहां क्लिक करके एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होंगा ये सॉफ्टवेयर आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डाउनलोड कर सकते हो. अगर आपने Linux डाला हुवा है या आप Apple Mac Pro पर काम करते हो. उसके लिए भी ये सॉफ्टवेयर आपको इसी साइट पर मिल जाएगा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में इंस्टाल करे.
इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे इसके बाद चित्र के अनुसार Tools पर क्लीक करने के बाद Create Bootable USB Drive पर क्लीक करे
Create Bootable USB Drive पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जैसे आप ऊपर चित्र में देख रहे है. ये विंडो खुलने के बाद आपको Source image file वाले बॉक्स में विंडो कि इमेज फ़ाइल सलेक्ट करनी है. और Destination Usb Drive पर आपको अपनी वो पेन ड्राइव सलेक्ट करनी है. जो आपने अपने पीसी के USB सॉकेट में लगा रखी है. सलेक्ट करने के बाद चित्र के अनुसार स्टार्ट बटन पर क्लीक कर दे.
क्लीक करने के बाद आपकी पेन ड्राइव में विंडो कि फ़ाइल कॉपी होना सुरु हो जायेगी.

सारा काम फिनिस होने के बाद आपकी पेन ड्राइव विंडो डालने के लिए बिलकुल तेयार है. आप पेन ड्राइव से किसी भी सिस्टम में विंडो डाल सकते है. लेकिन ध्यान रहे जिस सिस्टम में आप पेन ड्राइव से विंडो डालने जा रहे है. उसमे बूटेबल वाले ओपशंस में पेन ड्राइव का ओपशंस होना. चाहिए वेसे आजकल हर सिस्टम में ऐसा ओपशंस होता है. जो मैंने आपको ऊपर सॉफ्टवेयर दिया है. उसकी सहयता से आप किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव आराम से बना सकते हो.

एक टिप्पणी भेजें

14टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. very nice post.....aur me abhi isi ke bare me apne hardware person se bat kar raha tha aur usne iske liye accha khasa amount bhi bataya..

    जवाब देंहटाएं
  2. BHIYA AAP KI JANKARI TO ACHI HAI LEKIN JAB HAM WINDOW KI IMAGE FILE OPTION PAR JATE HAI TO NERO KA PAGE OPEN HO JATA HAI PLEASE HELP ME

    जवाब देंहटाएं
  3. i ve one ubisurfer 7 " dispaly with keyboard, it has windows6ce installed, i want android os in this tab, how os can be changed? tell me,

    जवाब देंहटाएं
  4. Thank you.Sir windows 8 ki jaankari dene ke liye.

    जवाब देंहटाएं
  5. धन्यवाद सर
    मैं पिछले एक वर्ष से कंप्यूटर के लिए " गुरु " खोज रहा था , आज मेरी खोज पूरी हुई

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!