किसी भी सीडी या डीवीडी से डाटा रिकवर करे आसानी से (cd dvd recovery)

Hindi Tech Guru
3

ऐसे बहुत से टूल होते है जो आपके मेमोरी कार्ड से डिलीट हो गए फोटो को वापिस ले आते है ये सोफ्टवेयर आपको गूगल पर सर्च करने पर मिल ही जायेंगे लेकिन अगर आपका जरुरी डाटा आपकी सीडी या डीवीडी में है और बहुत कोशिश करने के बाद भी आप अपनी सीडी को अपने कम्प्यूटर में कॉपी नहीं कर पा रहे है मेरे पास ऐसी बहुत सीडी और डीवीडी आती है जिनमे से डाटा निकलना होता है तो आज मैं आपके लिए एक ऐसा ही सोफ्टवेयर लेकर आया हु जिससे आप अपनी खराब हो चुकी सीडी या डीवीडी में से कुछ हद तक अपने डाटा को अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हो ये सोफ्टवेयर आपके खराब डाटा को छोड़कर आपके बचे हुवे डाटा को कंप्यूटर में सेव कर देता है.
अक्सर नेट से गेम डाउनलोड करते टाइम उसकी ISO image फाइल डाउनलोड होती है इस सोफ्टवेयर से आप ISO image फाइल भी बहुत ही आराम से खोल सकते हो जो की नेरो या किसी सीडी बर्निग सोफ्टवेयर से बर्न होती है सीडी बर्न करने के बाद ही आप उसके अंदर की फाइल देख पाएंगे लेकिन आज मैं आपको ऐसा ही सोफ्टवेयर दे रहा हु जो इस ISO image फाइल को बिना बर्न करे ही खोल दे मैं फाइल खोलने के लिए अक्सर इसी सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करता हु क्युकी कभी कभी सीडी बर्न करने के लिए हमारे पास नई सीडी नहीं होती ऐसे में ये सोफ्टवेयर बहुत काम आता है आप यहाँ क्लीक करके ये सोफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है और अपनी किसी भी फाइल को बिना सीडी बर्न करे खोल सकते है
इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद इसे खोले और फाइल पर क्लीक करके ओपन इमेज फाइल पर क्लीक करके अपनी किसी भी ISO image फाइल को खोले जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है इसके बाद खुले हुवे किसी भी फोल्डर या सारे फोल्डर को सलेक्ट करके राईट क्लीक करे और Extract Objects पर क्लीक करके वो फोल्डर सलेक्ट करे जहा आपको अपनी फाइल सेव करनी है सलेक्ट होते ही आपकी फाइल कंप्यूटर में बहुत तेजी से कॉपी होना शुरू हो जायेगी ऐसे ही आप किसी खराब सीडी या डीवीडी से डाटा भी कॉपी कर सकते है


Post a Comment

3Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. Sir memory card k data ko kaisai recover kiya jata hai
    &software kon saa use kiya jata hai
    faheem786abdul@gmail.com

    ReplyDelete
  2. how to break folder lock password sir pls tell me .....

    ReplyDelete
  3. To break a folder lock password just use the serial or registration key of the folder lock as password. I used it and it works efficiently

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!