Google Chrome की समस्या का समाधान

Hindi Tech Guru
3
कंप्यूटर पर कोई सोफ्टवेयर इंस्टाल करते टाइम बहुत से टूलबार हमारे वेब ब्राउजर में जुड़ जाते है जिसकी वजह से वेब ब्राउजर स्लो चलने लगते है आजकल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और आधे से ज्यादा लोग वेब ब्राउजर के रूप में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते है लेकिन अनचाहे टूलबार और डिफाल्ट सर्च इंजन बदलने के कारण बहुत सी समस्या गूगल क्रोम में आने लगती है जिसकी वजह से कोई साईट खोलने में टाइम लगने लगता है अगर आप अनचाहे टूलबार और सर्च इंजन बदल जाने के कारण परेशान हो तो आज की पोस्ट आप लोगो के लिए ही है आप बहुत ही आराम से गूगल क्रोम की सेटिंग को पहले जेसा कर सकते हो.
अगर आप गूगल क्रोम की सेटिंग को पहले जेसा करना चाहते हो तो आपको गूगल क्रोम में ऊपर राईट साईट दिए गये बटन पर क्लीक करके सेटिंग पर क्लीक करना है क्लीक करने के बाद Show advanced settings...पर क्लीक करे इसके बाद ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार सबसे निचे Reset browser settings पर क्लीक करे क्लीक करते ही आपके गूगल क्रोम की सेटिंग पहले जेसी हो जायेगी अब आप बिना किसी रुकावट के किसी भी साईट को आराम से खोल सकते है 

एक टिप्पणी भेजें

3टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. मेरा नया लैपटाप विंडोज 7 अल्टीमेट कल चलाते समय जब मैं ब्राउजिंग कर रहा था, मोजिला फॉयरफाक्स पर, तो उस समय जाम हो गया, मैंने कोई 10 मिनट से भी ज्यादा इंतजार किया चलने का लेकिन चला नहीं तो मुझे पॉवर बटन को 5 सेकेन्ड तक लगातार दबाकर बंद करना पड़ा। मैं जानना चाहता हूं कि इससे क्या असर पड़ेगा? लैपटाप और विंडोज पर?

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!