एक ऐसा सोफ्टवेयर जो आपकी यादगार फोटो को विडियो डीवीडी में कनवर्ट करेगा

Hindi Tech Guru
10
>
कुछ काम की वजह से और कुछ ज्यादा सर्दी की वजह से ब्लॉग पर आने का टाइम ही नहीं मिल पाता इसलिए आजकल अपने ब्लॉग पर कम ही पोस्ट कर पा रहा हु लेकिन बहुत ही जल्द अपने सारे काम पुरे करके आपके लिए एक से बढकर एक जानकारी लाऊंगा

आज तो बस आप लोगो के लिए एक ऐसा सोफ्टवेयर लाया हु जो आपकी फोटो को अलग अलग इफेक्ट देकर सीडी या डीवीडी में बर्न कर देगा जिसे आप आसानी से अपने टीवी में देख सकते हो आजकल वेसे भी शादियों का सीजन चल रहा है तो ये सोफ्टवेयर आप लोगो के बहुत काम आ सकता है इस सोफ्टवेयर से आप अपने कंप्यूटर में सेव करी हुई बहुत सी फोटो की एक वीडियो डीवीडी बना सकते हो और उस वीडियो डीवीडी में एक से बड़कर एक इफेक्ट देकर अपनी पसंद के सोंग डाल कर अपने डीवीडी प्लयेर में प्ले कर सकते हो इस बेहतरीन सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे ये आपके किसी न किसी रूप में काम आ ही जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

10टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. Dear Sir,

    I am unable to get this software. So please issue some guidelines, so i may benefited.

    Regards

    Rajendra

    जवाब देंहटाएं
  2. मेने डाउनलोड लिंक ठीक कर दिया है आप डाउनलोड कर सकते है

    जवाब देंहटाएं
  3. Mayank ji aap nokia phone ke liye bi information de please

    जवाब देंहटाएं
  4. मयँक भाई काम का साफ़्टवेयर दिया है ! इसके लिये आपको बारम्बार धन्यवाद.........

    भारत मे लिबर्टी रिजर्व / liberty reserve in india

    जवाब देंहटाएं
  5. मय़ंक जी बहुत ही उपय़ोगी साफ्टवेय़र है धन्य़वाद । परन्तु य़ह trial version में है कृप्य़ा full version के लिए Ragistration code भी दे दिजिए ।

    जवाब देंहटाएं
  6. इस जानकारी को शेयर करने के लिए शुक्रिया। अब कोई फ्री एंटीवायरस भी पोस्ट कर दो यार।

    जवाब देंहटाएं
  7. ये तो बहुत अच्छा हैँ एक साँफ्टवेयर और चाहिए जो कि किसी विडीयो के ओडियो हटाकर मनपसंद ओडियो लगा सके NACHA VIDEO EDITOR मेँ ये काम हो जाता हैँ लेकिन ये फ्री नही हैँ इसलिए बनी फाईल को सेव नहीँ कर सकते कोई फ्रि साँफ्टवेयर दो या इसे प्रयोग करने का कोई उपाय बताएँ ।

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!