 |
winrara |
मेरी साईट पर जो सोफ्टवेयर आप डाउनलोड करते हो वो एक जिप फाइल में होते है, बहुत से लोग तो उस फाइल को खोल लेते है लेकिन जिन्हें कंप्यूटर के बारे में ज्यादा जानकारी नही है वो इस फाइल को नही खोल पाते क्युकि ये जिप फाइल होते हुवे भी इसे हम नोर्मल अनजिप नही कर सकते इन जिप फाइल को अनजिप करने के लिए एक सोफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है आज मैं उन्ही लोगो के लिए वो सोफ्टवेयर लेकर आया हू जिन्हें मेरी साईट से सोफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इस जिप फाइल को अनजिप करने में परेशानी होती थी ये बहुत ही छोटा सा सोफ्टवेयर है इसे डालने के बाद किसी भी जिप फाइल पर राईट क्लीक करके
Extract files वाले ओपशंस पर क्लीक कर दे ऐसा करते है आपकी जिप फाइल एक फोल्डर के रूप में आपके सामने आ जाएगी
इस सोफ्टवेयर की एक खाशियत और है वो यह की अगर आपके किसी फोल्डर का साइज़ बहुत बड़ा है किसी को पेन ड्राइव या नेट पर अपलोड करते हुवे परेशानी आ रही है तो इस सोफ्टवेयर से आप उस फोल्डर की जिप फाइल बना कर उसका साइज़ कम कर के उस फोल्डर को किसी के साथ भी शेयर कर सकते है
जिप फाइल को अनजिप करने वाले सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
Unzip software download nahi ho raha hai
ReplyDeleteAachchha hai main use kar raha hun. aap bhi jarur use karke dekhiye.
ReplyDelete