winrar - किसी भी जिप फाइल को अनजिप करे चुटकियो में
Hindi Tech Guru
August 18, 2012
2
winrara
मेरी साईट पर जो सोफ्टवेयर आप डाउनलोड करते हो वो एक जिप फाइल में होते है, बहुत से लोग तो उस फाइल को खोल लेते है लेकिन जिन्हें कंप्यूटर के बारे में ज्यादा जानकारी नही है वो इस फाइल को नही खोल पाते क्युकि ये जिप फाइल होते हुवे भी इसे हम नोर्मल अनजिप नही कर सकते इन जिप फाइल को अनजिप करने के लिए एक सोफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है आज मैं उन्ही लोगो के लिए वो सोफ्टवेयर लेकर आया हू जिन्हें मेरी साईट से सोफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इस जिप फाइल को अनजिप करने में परेशानी होती थी ये बहुत ही छोटा सा सोफ्टवेयर है इसे डालने के बाद किसी भी जिप फाइल पर राईट क्लीक करके Extract files वाले ओपशंस पर क्लीक कर दे ऐसा करते है आपकी जिप फाइल एक फोल्डर के रूप में आपके सामने आ जाएगी
इस सोफ्टवेयर की एक खाशियत और है वो यह की अगर आपके किसी फोल्डर का साइज़ बहुत बड़ा है किसी को पेन ड्राइव या नेट पर अपलोड करते हुवे परेशानी आ रही है तो इस सोफ्टवेयर से आप उस फोल्डर की जिप फाइल बना कर उसका साइज़ कम कर के उस फोल्डर को किसी के साथ भी शेयर कर सकते है जिप फाइल को अनजिप करने वाले सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
------------चेतावनी-----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ.
facebooktwitteryoutubeinstagramwhatsapp
Unzip software download nahi ho raha hai
ReplyDeleteAachchha hai main use kar raha hun. aap bhi jarur use karke dekhiye.
ReplyDeleteक्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ