अक्सर आपने बहुत सी ऐसी फोटो को देखा होगा जिनके एक एक करके रूप बदलते रहते है जेसा आप मेरी वेबसाईट में भी देख रहे होंगे ऊपर 3 अलग अलग बच्चो के फोटो बदल रहे है अपने आप ही ये फाइल एक GIF फाइल होती है आज मैं आपके लिए एक ऐसा ही सोफ्टवेयर लेकर आया हु जिससे आप किसी भी फोटो को एक नए रूप में बना सकते हो ये एक प्रोटेबल सोफ्टवेयर है इसे इंस्टोल करने की भी जरूरत नहीं है इसे खोलकर आपको जितनी भी फोटो सलेक्ट करनी है उन्हें सलेक्ट करे और अपनी मर्जी के हिसाब से उसे सेट कर के उसे सेव कर दे और उसे खोल कर देखे एक ही फोटो के अन्दर तीन चार फोटो आती हुई दिखाई देगी जैसी मेरी वेबसाईट में आप देख रहे हो अगर आप भी ऐसी ही फोटो बनाना कहते है तो यहाँ क्लीक कर के उस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करे जो आपकी फोटो को बिलकुल वेसे ही बना देगा जैसे आप ऊपर मेरी वेबसाईट के लोगो में देख रहे हो
यह सॉफ्टवेयर मेरे पास भी है, परन्तु इसकी क्वालिटी साफ नहीँ है। आप चाहे तो मेरे ब्लॉग पर जा कर देख सकते हैं। वहाँ पर आगे पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें वाला बटन इसी सॉफ्टवेयर से बनाया है।
ReplyDeleteमयंक जी अच्छी जानकारी है.
ReplyDeleteमेरे नए ब्लॉग रचनाएँ में आप सभी सादर आमन्त्रित है.
वाह क्या बात है ,अति उत्तम जानकारी.
ReplyDeleteबहुत खूब .........रोचक जानकारी के लिए धन्यवाद
ReplyDeleteThank you Mayak ji
ReplyDeleteक्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ