mobile charging trick in hindi मोबाइल चार्जर के बिना अपने मोबाइल को चार्ज करे

Hindi Tech Guru
11
मोबाइल आज मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इसके बिना सूनापन महसूस होता है घर से दूर जाने पर बस एक मोबाइल ही ऐसा साहरा होता है जो हमे अपनों से जोड़े रखता है लेकिन अगर आप अपने घर से कही दूर चले गये हो और अपना मोबाइल भी चार्ज करना भूल गये हो और घर से दूर जाने पर आपका मोबाइल बंद हो जाये और आस पास कही बिजली की सुविधा भी ना हो तो आप क्या करोगे 
आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताता हु जिसे करने के बाद आप कुछ हद तक अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हो और जरूरत के टाइम कही भी फोन कर सकते हो


अब, आपको अपने मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए किसी भी मोबाइल चार्जर की आवश्यकता नहीं है. केवल पीपल वृक्ष के हरे पत्ते का उपयोग करने की आवश्यकता है और कुछ समय के बाद अपना मोबाइल चार्ज मिल जाएगा
इसके लिए आप अपने मोबाइल कवर खोल कर अपनी बैटरी बाहर निकल लो
पीपल के पेड़ के  दो से तीन ताजा पत्ते ले लो.
एक मिनट के लिए अपने मोबाइल की बैटरी टर्मिनल पर इन पत्तियों के ठूंठ को टच करें. जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है
मोबाइल बैटरी टर्मिनल मुलायम कपड़े से साफ करें.
अपनी बैटरी फिर अपने मोबाइल में लगाओ और मोबाइल को स्विच.ओं कर दे
अब आप परिणाम देख सकते हैं.
यदि आवश्यक हो ताजा पत्तियों के साथ इस प्रक्रिया को दोहराए 

एक टिप्पणी भेजें

11टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत ही बढ़िया ।

    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।


    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. मयंक भाई क्या आपने ऐसा करके देखा है ?

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छी जानकारी दी आपने , आवश्यकता पड़ने पर जरूर कोशिश करेंगे .....धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. मयंक जी ये केवल अफवाह है की पत्तीओं और नोट से बेट्री चार्ज हो जाती है ऐसा कुछ नहीं होता है क्यूँ की बेट्री कभी भी फुल discharge नहीं होती है और जब भी हम बेट्री निकालकर लगाते हैं तो मोबाइल में कुछ बेट्री चार्ज देखाई देती है

    जवाब देंहटाएं
  5. ारे वाह बहुत बढिया। । देखते हैं। धन्यवाद शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  6. It really works ... although gives small increment in battery....

    जवाब देंहटाएं
  7. ME BICHAR SE YAHA EK FOURAM HARDWARE BALO KA BHE HONA CHAHIYE JO SAMAY SAMAY PER APANE SUGESSION DE SAKE............AJAY MANJARIYA

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!