आपने मेरी पिछली पोस्ट में भी नोटपेट की एक से एक ट्रिक देखी थी आज की पोस्ट में भी आपके लिए एक और मजेदार ट्रिक लेकर आया हु जिसे करने के बाद आपके कंप्यूटर का टाइम अपने आप ही पीछे हो जाएगा अगर यकीन न हो तो निचे दिए हुवे कोड को नोटपेट में कॉपी करे और कोई भी नाम लिख कर .bat लगा कर सेव कर दे
सबसे पहले नोटपेट खोले और इस कोड को @echo off पेस्ट करे अब इसके निचे ये लिखे time 00 :00 अब इस फाइल को किसी भी नाम से सेव कर दे लेकिन सेव करते टाइम .bat जरुर लगाये यानी अगर आप फाइल time नाम से सेव करते है तो time के आगे .bat लगा दे यानी time.bat अब सेव करने के बाद इस फाइल को डबल क्लीक करके चलाये जेसे ही आप डबल क्लीक करोगे आपके कंप्यूटर का टाइम अपने आप ही पीछे हो जाएगाएक मजेदार ट्रिक

Author -
personHindi Tech Guru
September 16, 2011
3
share

Hindi Tech Guru
------------चेतावनी-----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ.
facebook
twitter
youtube
instagram
whatsapp
koi fark nahi pada
ReplyDeleteबहुत नई जानकारी दी है आपने तो!
ReplyDeleteNayi Jaankari hai.
ReplyDeleteThanks.......................